प्रयागराज : फूलपुर लोकसभा सीट पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम से जानी जाती थी. इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए भाजपा के साथ ही एनडीए गठबंधन की पार्टी अपना दल एस के नेताओं की तरफ से दावेदारी शुरू कर दी गई है. भाजपा के तमाम नेताओं के साथ ही अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल एक महीने की पैदल यात्रा निकालकर मतदाताओं को रिझाने का काम कर चुके हैं. फूलपुर सीट से एक बार माफिया अतीक अहमद भी जीत चुका है. वर्तमान समय में इस सीट पर पटेल मतदाता निर्णायक की भूमिका निभा रहे हैं.
प्रयागराज की फूलपुर लोकसभा सीट ऐतिहासिक सीट रही है. इस सीट से पंडित जवाहर लाल नेहरू के अलावा उनकी बहन विजय लक्ष्मी पंडित भी चुनाव जीत चुकी हैं. लोक सभा चुनाव 2024 से पहले फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी और उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल एस के नेताओं के द्वारा दावेदारी की जा रही है. अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव नागेंद्र सिंह पटेल की तरफ से पूरे लोकसभा क्षेत्र में जनता को जोड़ने के लिए पदयात्रा भी निकाली चुकी है.
शहर में होर्डिंग के जरिए की जा रही है दावेदारी : फूलपुर 52 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव नागेंद्र सिंह पटेल के समर्थकों ने शहर भर में उनके होर्डिंग-पोस्टर लगाए हैं. अपना दल एस के नेताओं के अलावा पीएम मोदी की भी तस्वीरें लगाई गईं हैं. शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर अपना दल एस के नेता के समर्थन में बड़ी बड़ी होर्डिंग पोस्टर लगाए गए हैं.
नागेंद्र सिंह पटेल जीत चुके हैं फूलपुर लोकसभा सीट : नागेंद्र सिंह पटेल प्रयागराज की फूलपुर लोकसभा सीट से एक बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद डिप्टी सीएम बनने से पहले फूलपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उस उपचुनाव में नागेंद्र सिंह पटेल समाजवादी पार्टी के टिकट पर इस लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे. वह जीते भी थे.
नागेंद्र सिंह पटेल ने उपचुनाव में भाजपा के वाराणसी से आए कद्दावर भाजपा नेता कौशलेंद्र सिंह को 59 हजार से अधिक वोटों से हराया था. इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में नागेंद्र को सपा ने टिकट नहीं दिया था. इसके बाद उन्होंने सपा को छोड़कर अपना दल एस का दामन थाम लिया था.
करीब एक महीने की यात्रा के दौरान नागेंद्र सिंह पटेल ने न सिर्फ यात्रा निकाली बल्कि इलाके में रात्रि विश्राम भी किया. फूलपुर लोकसभा सीट पटेल बाहुल्य वाला क्षेत्र है. यहां पर पटेल मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं. यही नहीं इस सीट पर अभी तक हुए सभी चुनावों ने पटेल मतदाताओं ने ही जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. फिलहाल इस सीट से केशरी देवी पटेल भाजपा की सांसद हैं.
पार्टी जिसे टिकट देगी वो लड़ेगा चुनाव : नागेंद्र सिंह पटेल भले ही लोकसभा चुनाव से पहले यात्रा निकालकर लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी करने की बात को सीधे तौर पर नहीं माना. उनका कहना है कि वो पार्टी को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं. गठबंधन में उनकी पार्टी को यह सीट मिलती है और पार्टी उन्हें उम्मीदवार बनाती है तो वो पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.
फूलपुर लोकसभा सीट से अब तक चुने गए सांसद : जवाहर लाल नहेरू, विजय लक्ष्मी पंडित, जनेश्वर मिश्रा, विश्वनाथ प्रताप सिंह
कमला बहुगुणा, बीडी सिंह, राम पूजन पटेल, जंग बहादुर पटेल, धर्मराज पटेल, अतीक अहमद, कपिल मुनि करवरिया, केशव प्रसाद मौर्या, नागेंद्र सिंह पटेल, केशरी देवी पटेल.
यह भी पढ़ें : नरायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन पर बनेगा फुट ओवरब्रिज, वाराणसी-सिंगरौली इंटरसिटी का ठहराव शुरू