भरतपुर: सेना अग्निवीर भर्ती लोहागढ़ स्टेडियम में आज यानी सोमवार से शुरू होगी. भर्ती में 6 जिलों के हजारों अभ्यर्थी भाग लेंगे. सेना भर्ती रैली की तैयारी सेना, प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पूरी कर ली है. सेना भर्ती के दौरान भर्ती स्थल पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी.
अलवर सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल आलोक रंजन ने बताया कि 19 से 26 अगस्त तक लोहागढ़ स्टेडियम में सेना अग्निवीर भर्ती का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जनरल ड्यूटी से लेकर विभिन्न ट्रेड में अभ्यर्थी भाग लेंगे. भर्ती रैली में भरतपुर, डीग, धौलपुर, अलवर, खैरथल तिजारा, कोटपुतली बहरोड़ जिले के युवा भाग लेंगे. भर्ती के लिए अलग-अलग तहसीलवार अभ्यर्थियों को कॉल किया गया है.
कर्नल रंजन ने बताया कि 18 अगस्त की रात 12 बजे से लोहागढ़ स्टेडियम में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. बार कोडिंग की जांच के बाद सोमवार अलसुबह 3 बजे से दौड़ एवं अन्य शारीरिक दक्षताओं की जांच होगी. इसके अलावा 21 अगस्त को होने वाली भर्ती 26 अगस्त को होगी. बाकी तिथियां यथावत रहेंगी.
अभ्यर्थी रखें इन बातों का ध्यान: कर्नल आलोक रंजन ने बताया कि सेना भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से अभ्यर्थी की योग्यता के आधार पर ही होती है. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे दलाल एवं धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों से दूर रहें और नशीली दवाओं के प्रयोग से बचें. उन्होंने उम्मीदवारों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वे फर्जी दस्तावेजों के साथ रैली में प्रवेश करने की कोशिश नहीं करें. सभी सफल उम्मीदवारों को उनके ई-मेल द्वारा सूचित किया जा चुका है.