पटना: फिलीपींस में 22 जुलाई से 28 जुलाई के बीच 17 वें अर्निश अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. गया की रहनेवाली अंशु ने गोल्ड और कांस्य मेडल जीत कर बिहार का नाम रोशन किया है. अंशु ने कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड और एक ब्राउंज मेडल जीता है. अंशु के कोच संजय कुमार बताते है कि अंशु में काफी प्रतिभा है अगर उसे आर्थिक मदद मिले तो काफी आगे जा सकती है.
राजभवन ने की थी मददः फिलिपींस में आयोजित चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल के साथ-साथ ब्रॉन्ज जीतने के बाद उसका हौसला काफी बढ़ा है. अंशु का कहना है कि राज्य सरकार उसे आर्थिक मदद करे. बता दें कि इस बार जब अंशु फिलिपींस जा रही थी तो, मदद के लिए राज भवन को पत्र लिखा था. राज भवन की तरफ से उसे जाने आने का खर्च दिया गया था. अंशु जैसी प्रतिभावान खिलाड़ी को राज्य सरकार से आर्थिक मदद की उम्मीद है.
"हम चाहते हैं कि और ज्यादा से ज्यादा मेडल अपने देश के के लिए जीतें. इसको लेकर हमें आर्थिक मदद की जरूरत है. बिहार सरकार अगर मदद करेगी तो आगे अन्य प्रतियोगिताओं में भी हम भाग लेंगे."- अंशु, गोल्डमेडलिस्ट
10 खिलाड़ियों का हुआ था चयन: फिलिपींस में आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के 10 खिलाड़ियों का चयन हुआ था. बिहार से एकमात्र अंशु का चयन हुआ था. बिहार के राज्यपाल ने अंशु को प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए आर्थिक मदद की थी. खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने तिरंगा दिखाकर अंशु को फिलिपींस के लिए रवाना किया था. इससे पहले भी अंशु 2022 में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय एवं चैंपियनशिप फिलिपींस में कांस्य पदक जीता चुकी है. 2023 में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अंशु ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया था.
क्या है अर्निश अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिपः अर्निश फिलीपींस की एक पारंपरिक मार्शल आर्ट है. इसमें विभिन्न प्रकार के हथियारों, जैसे लाठी, चाकू, और खाली हाथ की तकनीकों का प्रयोग होता है. अर्निश, एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है जिसमें दुनियाभर के अर्निश प्रैक्टिशनर्स हिस्सा लेते हैं. यह प्रतियोगिता फिलीपींस की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और इसे वैश्विक मंच पर प्रमोट करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में पहली बार स्टेट यूथ लीग की शुरुआत, 2 जून को फाइनल मुकाबला - Bihar State Youth League