ETV Bharat / state

'उल्टा-सीधा बोलेंगे तो उनको छोड़ देंगे क्या?' CPIM विधायक भूले शब्दों की मर्यादा तो भड़के चेतन आनंद

Chetan Anand: पाला बदलने के बाद से पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे व विधायक चेतन आनंद आरजेडी पर हमलावर हैं. बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान चेतन आनंद और सीपीआईएम विधायक सत्येंद्र यादव एक दूसरे को धमकी देते नजर आए. विधायक सत्येंद्र यादव, चेतन आनंद पर हमला करते हुए शब्दों की मर्यादा भूल बैठे. वहीं चेतन आनंद ने भी चुनाव में देख लेने की धमकी दे डाली.

CPIM विधायक भूले शब्दों की मर्यादा तो बोले चेतन आनंद- 'उल्टा-सीधा बोलेंगे तो हम उनको छोड़ देंगे?'
CPIM विधायक भूले शब्दों की मर्यादा तो बोले चेतन आनंद- 'उल्टा-सीधा बोलेंगे तो हम उनको छोड़ देंगे?'
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 15, 2024, 2:16 PM IST

चेतन आनंद का बड़ा हमला

पटना: आरजेडी के बागी विधायक चेतन आनंद और सीपीआईएम के विधायक सत्येंद्र यादव ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी है. दरअसल बिहार विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने पहुंचे सीपीआईएम के विधायक सत्येंद्र यादव ने चेतन आनंद को लेकर असंसदीय भाषा का प्रयोग किया. इस पर चेतन आनंद ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. विधायक चेतन आनंद ने एक बार फिर से आरजेडी के नेताओं के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि वो मेरे पिता के बारे में उल्टा-सीधा बोलेंगे तो हम उनको छोड़ देंगे?

'चुनाव में देखे लेंगे'- चेतन आनंद: आरजेडी के बागी विधायक चेतन आनंद ने पाला बदलने के दौरान कहा था कि मुझे आरजेडी से नहीं बल्कि उनके छोटे नेताओं के बयानों से नाराजगी है. हालांकि समय बीतने के साथ-साथ चेतन आनंद की नाराजगी आरजेडी के शीर्ष नेतृत्व से दिखाई देने लगी है. चेतन आनंद ने कहा कि उनको (तेजस्वी) तो हम चुनाव में दिखाएंगे.

"जब पिताजी निकले थे तबभी उनका उल्टा-सीधा बयान आया था. आज भी उल्टा-सीधा बयानबाजी कर रहे हैं. उनका यही काम है. उनसे जब पूछे तो वो जवाब देने की बजाय भाग गए. उनको तो हम चुनाव में दिखाएंगे. उनके क्षेत्र को हम जानते हैं और वहां हमारे कितने लोग हैं वो समझते हैं. पिताजी के बारे में उल्टा-सीधा बोलेंगे तो छोड़ेंगे नहीं, क्षेत्र में देख लेंगे."- चेतन आनंद, शिवहर विधायक

CPIM विधायक भूले शब्दों की मर्यादा: वहीं सीपीआईएम के विधायक सत्येंद्र यादव ने चेतन आनंद को लेकर असंसदीय भाषा का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान पर कुछ नहीं बोलते हैं. इस दौरान सीपीआईएम विधायक सत्येंद्र यादव ने चेतन आनंद के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया.

चेतन आनंद का आरोप: दरअसल विधायक चेतन आनंद ने आरजेडी का साथ छोड़ने के पीछे का तर्क दिया था कि आरजेडी के छोटे-छोटे नेताओं ने मुझे गाली दी. मुझे जबरन तेजस्वी आवास में रोका गया. मेरा अपमान हुआ. उसके बाद भी हम उनलोगों के साथ थे. साथ ही चेतन आनंद ने यह भी आरोप लगाया था कि मैंने घर जाने देने को कहा लेकिन मेरी नहीं सुनी गई. साथ ही लगातार मेरे परिवार को लेकर अपशब्द कहे जा रहे थे.

ये भी पढ़ें:

चेतन आनंद ने बागी होने की बताई वजह, 'भूमिहार, राजपूत और मां का कार्ड खेला'

'ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है, सब को पिलाना है', पाला बदलते ही चेतन आनंद ने भरी हुंकार

फ्लोर टेस्ट से पहले RJD को बड़ा झटका, 3 विधायकों ने बदला पाला, सत्ता पक्ष के साथ बैठे

चेतन आनंद का बड़ा हमला

पटना: आरजेडी के बागी विधायक चेतन आनंद और सीपीआईएम के विधायक सत्येंद्र यादव ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी है. दरअसल बिहार विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने पहुंचे सीपीआईएम के विधायक सत्येंद्र यादव ने चेतन आनंद को लेकर असंसदीय भाषा का प्रयोग किया. इस पर चेतन आनंद ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. विधायक चेतन आनंद ने एक बार फिर से आरजेडी के नेताओं के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि वो मेरे पिता के बारे में उल्टा-सीधा बोलेंगे तो हम उनको छोड़ देंगे?

'चुनाव में देखे लेंगे'- चेतन आनंद: आरजेडी के बागी विधायक चेतन आनंद ने पाला बदलने के दौरान कहा था कि मुझे आरजेडी से नहीं बल्कि उनके छोटे नेताओं के बयानों से नाराजगी है. हालांकि समय बीतने के साथ-साथ चेतन आनंद की नाराजगी आरजेडी के शीर्ष नेतृत्व से दिखाई देने लगी है. चेतन आनंद ने कहा कि उनको (तेजस्वी) तो हम चुनाव में दिखाएंगे.

"जब पिताजी निकले थे तबभी उनका उल्टा-सीधा बयान आया था. आज भी उल्टा-सीधा बयानबाजी कर रहे हैं. उनका यही काम है. उनसे जब पूछे तो वो जवाब देने की बजाय भाग गए. उनको तो हम चुनाव में दिखाएंगे. उनके क्षेत्र को हम जानते हैं और वहां हमारे कितने लोग हैं वो समझते हैं. पिताजी के बारे में उल्टा-सीधा बोलेंगे तो छोड़ेंगे नहीं, क्षेत्र में देख लेंगे."- चेतन आनंद, शिवहर विधायक

CPIM विधायक भूले शब्दों की मर्यादा: वहीं सीपीआईएम के विधायक सत्येंद्र यादव ने चेतन आनंद को लेकर असंसदीय भाषा का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान पर कुछ नहीं बोलते हैं. इस दौरान सीपीआईएम विधायक सत्येंद्र यादव ने चेतन आनंद के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया.

चेतन आनंद का आरोप: दरअसल विधायक चेतन आनंद ने आरजेडी का साथ छोड़ने के पीछे का तर्क दिया था कि आरजेडी के छोटे-छोटे नेताओं ने मुझे गाली दी. मुझे जबरन तेजस्वी आवास में रोका गया. मेरा अपमान हुआ. उसके बाद भी हम उनलोगों के साथ थे. साथ ही चेतन आनंद ने यह भी आरोप लगाया था कि मैंने घर जाने देने को कहा लेकिन मेरी नहीं सुनी गई. साथ ही लगातार मेरे परिवार को लेकर अपशब्द कहे जा रहे थे.

ये भी पढ़ें:

चेतन आनंद ने बागी होने की बताई वजह, 'भूमिहार, राजपूत और मां का कार्ड खेला'

'ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है, सब को पिलाना है', पाला बदलते ही चेतन आनंद ने भरी हुंकार

फ्लोर टेस्ट से पहले RJD को बड़ा झटका, 3 विधायकों ने बदला पाला, सत्ता पक्ष के साथ बैठे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.