ETV Bharat / state

फिलीपींस से गोल्ड जीतकर पटना लौटी अंशु का भव्य स्वागत, बोलीं-'सरकारी सहायता की है जरूरत' - Arnish Championships in Philippines

Anshu reached Patna फिलिपींस में 17 वें अर्निश अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. बिहार की बेटी अंशु ने एक गोल्ड और कांस्य मेडल अपने नाम किया. अंशु गोल्ड मेडल लेकर जब पटना एयरपोर्ट पहुंची तो पहले से मौजूद खिलाड़ियों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर उनके साथ उनके कोच संजय कुमार भी मौजूद थे. अंशु ने अपने अनुभव को साझा किया. पढ़ें, विस्तार से उसके गोल्ड जीतने के सफर.

अंशु कुमारी.
अंशु कुमारी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 31, 2024, 4:57 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 5:10 PM IST

पटना एयरपोर्ट पर अंशु. (ETV Bharat)

पटना: फिलीपींस में 22 जुलाई से 28 जुलाई के बीच 17 वें अर्निश अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. गया की रहनेवाली अंशु ने गोल्ड और कांस्य मेडल जीत कर बिहार का नाम रोशन किया है. अंशु ने कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड और एक ब्राउंज मेडल जीता है. अंशु के कोच संजय कुमार बताते है कि अंशु में काफी प्रतिभा है अगर उसे आर्थिक मदद मिले तो काफी आगे जा सकती है.

गोल्ड जीतकर पटना लौटी अंशु का स्वागत.
गोल्ड जीतकर पटना लौटी अंशु का स्वागत. (ETV Bharat)

राजभवन ने की थी मददः फिलिपींस में आयोजित चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल के साथ-साथ ब्रॉन्ज जीतने के बाद उसका हौसला काफी बढ़ा है. अंशु का कहना है कि राज्य सरकार उसे आर्थिक मदद करे. बता दें कि इस बार जब अंशु फिलिपींस जा रही थी तो, मदद के लिए राज भवन को पत्र लिखा था. राज भवन की तरफ से उसे जाने आने का खर्च दिया गया था. अंशु जैसी प्रतिभावान खिलाड़ी को राज्य सरकार से आर्थिक मदद की उम्मीद है.

फिलीपींस से गोल्ड जीतकर पटना लौटी अंशु का स्वागत.
फिलीपींस से गोल्ड जीतकर पटना लौटी अंशु का स्वागत. (ETV Bharat)

"हम चाहते हैं कि और ज्यादा से ज्यादा मेडल अपने देश के के लिए जीतें. इसको लेकर हमें आर्थिक मदद की जरूरत है. बिहार सरकार अगर मदद करेगी तो आगे अन्य प्रतियोगिताओं में भी हम भाग लेंगे."- अंशु, गोल्डमेडलिस्ट

10 खिलाड़ियों का हुआ था चयन: फिलिपींस में आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के 10 खिलाड़ियों का चयन हुआ था. बिहार से एकमात्र अंशु का चयन हुआ था. बिहार के राज्यपाल ने अंशु को प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए आर्थिक मदद की थी. खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने तिरंगा दिखाकर अंशु को फिलिपींस के लिए रवाना किया था. इससे पहले भी अंशु 2022 में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय एवं चैंपियनशिप फिलिपींस में कांस्य पदक जीता चुकी है. 2023 में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अंशु ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया था.

फिलीपींस से गोल्ड जीतकर पटना लौटी अंशु का स्वागत.
फिलीपींस से गोल्ड जीतकर पटना लौटी अंशु का स्वागत. (ETV Bharat)

क्या है अर्निश अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिपः अर्निश फिलीपींस की एक पारंपरिक मार्शल आर्ट है. इसमें विभिन्न प्रकार के हथियारों, जैसे लाठी, चाकू, और खाली हाथ की तकनीकों का प्रयोग होता है. अर्निश, एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है जिसमें दुनियाभर के अर्निश प्रैक्टिशनर्स हिस्सा लेते हैं. यह प्रतियोगिता फिलीपींस की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और इसे वैश्विक मंच पर प्रमोट करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में पहली बार स्टेट यूथ लीग की शुरुआत, 2 जून को फाइनल मुकाबला - Bihar State Youth League

पटना एयरपोर्ट पर अंशु. (ETV Bharat)

पटना: फिलीपींस में 22 जुलाई से 28 जुलाई के बीच 17 वें अर्निश अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. गया की रहनेवाली अंशु ने गोल्ड और कांस्य मेडल जीत कर बिहार का नाम रोशन किया है. अंशु ने कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड और एक ब्राउंज मेडल जीता है. अंशु के कोच संजय कुमार बताते है कि अंशु में काफी प्रतिभा है अगर उसे आर्थिक मदद मिले तो काफी आगे जा सकती है.

गोल्ड जीतकर पटना लौटी अंशु का स्वागत.
गोल्ड जीतकर पटना लौटी अंशु का स्वागत. (ETV Bharat)

राजभवन ने की थी मददः फिलिपींस में आयोजित चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल के साथ-साथ ब्रॉन्ज जीतने के बाद उसका हौसला काफी बढ़ा है. अंशु का कहना है कि राज्य सरकार उसे आर्थिक मदद करे. बता दें कि इस बार जब अंशु फिलिपींस जा रही थी तो, मदद के लिए राज भवन को पत्र लिखा था. राज भवन की तरफ से उसे जाने आने का खर्च दिया गया था. अंशु जैसी प्रतिभावान खिलाड़ी को राज्य सरकार से आर्थिक मदद की उम्मीद है.

फिलीपींस से गोल्ड जीतकर पटना लौटी अंशु का स्वागत.
फिलीपींस से गोल्ड जीतकर पटना लौटी अंशु का स्वागत. (ETV Bharat)

"हम चाहते हैं कि और ज्यादा से ज्यादा मेडल अपने देश के के लिए जीतें. इसको लेकर हमें आर्थिक मदद की जरूरत है. बिहार सरकार अगर मदद करेगी तो आगे अन्य प्रतियोगिताओं में भी हम भाग लेंगे."- अंशु, गोल्डमेडलिस्ट

10 खिलाड़ियों का हुआ था चयन: फिलिपींस में आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के 10 खिलाड़ियों का चयन हुआ था. बिहार से एकमात्र अंशु का चयन हुआ था. बिहार के राज्यपाल ने अंशु को प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए आर्थिक मदद की थी. खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने तिरंगा दिखाकर अंशु को फिलिपींस के लिए रवाना किया था. इससे पहले भी अंशु 2022 में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय एवं चैंपियनशिप फिलिपींस में कांस्य पदक जीता चुकी है. 2023 में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अंशु ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया था.

फिलीपींस से गोल्ड जीतकर पटना लौटी अंशु का स्वागत.
फिलीपींस से गोल्ड जीतकर पटना लौटी अंशु का स्वागत. (ETV Bharat)

क्या है अर्निश अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिपः अर्निश फिलीपींस की एक पारंपरिक मार्शल आर्ट है. इसमें विभिन्न प्रकार के हथियारों, जैसे लाठी, चाकू, और खाली हाथ की तकनीकों का प्रयोग होता है. अर्निश, एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है जिसमें दुनियाभर के अर्निश प्रैक्टिशनर्स हिस्सा लेते हैं. यह प्रतियोगिता फिलीपींस की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और इसे वैश्विक मंच पर प्रमोट करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में पहली बार स्टेट यूथ लीग की शुरुआत, 2 जून को फाइनल मुकाबला - Bihar State Youth League

Last Updated : Jul 31, 2024, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.