मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. दरअसल, बुधवार को एक 3 साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. उसे हाईवा ने रौंद दिया था. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी को फूंक दिया. हाईवे पर पुलिस बोलेरो धू धूकर जलने लगी. उसमें बैठे पुलिसकर्मी किसी तरह निकल गए. लोगों का आक्रोश देखकर पुलिस को पीछे हटना पड़ा.
मुजफ्फरपुर में पुलिस गाड़ी फूंकी : घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. पूरा मामला सरैया थाना क्षेत्र के अजीजपुर के समीप की है. घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. हंगामा को बढ़ता देख स्थानीय दुकानदार अपनी-अपनी दुकान का शटर गिराने लगे.
हाईवा ने मासूम को रौंदा : बताया जा रहा है कि अजीजपुर मोड़ के पास कुछ लोग जलावन चुन रहे थे. उसमें मासूम भी शामिल था. सड़क किनारे जलावन चुन ही रहा था कि तेज रफ्तार हाईवा ने उसे रौंद दिया. घटना के बाद हाईवा चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
लोगों ने जमकर किया हंगामा : घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. शव को रखकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. उसी दौरान अजीजपुर नाके की पुलिस गाड़ी सामने से आ रही थी. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को रुकवा दिया. इसके बाद उसे आग के हवाले कर दिया.
मौके पर पहुंची दो थाने की पुलिस : पुलिस वाहन में मौजूद पुलिसकर्मी किसी तरह मौके से निकले. इसके बाद लोगो ने सड़क जाम कर दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही अजीजपुर नाके की पुलिस और सरैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है. ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल, घटना को लेकर पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.
ये भी पढ़ें :-
डबल मर्डर से थर्राया मुजफ्फरपुर, होटल के उद्घाटन से पहले बदमाशों ने बाप-बेटे को गोलियों से भूना
मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक किनारे मिला सिर कटा शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
भाभी-ननद का विवाद सुलझाने पहुंचे दारोगा को महिला ने कांटा दांत, पुलिसकर्मियों पर भी हमला