ETV Bharat / state

उन्नाव में असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने जल्द कार्रवाई नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी - DEMOLITION OF RELIGIOUS PLACE UNNAO

अराजकतत्वों की करतूत पर हिंदू संगठनों ने जताई नाराजगी, प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का दिया भरोसा

Etv Bharat
अराजकतत्वों की करतूत से ग्रामीणों में नाराजगी (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 8:11 PM IST

उन्नाव: यूपी के उन्नाव के बारा सगवर इलाके के रछोलिया गांव में शिवलिंग के क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना सामने आई है. असामाजिक तत्वों की करतूत से इलाके के लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने की साजिश बताया है. साथ ही प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि, रछोलिया गांव में एक प्राचीन शिव मंदिर में अराजकतत्वों ने शिवलिंग को क्षति पहुंचाई. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस घटना को गंभीरता से लेने और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

वहीं हिंदू संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए इसे एक सोची-समझी साजिश करार दिया है. नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए. ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी. वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि पुलिस पूरी घटना पर नजर बनाये हुए है. मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

उन्नाव: यूपी के उन्नाव के बारा सगवर इलाके के रछोलिया गांव में शिवलिंग के क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना सामने आई है. असामाजिक तत्वों की करतूत से इलाके के लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने की साजिश बताया है. साथ ही प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि, रछोलिया गांव में एक प्राचीन शिव मंदिर में अराजकतत्वों ने शिवलिंग को क्षति पहुंचाई. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस घटना को गंभीरता से लेने और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

वहीं हिंदू संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए इसे एक सोची-समझी साजिश करार दिया है. नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए. ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी. वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि पुलिस पूरी घटना पर नजर बनाये हुए है. मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : उन्नाव में पुलिस टीम पर पथराव; ग्रामीणों ने जीप में की तोड़फोड़, दो पुलिसकर्मी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.