किशनगंज: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी 4 दिवसीय किशनंगज दौरे पर हैं. जहां वह अपने प्रत्याशी अख्तरुल ईमान के पक्ष में कैंपेन कर रहे हैं. मुस्लिम बहुल इलाके में जाकर वह वहां की स्थानीय समस्याओं को उठा रहे हैं. इसके लिए वह केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार के साथ-साथ लालू यादव के शासनकाल पर भी सवाल उठा रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बेहद ही तीखे लहजे में हमला बोला है.
सीमांचल दौरे पर असदुद्दीन ओवैसी: ओवैसी ने कहा कि इस इलाके के पिछड़ेपन के लिए एनडीए के साथ-साथ आरजेडी और कांग्रेस भी जिम्मेदार है क्योंकि जब बिहार में आरजेडी और कांग्रेस भी सरकार में थी, तब भी उन्होंने सीमांचल के डेवलपमेंट के लिए कोई काम नहीं किया. वहीं तेजस्वी की ओर से उनके बिहार में चुनाव लड़ने पर सवाल उठाने पर पलटवार किया और कहा कि तेजस्वी दूल्हे भाई के बगैर जिंदा नहीं रह सकते हैं.
तेजस्वी पर क्या बोले ओवैसी?: दरअसल, पत्रकारों ने जब ओवैसी से पूछा कि तेजस्वी यादव लगातार आप पर हमला करते हैं. हर सभा में आपका नाम लेते हैं तो एआईएमआईएम चीफ ने तंज सकते हुए कहा, 'हां-हां दूल्हे भाई के बगैर जिंदा नहीं रह सकते हैं वो.'
पीएम मोदी पर बरसे एआईएमआईएम चीफ: वहीं, इस दौरान ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी ने आज मुसलमानों को घुसपैठिए बुलाया और कहा कि उनके ज्यादा बच्चे होते हैं. 2002 से लेकर अब तक मोदी की बस एक ही गारंटी रही है. भारत के मुसलमानों को गालियां दो और वोट बटोरो. अगर बात मुल्क की संपत्ति की हो रही है तो मोदी सरकार में देश के धन पर पहला हक उनके अरबपति दोस्तों का रहा है. भारत के 1% लोग आज देश का 40% धन खा गए. ओवैसी ने कहा कि आम हिन्दुओं को मुसलमानों का डर दिखाया जा रहा है लेकिन सच तो यही है कि आपके पैसों से कोई और अमीर हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
'बिहार में 30 सीटों पर AIMIM लड़ेगी लोकसभा चुनाव', ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान