ETV Bharat / state

जीतू पटवारी पर एक और मामला दर्ज, महिलाओं ने चूड़ियां कूरियर कर जताया विरोध - ASHOKNAGAR FIR AGAINST JITU PATWARI - ASHOKNAGAR FIR AGAINST JITU PATWARI

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. जीतू पटवारी के खिलाफ कई थानों में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. अशोकनगर में भाजपा नेत्रियों ने जीतू पटवारी का पुतला जलाया और चूड़ियां भेजकर विरोध जताया.

BJP FILES FIR ON PCC CHIEF
महिलाओं ने जीतू पटवारी को भेजीं चूड़ियां (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 5:57 PM IST

भाजपा की महिला नेत्रियों ने दर्ज कराई FIR (ETV Bharat)

अशोकनगर। पूर्व मंत्री इमरती देवी पर अशोभनीय टिप्पणी मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पूरे प्रदेश में भाजपा नेताओं द्वारा जीतू पटवारे के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अशोकनगर में भाजपा नेत्रियों ने गांधी पार्क पर जीतू पटवारी का पुतला जलाया. इसके बाद कोतवाली पहुंचकर जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

भाजपा नेत्रियों ने फूंका पुतला

बता दें कि 3 दिन पहले जीतू पटवारी ने इमारती देवी को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद से सत्ताधारी दल बीजेपी की महिला नेता उन पर हमलावर हो गई. और पूरे प्रदेश में जीतू पटवारी के खिलाफ प्रदर्शन किए. इसी क्रम में अशोक नगर के गांधी पार्क में जीतू पटवारी का पुतला दहन किया. साथ ही चूड़ियां का पार्सल कूरियर किया. इसके बाद भाजपा नेता शीला जाटव ने कोतवाली पहुंचकर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज कराई.

जीतू पटवारी का घेराव करेंगी बीजेपी नेत्रियां

गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव का प्रचार करने रविवार को जीतू पटवारी अशोकनगर पहुंचेंगे. जहां वे यादवेंद्र के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे. इसी दौरान भाजपा ने जीतू पटवारी को घेरने की तैयारी कर ली है. जहां महिलाओं द्वारा उनके कार्यक्रम के दौरान विरोध प्रदर्शन करने की रणनीति की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है.

यहां पढ़ें...

पूर्व मंत्री पर 'रस वचन' PCC चीफ के लिए बने 'जहर', इमरती देवी ने जीतू पटवारी पर दर्ज कराई FIR

अलिराजपुर दुष्कर्म मामले में जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुई FIR, ये थी वजह

जीतू पटवारी पर मामला दर्ज

अनुसूचित वर्ग की भाजपा नेता शीला जाटव ने बताया कि जीतू पटवारी द्वारा इस तरह का बयान देकर समूचे महिलाओं का अपमान किया है. जिसको लेकर कोतवाली में जीतू पटवारी पर मामला दर्ज कराया है. कोतवाली टीआई मनीष शर्मा के अनुसार "फरियादी शीला जाटव की शिकायत पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर एट्रोसिटी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है."

भाजपा की महिला नेत्रियों ने दर्ज कराई FIR (ETV Bharat)

अशोकनगर। पूर्व मंत्री इमरती देवी पर अशोभनीय टिप्पणी मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पूरे प्रदेश में भाजपा नेताओं द्वारा जीतू पटवारे के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अशोकनगर में भाजपा नेत्रियों ने गांधी पार्क पर जीतू पटवारी का पुतला जलाया. इसके बाद कोतवाली पहुंचकर जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

भाजपा नेत्रियों ने फूंका पुतला

बता दें कि 3 दिन पहले जीतू पटवारी ने इमारती देवी को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद से सत्ताधारी दल बीजेपी की महिला नेता उन पर हमलावर हो गई. और पूरे प्रदेश में जीतू पटवारी के खिलाफ प्रदर्शन किए. इसी क्रम में अशोक नगर के गांधी पार्क में जीतू पटवारी का पुतला दहन किया. साथ ही चूड़ियां का पार्सल कूरियर किया. इसके बाद भाजपा नेता शीला जाटव ने कोतवाली पहुंचकर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज कराई.

जीतू पटवारी का घेराव करेंगी बीजेपी नेत्रियां

गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव का प्रचार करने रविवार को जीतू पटवारी अशोकनगर पहुंचेंगे. जहां वे यादवेंद्र के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे. इसी दौरान भाजपा ने जीतू पटवारी को घेरने की तैयारी कर ली है. जहां महिलाओं द्वारा उनके कार्यक्रम के दौरान विरोध प्रदर्शन करने की रणनीति की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है.

यहां पढ़ें...

पूर्व मंत्री पर 'रस वचन' PCC चीफ के लिए बने 'जहर', इमरती देवी ने जीतू पटवारी पर दर्ज कराई FIR

अलिराजपुर दुष्कर्म मामले में जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुई FIR, ये थी वजह

जीतू पटवारी पर मामला दर्ज

अनुसूचित वर्ग की भाजपा नेता शीला जाटव ने बताया कि जीतू पटवारी द्वारा इस तरह का बयान देकर समूचे महिलाओं का अपमान किया है. जिसको लेकर कोतवाली में जीतू पटवारी पर मामला दर्ज कराया है. कोतवाली टीआई मनीष शर्मा के अनुसार "फरियादी शीला जाटव की शिकायत पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर एट्रोसिटी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.