देहरादून: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) के 391 पदों पर अंतिम परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. इस प्रक्रिया के तहत चयन बोर्ड ने कुल 352 योग्य युवाओं का चयन किया है, जबकि 31 पदों पर चयन परिणाम, हाईकोर्ट में दायर याचिका के चलते रोक दिया है. ऐसे में हाईकोर्ट के आदेशों के आधार पर 31 पदों पर निर्णय लिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग को 352 एएनएम मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सभी चयनित युवाओं को बधाई देते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द तैनाती करने के निर्देश दिए.
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 18 जनवरी 2024 को खाली पड़े 391 पदों को भरने के लिए चयन बोर्ड को अधियाचन भेजा था. इसके क्रम में चयन बोर्ड ने 1 फरवरी 2024 को भर्ती का विज्ञापन जारी किया था. ऐसे में प्राप्त आवेदनों के आधार पर 18 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की गई. इसके बाद बोर्ड ने 16 नवंबर को अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. साथ ही कहा कि चयनित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रदेश के सभी जिलों में तैनाती दी गई है.
जिसके तहत, अल्मोड़ा जिले में 37, बागेश्वर जिले में 13, चमोली जिले में 29, चंपावत जिले में 13, देहरादून जिले में 51, हरिद्वार जिले में 8, नैनीताल जिले में 38, पौड़ी जिले में 57, पिथौरागढ़ जिले में 23, रुद्रप्रयाग जिले में 6, टिहरी जिले में 27, उधमसिंह नगर जिले में 36 और उत्तरकाशी जिले में 14 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को तैनाती दी जानी है. ऐसे में जल्द ही इन्हें जिला स्तर पर तमाम अस्पतालों में तैनात किया जाएगा. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की तैनाती जल्द से जल्द हो, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो सके. साथ ही कहा कि एएनएम की नियुक्ति से राज्य में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को न सिर्फ मजबूती मिलेगी, बल्कि दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी.
पढ़ें-अच्छी खबर, उत्तराखंड में जल्द एलटी शिक्षकों और एएनएम के पदों पर होगी नियुक्तियां, कवायद तेज