नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के सनलाइट कालोनी में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन कर संजीवनी कार्ड बनाया. संजीवनी कार्ड बनने के बाद बुजुर्गों में काफी उत्साह देखने को मिला. बुजुर्गों ने कहा कि योजना अच्छी है. सरकार बनी तो निजी अस्पतालों में भी दिल्ली के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना की घोषणा की थी. इसके तहत 60 साल से अधिक उम्र के उस हर बुजुर्ग को सरकारी निजी अस्पतालोे में मुफ्त इलाज मिलेगा जो दिल्ली के मतदाता हैं. इलाज में कोई लिमिट नहीं है जितना भी खर्च आएगा सारा खर्च दिल सरकार वहन करेगी.
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री आतिशी, मनीष सिसोदिया और अन्य नेता शाम 4:00 बजे सन लाइट कालोनी पहुंचे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले दिलीप कुमार खुराना का रजिस्ट्रेशन कर संजीवनी कार्ड बनाया. दिलीप कुमार खुराना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल लगातार दिल्ली की जनता के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. आज वह हमारे घर आए और उन्होंने संजीवनी कार्ड बनाकर दिया. इसलिए मैं बहुत खुश हूं और मैं अरविंद केजरीवाल के साथ हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार अरविंद केजरीवाल की सरकार बनेगी और दिल्ली बुजुर्गों को संजीवनी योजना का लाभ मिलेगा.
योजना बुजुर्गों के लिए काफी लाभदायक होगी साबित :अरविंद केजरीवाल से संजीवनी कार्ड प्राप्त करने वाली मधु खुराना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले हाल चाल पूछा इसके बाद उन्होंने उम्र पूछी और रजिस्ट्रेशन कर संजीवनी कार्ड बनाया. यह योजना बहुत अच्छी है मुझे पूरी उम्मीद है कि दिल्ली में यह योजना बुजुर्गों के लिए काफी लाभदायक होगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने जंगपुरा विधानसभा में कुछ बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन किया है. आज महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन चालू हुआ है.
बेटा हो तो ऐसा, केजरीवाल जैसा….♥️
— AAP (@AamAadmiParty) December 23, 2024
आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी ने मुख्यमंत्री @AtishiAAP जी और पूर्व उपमुख्यमंत्री @msisodia जी के साथ ‘संजीवनी योजना’ का Registration शुरू किया।
अब बुजुर्गों को अपने इलाज पर होने वाले लाखों रुपये के ख़र्च की चिंता… pic.twitter.com/aRwlMP2WXN
दिल्ली में करीब 25 लाख बुजुर्ग ले पाएंगे संजीवनी योजना का लाभ : अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में करीब 25 लाख बुजुर्ग है जो इस योजना का लाभ ले पाएंगे. पहले जो योजना थी उसमें सिर्फ सरकारी अस्पताल में इलाज कराने पर मुफ्त इलाज मिलता था, लेकिन इस योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज करने पर बुजुर्गों को कोई पैसा नहीं देना होगा. सोमवार को कुछ घंटे में ही ढाई लाख महिलाओं ने महिला सम्मान योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. बहुत अच्छा रिस्पांस आ रहा है. जब तक हम दिल्ली के सभी घर को नहीं खबर कर लेते तब तक इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन चलता रहेगा. यह दोनों योजनाएं लोगों की जिंदगी में गेम चेंजर साबित होंगी.
ये भी पढ़ें :