जमुईः जमुई लोकसभा क्षेत्र के लिए पहले चरण में मतदान होना है. गुरुवार 28 मार्च को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख थी. दोनों ही प्रमुख गठबंधन एनडीए और इंडिया के उम्मीदवारों ने समाहरणालय स्थित कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास अपने समर्थकों के साथ पहुंची थीं वहीं लोजपा आर के प्रत्याशी अरुण भारती अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष व साला चिराग पासवान के साथ पहुंचे थे.
तुम तो ठहरे परदेशी वादा क्या निभाओगेः राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने बाहरी और स्थानीय का मुद्दा उठाया. उन्होंने बताया कि चिराग पासवान भी आसानी से उपलब्ध नहीं थे. तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान प्रत्याशी तो विदेश से आए हैं फिर वो कैसे यहां के लोगों के लिए सुलभ होंगे. अर्चना रविदास ने कहा कि वो जमुई की बेटी है, यहीं रहेगी. हमेशा लोगों के साथ रहेगी. कभी भी लोग अपनी समस्या को लेकर आ सकते हैं.
"जमुई के जो वर्तमान सांसद हैं बाहर से आऐ हैं. अपने को यहां का बेटा कहते हुऐ आये थे. जनता उनसे आसानी से कॉन्टेक्ट ही नहीं कर पाती थी. अब मुझे पता चला है जो दूसरे प्रत्याशी हैं ( लोजपा उम्मीदवार अरुण भारती ) वो विदेश से आए हैं. तो क्या उनसे मिलने परेशानी बताने आम जनता विदेश जाएगी."- अर्चना रविदास, राजद प्रत्याशी
इसे भी पढ़ेंः 'कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरे खिलाफ कौन है, जनता मेरे साथ है'- आरजेडी उम्मीदवार अर्चना रविदास - Archana Ravidas Got RJD Ticket
इसे भी पढ़ेंः बहनोई के साथ जमुई पहुंचे चिराग, बोले- 'कल अपने लिए आता था, आज अपनों के लिए आया हूं' - Lok Sabha Election 2024