ETV Bharat / state

जमुई से अरुण भारती और अर्चना रविदास ने दाखिल किया नामांकन पर्चा, दोनों ने जीत का ऐसे किये दावे - lok sabha election 2024

लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है. सात चरणों में चुनाव होना है. जमुई लोकसभा सीट का चुनाव पहले चरण में होना है. 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था. नामांकन पत्र की जांच 30 मार्च 2024 को होगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 अप्रैल है. जमुई से एनडीए उम्मीदवार अरुण भारती और इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार अर्चना रविदास ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. दोनों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किये. पढ़ें, विस्तार से.

जमुई
जमुई
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 28, 2024, 10:06 PM IST

अरुण भारती और अर्चना रविदास ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.

जमुईः जमुई लोकसभा क्षेत्र के लिए पहले चरण में मतदान होना है. गुरुवार 28 मार्च को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख थी. दोनों ही प्रमुख गठबंधन एनडीए और इंडिया के उम्मीदवारों ने समाहरणालय स्थित कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास अपने समर्थकों के साथ पहुंची थीं वहीं लोजपा आर के प्रत्याशी अरुण भारती अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष व साला चिराग पासवान के साथ पहुंचे थे.

अरुण भारती
अरुण भारती.
जनसभा का किया आयोजनः NDA और I.N.D.I.A गठबंधन की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जमुई के श्री कृष्ण मेमोरियल स्टेडियम और जवाहर स्कूल के मैदान में दोनों पार्टियों की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया. दोनों प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किये. अरुण भारती ने कहा कि चिराग पासवान ने जमुई के लिए काफी सारे काम किऐ हैं. लेकिन अभी भी कुछ काम को किया जाना बाकी है. उन कामों को हम पूरा करेंगे. वहीं राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने कहा कि वो जमुई की बेटी है. सबकी बातों को आसानी से सुनेंगे. वहीं अरुण भारती के विदेश से आने पर तंज कसा.
अर्चना रविदास
अर्चना रविदास
"चिराग पासवान अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिऐ हाजीपुर जा रहे हैं. उन्होंने जमुई में अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिऐ मुझे कहा है. जिस तरह चिराग पासवान को बेटा बनाकर आशीर्वाद दिया, मुझे भी अपना बेटा बनाकर आशीर्वाद दें."- अरुण भारती, लोजपा आर के प्रत्याशी जनता से आशीर्वाद की उम्मीदः एनडीए ने महिला प्रत्याशी नहीं बनाया इस सवाल के जबाब में अरुण भारती ने कहा कि हर पार्टी का अपना पेरोगेटिव है. इस कमी को लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास जरूर कोई न कोई एक महिला प्रत्याशी चुनेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष में जो भी उम्मीदवार है मेरी उनको शुभकामनाएं. चुनाव लड़ें. जनता जिसको आशीर्वाद देगी वहीं जीतकर आगे जाएगा.


तुम तो ठहरे परदेशी वादा क्या निभाओगेः राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने बाहरी और स्थानीय का मुद्दा उठाया. उन्होंने बताया कि चिराग पासवान भी आसानी से उपलब्ध नहीं थे. तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान प्रत्याशी तो विदेश से आए हैं फिर वो कैसे यहां के लोगों के लिए सुलभ होंगे. अर्चना रविदास ने कहा कि वो जमुई की बेटी है, यहीं रहेगी. हमेशा लोगों के साथ रहेगी. कभी भी लोग अपनी समस्या को लेकर आ सकते हैं.

"जमुई के जो वर्तमान सांसद हैं बाहर से आऐ हैं. अपने को यहां का बेटा कहते हुऐ आये थे. जनता उनसे आसानी से कॉन्टेक्ट ही नहीं कर पाती थी. अब मुझे पता चला है जो दूसरे प्रत्याशी हैं ( लोजपा उम्मीदवार अरुण भारती ) वो विदेश से आए हैं. तो क्या उनसे मिलने परेशानी बताने आम जनता विदेश जाएगी."- अर्चना रविदास, राजद प्रत्याशी

इसे भी पढ़ेंः राजद उम्मीदवार 'अर्चना' ने मंदिर में की 'पूजा', बोलीं- 'जमुई में इस बार चिराग नहीं लालटेन जलेगा' - RJD Jamui Candidate Archana Ravidas

इसे भी पढ़ेंः 'कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरे खिलाफ कौन है, जनता मेरे साथ है'- आरजेडी उम्मीदवार अर्चना रविदास - Archana Ravidas Got RJD Ticket

इसे भी पढ़ेंः बहनोई के साथ जमुई पहुंचे चिराग, बोले- 'कल अपने लिए आता था, आज अपनों के लिए आया हूं' - Lok Sabha Election 2024

अरुण भारती और अर्चना रविदास ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.

जमुईः जमुई लोकसभा क्षेत्र के लिए पहले चरण में मतदान होना है. गुरुवार 28 मार्च को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख थी. दोनों ही प्रमुख गठबंधन एनडीए और इंडिया के उम्मीदवारों ने समाहरणालय स्थित कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास अपने समर्थकों के साथ पहुंची थीं वहीं लोजपा आर के प्रत्याशी अरुण भारती अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष व साला चिराग पासवान के साथ पहुंचे थे.

अरुण भारती
अरुण भारती.
जनसभा का किया आयोजनः NDA और I.N.D.I.A गठबंधन की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जमुई के श्री कृष्ण मेमोरियल स्टेडियम और जवाहर स्कूल के मैदान में दोनों पार्टियों की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया. दोनों प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किये. अरुण भारती ने कहा कि चिराग पासवान ने जमुई के लिए काफी सारे काम किऐ हैं. लेकिन अभी भी कुछ काम को किया जाना बाकी है. उन कामों को हम पूरा करेंगे. वहीं राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने कहा कि वो जमुई की बेटी है. सबकी बातों को आसानी से सुनेंगे. वहीं अरुण भारती के विदेश से आने पर तंज कसा.
अर्चना रविदास
अर्चना रविदास
"चिराग पासवान अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिऐ हाजीपुर जा रहे हैं. उन्होंने जमुई में अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिऐ मुझे कहा है. जिस तरह चिराग पासवान को बेटा बनाकर आशीर्वाद दिया, मुझे भी अपना बेटा बनाकर आशीर्वाद दें."- अरुण भारती, लोजपा आर के प्रत्याशी जनता से आशीर्वाद की उम्मीदः एनडीए ने महिला प्रत्याशी नहीं बनाया इस सवाल के जबाब में अरुण भारती ने कहा कि हर पार्टी का अपना पेरोगेटिव है. इस कमी को लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास जरूर कोई न कोई एक महिला प्रत्याशी चुनेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष में जो भी उम्मीदवार है मेरी उनको शुभकामनाएं. चुनाव लड़ें. जनता जिसको आशीर्वाद देगी वहीं जीतकर आगे जाएगा.


तुम तो ठहरे परदेशी वादा क्या निभाओगेः राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने बाहरी और स्थानीय का मुद्दा उठाया. उन्होंने बताया कि चिराग पासवान भी आसानी से उपलब्ध नहीं थे. तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान प्रत्याशी तो विदेश से आए हैं फिर वो कैसे यहां के लोगों के लिए सुलभ होंगे. अर्चना रविदास ने कहा कि वो जमुई की बेटी है, यहीं रहेगी. हमेशा लोगों के साथ रहेगी. कभी भी लोग अपनी समस्या को लेकर आ सकते हैं.

"जमुई के जो वर्तमान सांसद हैं बाहर से आऐ हैं. अपने को यहां का बेटा कहते हुऐ आये थे. जनता उनसे आसानी से कॉन्टेक्ट ही नहीं कर पाती थी. अब मुझे पता चला है जो दूसरे प्रत्याशी हैं ( लोजपा उम्मीदवार अरुण भारती ) वो विदेश से आए हैं. तो क्या उनसे मिलने परेशानी बताने आम जनता विदेश जाएगी."- अर्चना रविदास, राजद प्रत्याशी

इसे भी पढ़ेंः राजद उम्मीदवार 'अर्चना' ने मंदिर में की 'पूजा', बोलीं- 'जमुई में इस बार चिराग नहीं लालटेन जलेगा' - RJD Jamui Candidate Archana Ravidas

इसे भी पढ़ेंः 'कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरे खिलाफ कौन है, जनता मेरे साथ है'- आरजेडी उम्मीदवार अर्चना रविदास - Archana Ravidas Got RJD Ticket

इसे भी पढ़ेंः बहनोई के साथ जमुई पहुंचे चिराग, बोले- 'कल अपने लिए आता था, आज अपनों के लिए आया हूं' - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.