ETV Bharat / state

केजरीवाल की गिरफ्तारी भ्रष्टाचार की हार, केजरीवाल दें इस्तीफाः वीरेन्द्र सचदेवा - Delhi President Virendra Sachdeva - DELHI PRESIDENT VIRENDRA SACHDEVA

Delhi President Virendra Sachdeva: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि यह भ्रष्टाचार की हार है. केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 21, 2024, 11:02 PM IST

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा

नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले के मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा बयान जारी कर कहा है कि आज के दिन दिल्ली का हर नागरिक संतुष्ट है कि भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त मुख्यमंत्री आखिर में गिरफ्तार हो गए.

वीरेन्द्र सचदेवा की ओर से कहा गया है कि केजरीवाल ने एक ओर पंजाब में नशे के विरोध का नाटक किया तो वहीं, दूसरी ओर दिल्ली में गली-गली में मधुशालाएं और बार रूम खुलवा कर युवाओं को नशे की गर्त में धकेल दिया. वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि 2021-22 से दिल्ली में शराब घोटाला शुरू हुआ, लगातार उसमें एक के बाद एक खुलासे हुए कि कैसे-कैसे भ्रष्टाचार हुआ. दलालों और शराब ठेकेदारों से पैसे की उगाही कैसे हुई.

जब जांच का आदेश आया तो केजरीवाल ने शराब नीति वापस ले ली पर जांच के बाद शराब ठेकेदारों के साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता विजय नायर, मनीष सिसोदिया एवं संजय सिंह की गिरफ्तारी ने स्थापित कर दिया था कि इस सब के सरगना खुद अरविंद केजरीवाल हैं. और आज उनकी गिरफ्तारी से एक साल से अधिक से चल रहे मैलो ड्रामे का पटाक्षेप हुआ है.

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी भ्रष्टाचार की हार है. वीरेन्द्र सचदेवा के कहा कि केजरीवाल अब अविलंब इस्तीफा दें. उन्होने कहा कि केजरीवाल पार्टी के नेताओं का यह कहना कि केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे संवैधानिक व्यवस्थाओं का अपमान है. हेमंत सोरेन भी ऐसा ही कहते थे पर गिरफ्तार होते ही इस्तीफा देना पड़ा और यही दिल्ली में भी होगा.

हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और - मनोज तिवारी

वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोज तिवारी ने एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा गया कि "हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और", अपने लिए ख़ास नियम. ये अरविंद केजरीवाल सिद्ध हो चुके हैं नक़ली आम आदमी.

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट से झटके के बाद केजरीवाल पर बड़ी कार्रवाई, दो घंटे पूछताछ के बाद ED ने किया गिरफ्तार




दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा

नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले के मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा बयान जारी कर कहा है कि आज के दिन दिल्ली का हर नागरिक संतुष्ट है कि भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त मुख्यमंत्री आखिर में गिरफ्तार हो गए.

वीरेन्द्र सचदेवा की ओर से कहा गया है कि केजरीवाल ने एक ओर पंजाब में नशे के विरोध का नाटक किया तो वहीं, दूसरी ओर दिल्ली में गली-गली में मधुशालाएं और बार रूम खुलवा कर युवाओं को नशे की गर्त में धकेल दिया. वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि 2021-22 से दिल्ली में शराब घोटाला शुरू हुआ, लगातार उसमें एक के बाद एक खुलासे हुए कि कैसे-कैसे भ्रष्टाचार हुआ. दलालों और शराब ठेकेदारों से पैसे की उगाही कैसे हुई.

जब जांच का आदेश आया तो केजरीवाल ने शराब नीति वापस ले ली पर जांच के बाद शराब ठेकेदारों के साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता विजय नायर, मनीष सिसोदिया एवं संजय सिंह की गिरफ्तारी ने स्थापित कर दिया था कि इस सब के सरगना खुद अरविंद केजरीवाल हैं. और आज उनकी गिरफ्तारी से एक साल से अधिक से चल रहे मैलो ड्रामे का पटाक्षेप हुआ है.

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी भ्रष्टाचार की हार है. वीरेन्द्र सचदेवा के कहा कि केजरीवाल अब अविलंब इस्तीफा दें. उन्होने कहा कि केजरीवाल पार्टी के नेताओं का यह कहना कि केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे संवैधानिक व्यवस्थाओं का अपमान है. हेमंत सोरेन भी ऐसा ही कहते थे पर गिरफ्तार होते ही इस्तीफा देना पड़ा और यही दिल्ली में भी होगा.

हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और - मनोज तिवारी

वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोज तिवारी ने एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा गया कि "हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और", अपने लिए ख़ास नियम. ये अरविंद केजरीवाल सिद्ध हो चुके हैं नक़ली आम आदमी.

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट से झटके के बाद केजरीवाल पर बड़ी कार्रवाई, दो घंटे पूछताछ के बाद ED ने किया गिरफ्तार




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.