जयपुर: मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर ने साल 2024-25 के प्रथम चरण की सेना भर्ती रैलियों का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. परिणाम ज्वॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है.
यह परिणाम अगस्त और सितम्बर 2024 में कोटा, सेना भर्ती कार्यालय, अलवर, सेना भर्ती कार्यालय और जयपुर भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) की तरफ से आयोजित की गई थी. इनमें अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवर ट्रेडसमैन 10वीं पास, अग्निवीर ट्रेडसमैन 8वीं पास और सिपाही फार्मा और सैनिक तकनीकी (नर्सिंग सहायक) श्रेणियों में हुई भर्ती शामिल थी.
पढ़ें:राजस्थान में तीसरी सेना भर्ती रैली, 2 सितम्बर से सीकर में होगी शुरुआत
दिसंबर में शुरू होगा भर्ती का दूसरा चरण: रक्षा प्रवक्ता कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि सफल उम्मीदवार 01 नवंबर 2024 से प्रशिक्षण शुरू करने के लिए सम्बंधित रेजिमेंटल केन्द्रों में शामिल होंगे. सफल उम्मीदवारों का 22 से 31 अक्टूबर तक रिपोर्ट करनी होगी. उम्मीदवारों को विस्तृत जानकारी के लिए अपने संबंधित सेना भर्ती कार्यालयों से संपर्क करना होगा.कर्नल शर्मा ने कहा कि भर्ती रैली का दूसरा चरण दिसंबर 2024 से शुरू होगा, जिसमें जोधपुर, सेना भर्ती कार्यालय की भर्ती रैली जोधपुर में होगी. इस भर्ती में अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली भी शामिल है. इसके बाद फरवरी 2025 में झुंझुनू, सेना भर्ती कार्यालय की भर्ती रैली बीकानेर में होगी. भारतीय मुख्यालय ने इसके साथ ही उम्मीदवारों से अपील की है कि दलालों के झांसे में ना आएंं.