ETV Bharat / state

जिस हाथ से पत्नी सेलफोन से करती थी बात, अशोकनगर के शक्की पति ने सोते समय वही हाथ कुल्हाड़ी से काटा - husband attack axe on wife - HUSBAND ATTACK AXE ON WIFE

अशोकनगर में एक व्यक्ति ने गहरी नींद में सो रही पत्नी पर जानलेवा हमला किया. ये दरिंदा कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी का हाथ काटकर साथ ले गया. उसे पत्नी के चरित्र पर शक था. शोर होने पर जागी बच्ची उसे अस्पताल लेकर जा रही थी कि रास्ते में पुलिस मिल गई. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

Ashoknagar husband fatal attack with axe on wife
पत्नी के चरित्र पर शक में जल्लाद बना पति कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 1:44 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 4:30 PM IST

अशोकनगर में पत्नी के चरित्र पर शक में जल्लाद बना पति

अशोकनगर। जिले के देहात थाना क्षेत्र के जगदंबा कॉलोनी में रहने वाली महिला मिथलेश का विवाह 16 साल पहले कमल सिंह अहिरवार के साथ हुआ था. दोनों यहां पर अपने चार बच्चों के साथ खुशी-खुशी जीवनयापन कर रहे थे. लेकिन कुछ दिनों से पति कमल को अपनी पत्नी पर शक होने लगा. दरअसल, पत्नी फोन पर किसी से बात करती थी. इसी को लेकर पति उसके चरित्र पर शक करने लगा. इसके बाद आए दिन दोनों के बीच कलह होने लगी.

कटा हाथ साथ लेकर फरार हो गया जल्लाद पति

परिवार सहित मोहल्ले वालों ने कई बार पति-पत्नी को समझाने का प्रयास किया. लेकिन मामला बिगड़ता ही गया. बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को पति कमल ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला किया. पहले उसने पत्नी के पैर पर कुल्हाड़ी से हमला किया. इसके बाद कंधे पर कुल्हाड़ी मारी. अंत में उसने हाथ पर कुल्हाड़ी से इतना तेज वार किया कि महिला का हाथ शरीर से अलग हो गया. इसके बाद पति कटा हाथ साथ लेकर फरार हो गया. इसी बीच वहीं सो रही उसकी बच्ची शोर होने पर जाग गई.

मोबाइल पर बात करने पर पति को होने लगा शक

रात को लगभग 2 बजे महिला को तड़पता देखकर बच्ची ने कपड़े से खून रोकने की कोशिश की और महिला को साथ लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुई. रास्ते में पुलिस का वाहन मिलने पर बच्ची ने उसे रोका. इसके बाद पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. जिला अस्पताल में भर्ती पीड़ित मिथिलेश ने बताया "पति कमल ने रात को लगभग 2 बजे सोने के दौरान मेरे हाथ पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. पति मुझ पर शक करता था. मोबाइल पर वह किसी से भी बात करती थी तो उसे शक होता था." वहीं, एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया "कुल्हाड़ी से हमला कर कमल ने अपनी ही पत्नी का हाथ काट दिया. काफी तलाशने पर रेलवे पटरी पर कटा हाथ बरामद किया गया है. आरोपी को गिरप्तार कर लिया गया है."

ये खबरें भी पढ़ें...

हरदा में चलती ट्रेन में पति बना हैवान, पत्नी पर चाकू से किए ताबड़तोड़ हमले

रतलाम में खूनी खेल, नमाज पढ़कर लौट रहे बाप-बेटे पर धारदार हथियार से हमला

जान से मारने की नियत से किया जानलेवा हमला

देहात थाना प्रभारी रवि प्रताप सिंह चौहान ने बताया "29 मार्च को महिला पति को बिना बताए कहीं चली गई थी. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी पति कमल द्वारा देहात थाने में की गई थी. जिसके बाद पत्नी को दस्तयाब कर पति को सौंप दिया गया था. तीन दिन बाद पत्नी बरामद हुई थी. महिला ने बताया था कि वह मजदूरी के लिए पूड़ी बेलने के लिए शादी समारोह में गई थी. पत्नी मिथिलेश एवं पति कमल अहिरवार दोनों ही दिव्यांग हैं. पति कमल सिंह के मुताबिक उसने पत्नी को जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से हमला किया था."

अशोकनगर में पत्नी के चरित्र पर शक में जल्लाद बना पति

अशोकनगर। जिले के देहात थाना क्षेत्र के जगदंबा कॉलोनी में रहने वाली महिला मिथलेश का विवाह 16 साल पहले कमल सिंह अहिरवार के साथ हुआ था. दोनों यहां पर अपने चार बच्चों के साथ खुशी-खुशी जीवनयापन कर रहे थे. लेकिन कुछ दिनों से पति कमल को अपनी पत्नी पर शक होने लगा. दरअसल, पत्नी फोन पर किसी से बात करती थी. इसी को लेकर पति उसके चरित्र पर शक करने लगा. इसके बाद आए दिन दोनों के बीच कलह होने लगी.

कटा हाथ साथ लेकर फरार हो गया जल्लाद पति

परिवार सहित मोहल्ले वालों ने कई बार पति-पत्नी को समझाने का प्रयास किया. लेकिन मामला बिगड़ता ही गया. बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को पति कमल ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला किया. पहले उसने पत्नी के पैर पर कुल्हाड़ी से हमला किया. इसके बाद कंधे पर कुल्हाड़ी मारी. अंत में उसने हाथ पर कुल्हाड़ी से इतना तेज वार किया कि महिला का हाथ शरीर से अलग हो गया. इसके बाद पति कटा हाथ साथ लेकर फरार हो गया. इसी बीच वहीं सो रही उसकी बच्ची शोर होने पर जाग गई.

मोबाइल पर बात करने पर पति को होने लगा शक

रात को लगभग 2 बजे महिला को तड़पता देखकर बच्ची ने कपड़े से खून रोकने की कोशिश की और महिला को साथ लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुई. रास्ते में पुलिस का वाहन मिलने पर बच्ची ने उसे रोका. इसके बाद पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. जिला अस्पताल में भर्ती पीड़ित मिथिलेश ने बताया "पति कमल ने रात को लगभग 2 बजे सोने के दौरान मेरे हाथ पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. पति मुझ पर शक करता था. मोबाइल पर वह किसी से भी बात करती थी तो उसे शक होता था." वहीं, एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया "कुल्हाड़ी से हमला कर कमल ने अपनी ही पत्नी का हाथ काट दिया. काफी तलाशने पर रेलवे पटरी पर कटा हाथ बरामद किया गया है. आरोपी को गिरप्तार कर लिया गया है."

ये खबरें भी पढ़ें...

हरदा में चलती ट्रेन में पति बना हैवान, पत्नी पर चाकू से किए ताबड़तोड़ हमले

रतलाम में खूनी खेल, नमाज पढ़कर लौट रहे बाप-बेटे पर धारदार हथियार से हमला

जान से मारने की नियत से किया जानलेवा हमला

देहात थाना प्रभारी रवि प्रताप सिंह चौहान ने बताया "29 मार्च को महिला पति को बिना बताए कहीं चली गई थी. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी पति कमल द्वारा देहात थाने में की गई थी. जिसके बाद पत्नी को दस्तयाब कर पति को सौंप दिया गया था. तीन दिन बाद पत्नी बरामद हुई थी. महिला ने बताया था कि वह मजदूरी के लिए पूड़ी बेलने के लिए शादी समारोह में गई थी. पत्नी मिथिलेश एवं पति कमल अहिरवार दोनों ही दिव्यांग हैं. पति कमल सिंह के मुताबिक उसने पत्नी को जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से हमला किया था."

Last Updated : Apr 12, 2024, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.