देहरादून: एएनटीएफ की टीम ने 02 अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों को शनि देव मंदिर के पास किच्छा बायपास रोड से गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपियों से 10 लाख रुपए की 1 किलो 909 ग्राम चरस बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी कई सालों से चरस की तस्करी में लिप्त रहे हैं. आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है.
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स डीलरों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश के तहत एएनटीएफ की टीम ने आज कार्रवाई करते हुए जनपद उधमसिंह नगर के थाना किच्छा क्षेत्र के अंर्तगत शनि देव मंदिर बायपास रोड से 02 अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों पद्म बोहरा निवासी नेपाल और नारायण सिंह बिष्ट निवासी नैनीताल को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से करीब 1 किलो 909 ग्राम चरस बरामद की गयी. गिरफ्तार आरोपी पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहे थे.
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह यह चरस नेपाल से खरीद कर काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआं और किच्छा आदि मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहा था. आरोपी नारायण सिंह द्वारा बताया गया कि वह पहले भी थाना लालकुआं से चरस तस्करी के जुर्म में जेल जा चुका है. आरोपी पद्म बोरा ने बताया कि वह भी नेपाल से चरस लाने में जेल जा चुका है. एएनटीएफ टीम द्वारा आरोपियों को शनि मंदिर बायपास रोड किच्छा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया है कि एएनटीएफ द्वारा गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ थाना किच्छा जनपद उधमसिंह नगर में एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. साथ ही एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट द्वारा साल 2024 में अब तक 8 किलो 341 ग्राम चरस की बरामदगी की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: एक लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में उगले कई राज