हमीरपुर: देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. जैसे-जैसे चुनाव के चरण आगे बढ़ रहे हैं नेताओं की बयानबाजी भी अलग स्तर पर पहुंच रही है. इन दिनों विरासत में मिली संपत्ति पर टैक्स वसूली की चर्चा हो रही है. बीजेपी नेता और उम्मीदवार इन दिनों जहां भी प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री और हिमाचल की हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने भी कांग्रेस और राहुल गांधी पर इस मुद्दे को लेकर हमला बोला है उन्होंने सीधे-सीधे कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान खोलने वाले जुमले पर चुटकी ली है.
"राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान आज पूरा देश और दुनिया देख रही है. क्षेत्रवाद, जातिवाद, भाई-भतीजावाद यही दिखता है. अब तो जहां एक ओर सीमा और सरहद असुरक्षित करने का काम परमाणु हथियारों को खत्म करने की बात कांग्रेस कर रही है. वहीं आपके जीते जी तो आपसे वसूली टैक्स लेती है और आपकी मृत्यु के बाद आपकी संतानों को आपकी संपत्ति का अधिकार भी नहीं मिलेगा और उनसे विरासत टैक्स वसूलेगी. ये कांग्रेस की सोच है जिनके समय समाज में टुकड़े-टुकड़े करने की सोच को आगे बढ़ा रहे हैं. जातीय समीकरण की बात करें या फिर सनातन धर्म को कुचलने की बात करें. ये सोच दिखाती है कि कांग्रेस के साथ-साथ विदेशी हाथ भी कांग्रेस के मेनिफेस्टो में है. ये सोच भारत के पक्ष में नहीं भारत विरोधी दिखती है. - अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी
अनुराग ठाकुर इन दिनों चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को हमीरपुर पहुंचे अनुराग ठाकुर ने बीजेपी की जीत और केंद्र में लगातार तीसरी बार कमल खिलने का दावा किया है. अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये कांग्रेस की सोच तो दिखाता है साथ ही इशारा करता है कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में विदेशी ताकतों का भी हाथ है.
लोकसभा सीट के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी अनुराग ठाकुर ने बीजेपी की बंपर जीत का दावा किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा है कि "मोदी-योगी सब पर भारी, यूपी में फिर से कमल खिलने की तैयारी". गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं. बीजेपी का दावा है उत्तर प्रदेश में विपक्ष एक बार फिर हाथ मलता रह जाएगा.
इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने कहा कि इन दिनों भीषण गर्मी भी लोगों को मतदान करने से नहीं रोक पाई है. उन्होंने लोगों से मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव का ये मौका 5 साल में आता है इसलिये इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लीजिए. उन्होंने युवाओं से भी अधिक से अधिक मतदान करने को कहा है.
ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर मंडी के भक्षक हैं, दोगली राजनीति करके दबा रहे लोगों की आवाज: विक्रमादित्य सिंह
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत मूर्ख और अज्ञानी, ऐसे उम्मीदवार के पीछे चल रहे भाजपाई: जगत सिंह नेगी