जयपुर. राजधानी में प्रचंड गर्मी और प्रदूषण को देखते हुए हेरिटेज नगर निगम ने तीन एंटी स्मोग गन से परकोटा के प्रमुख बाजारों और चौपड़ों पर पानी की बौछार की, ताकि वाहन चालकों और राहगीरों को लू के थपेड़ों और तेज धूप से राहत मिल सके. शहर की सड़कों पर करीब 8 घंटे स्मोग गन से पानी की बौछार की गई. साथ ही बताया गया कि तापमान में गिरावट आने तक जल छिड़काव का दौर जारी रहेगा.
दरअसल, जयपुर में तापमान 44 डिग्री के पार जा पहुंचा है, जिसके कारण तेज गर्मी के साथ पॉल्यूशन भी बढ़ा है. यही वजह है कि हेरिटेज नगर निगम ने पहल करते हुए शनिवार को शहरवासियों को हीट वेव से बचाने के लिए शहर भर में एंटी स्मोग गन से पानी की बौछार करवाई. इस संबंध में हेरिटेज निगम के आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बताया कि निगम के चारों जोन में एंटी स्मोग गन से पानी की बौछार करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि पॉल्यूशन और तेज गर्मी से लोगों को राहत मिल सके.
इसे भी पढ़ें - बाड़मेर में भीषण गर्मी से लोग बेहाल! प्रशासन ने सड़कों पर करवाया पानी का छिड़काव - Heat Wave In Barmer
उन्होंने बताया कि निगम के ये साधन आम तौर पर प्रदूषण और धुंध को कम करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. हेरिटेज क्षेत्र में मुख्य रूप से प्रमुख चौपड़ों पर पॉल्यूशन कम करने के लिए एंटी स्मोग गन का नियमित इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब भीषण गर्मी के कहर से वाहन चालकों को बचाने के लिए भी शहर में साफ और ठंडे पानी की बौछार करा रहे हैं. ताकि शहर में प्रदूषण के साथ-साथ गर्मी से भी निजात मिले. फिलहाल जब तक टेंपरेचर डाउन नहीं होता तब तक एंटी स्मोग गन के फेरे जारी रहेंगे.
बता दें कि तीन एंटी स्मोग गन गाड़ियों से किशनपोल जोन में गवर्नमेंट हॉस्टल से एमआई रोड, किशनपोल बाजार, चांदपोल, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया, चौड़ा रास्ता, बड़ी चौपड़ पर पानी की बौछार की गई. वहीं, सिविल लाइन जोन में सी स्कीम, अजमेर रोड, बनिपार्क, कलेक्ट्री सर्कल इलाके में एंटी स्मॉग गन सड़कों पर दौड़ी. इसके अलावा आदर्श नगर जोन में ट्रांसपोर्ट नगर, घाटगेट, रामगंज, सूरजपोल इलाके में पॉल्यूशन और तेज गर्मी से राहत के लिए ये प्रयोग किया गया.