Aparajita Flower: अपराजिता के फूल का धार्मिक महत्व बहुत ज्यादा है. इसीलिए लोग इसे घरों में लगाना पसंद करते हैं. इस फूल को लेकर ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि ये फूल इंद्र की बगिया में खिलने वाला फूल है. इसे देवताओं का फूल माना जाता है. देवता इसे अपनी दिव्य शक्ति से मृत्यु लोक में लेकर आए थे. ये फूल देवताओं को बहुत प्रिय है. मान्यता है कि इस फूल को घर में लगाने मात्र से घर खुशियों से भर जाता है. हर तरफ से लाभ ही लाभ होता.
लोगों की पहली पसंद अपराजिता
अपराजिता के फूल को लोग बहुत पसंद करते हैं. इसे देवताओं को अर्पित करने से देवता प्रसन्न तो होते हैं. यह फूल देखने में बहुत सुंदर दिखता है, इसलिए लोग इसे अपने घरों में भी लगाते हैं. जिससे की घरों की खूबसूरती में 4 चांद लग जाए. लोग इसे घरों के दरवाजे पर और बालकनी में लगाते हैं. गार्डनिंग करने के शौकीन लोग अपने घरों में अपराजिता का पौधा गमलों में लगाते हैं. शहर में लोग इसे घरों की खूबसुरती को बढ़ाने के लिए छतों, बालकनी और किचन में लगाते हैं.
पॉट में लगाएं अपराजिता
फ्लोरीकल्चर और लैंडस्कैपिंग विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रज्ञा श्री मिश्रा बताती हैं, "अगर आप घर में पॉट और गमले में अपराजिता का पौधा लगाना चाहते हैं, तो उसके लिए कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखें. अपराजिता के पौधे को गहरे और चौड़े गमले में लगाना चाहिए. इसको मिट्टी में लगाते हैं तो बहुत अच्छा होता है. इसके लिए रोजाना 4 से 8 घंटे सूर्य का प्रकाश बहुत जरूरी है. भले इसे सीधी धूम ना मिले, लेकिन फ्लिटर होकर धूम जरूर मिले. इससे पौधे का विकास अच्छा होता है."
पॉट को ऐसे करें तैयार
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रज्ञा श्री मिश्रा ने बताया कि "अगर आप पॉट या गमले में अपराजिता का पौधा लगाते हैं तो इसके लिए पॉटिंग मिक्सर को तैयार करें. इसमें 50% गार्डन की मिट्टी, 20% वर्मी कंपोस्ट, 10% बालू और 10% गोबर की खाद सहित 10% नीम का सिरका होना चाहिए. अगर इन सब चीजों को लेकर पॉटिंग मिक्सर बनाते हैं, तो बहुत बेहतर मिट्टी बनेगी और इसमें अपराजिता का पौधा बहुत अच्छा होगा."
- देवताओं का फूल है सफेद अपराजिता, स्वर्ग से आया ये पुष्प मृत्यु लोक में भी कर सकता है चमत्कार
- खुशियों की चाबी 'मधुकामिनी', शादीशुदा जोड़े दशमी पर स्वर्ग का फूल घर ला करें अचूक उपाय
कितना बड़ा पॉट जरूरी
प्रज्ञा श्री मिश्रा का कहना है कि "6 से 12 इंच का पॉट अपराजिता के पौधे के ग्रोथ के लिए बेस्ट होता है. इसके लिए कुछ बेसिक बातों का ख्याल रखना होता है. जैसे समय-समय से पानी दें, इसमें सनलाइट आती रहे भले ही फिल्टर होकर आए, लेकिन सनलाइट पहुंचे. वैसे तो इसमें ज्यादा से ज्यादा डिजीज नहीं लगते हैं, फिर भी कुछ रोग लगते हैं.
उसके लिए जरूरी है कि आप इसका ख्याल रखें और प्रिवेंशन के तौर पर हर वीक में नीम के तेल का स्प्रे कर सकते हैं. समय-समय से इसका प्रूनिंग कर सकते हैं. अगर इन तरीकों को आप अपनाते हैं, तो फूलों से आपका अपराजिता का पौधा लद जाएगा और आपका घर कलरफुल दिखने लग जाएगा."