नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में पूर्ण प्रजना पब्लिक स्कूल के बाहर अभिभावकों ने फीस बढ़ोतरी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने ऐनुअल फीस में लगभग 60% की वृद्धि कर दी है. स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों से बिना राय मशविरा किए, मनमाने तरीके से फीस बढ़ोतरी कर दी. जिसके खिलाफ स्कूल के गेट पर सैकड़ो की संख्या में अभिभावकों ने नारेबाजी की.
अभिभावकों का आरोप है की फीस वृद्धि को लेकर के प्रशासन द्वारा कोई सूचना पहले से नहीं दी गई थी. एक तरफ कमर तोड़ महंगाई तो दूसरे तरफ अपने बच्चों का भविष्य एक आम आदमी को आज के दौर में सभी को लेकर चलना बेहद मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में अगर स्कूल द्वारा 62% की फीस की वृद्धि की जाएगी तो लोगों की आर्थिक स्थिति और खराब हो जाएगी.
अभिभावकों ने बताया कि जब एनुअल फीस में बढ़ोत्तरी की बात उनसे कही गई तो उसमें हजारों रुपए के बढ़ोतरी देख अभिभावकों के होश उड़ गए. अभिभावकों का कहना है कि इस फीस बढ़ोतरी के खिलाफ इन लोगों ने स्कूल प्रशासन से भी बात की लेकिन स्कूल प्रशासन बिल्कुल भी सुनने को तैयार नहीं है. ऐसे में आरोप यह भी है कि एक तरफ केंद्र सरकार और राज्य सरकार अच्छी और सस्ती शिक्षा की बात करती है.
दिल्ली के स्कूल मॉडल को दिल्ली सरकार देश दुनिया से तुलना करती है, लेकिन सच्चाई यह है कि स्कूलों में इस तरह फीस की बढ़ोतरी से अभिभावक के ऊपर एक भारी भरकम खर्च का बोझ आ जाता है. बच्चों की फीस जमा करने के लिए कई अभिभावकों कों गहने तक गिरवी रखना पड़ता हैं . ऐसे में प्रदर्शन के दौरान स्कूल के प्रिंसिपल गेट पर आए लेकिन मीडिया ने जब उनसे बात करने की कोशिश की तो वह मीडिया को देखते हीं स्कूल के अंदर चले गए.
मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन द्वारा मनमाने तरीके से बेइंतहा फीस बढ़ोतरी के पैसे वह किसी हालत में देने की स्थिति में नहीं है, लिहाजा अगर जो स्कूल प्रशासन इस बढ़े हुए फीस को वापस नहीं लेता है तो यह लोग इस प्रदर्शन को आगे भी जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें : प्राइवेट स्कूलों में EWS कोटे से एडमिशन में आधार अनिवार्य नहीं, दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल सरकार को झटका