ETV Bharat / state

अजमेर में पिता की डांट से नाराज छात्रा ने की आत्महत्या, मोबाइल छीनकर पढ़ने के लिए कहा था

अजमेर में एक पिता की डांट से नाराज होकर 9वीं कक्षा में पढ़ रही छात्रा ने आत्महत्या कर ली. बेटी के हाथ से मोबाइल छीनकर उसके पिता ने उसे पढ़ने के लिए कहा था.

पिता की डांट से नाराज छात्रा ने की आत्महत्या
पिता की डांट से नाराज छात्रा ने की आत्महत्या
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2024, 6:59 PM IST

अजमेर. पिता द्वारा मोबाइल छीनना एक बेटी को इतना नागवार गुजरा कि उसने सुसाइड कर लिया. 9वीं कक्षा की छात्रा ने पिता से नाराज होकर आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में परिजन अपनी बेटी को जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक वो दम तोड़ चुकी थी. पिता ने अपनी बेटी से मोबाइल छीनकर पढ़ाई करने के लिए डांटा था. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एएसआई रणजीत सिंह ने बताया कि अस्पताल से लड़की की आत्महत्या की सूचना मिली थी. शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है. सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के घुघरा गांव की रहने वाली 9वीं कक्षा की छात्रा ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. जब छात्रा ने घर में आत्महत्या की तो उसकी बहन भी घर में मौजूद थी, लेकिन वह नहीं जानती थी कि उसके मन में क्या चल रहा है. उसके पिता और चाचा काम के सिलसिले में घर से बाहर थे. पिता को मालूम नहीं था कि मोबाइल की लत की शिकार बेटी को डांटना उन्हें इतना महंगा पड़ जाएगा.

इसे भी पढ़ें-JEE MAIN 2024 में कम नम्बर आने पर छत्तीसगढ़ के छात्र ने की खुदकुशी

6 दिन से स्कूल नहीं गई थी छात्रा : लड़की के चाचा किशन मिश्रा ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई छोड़कर मोबाइल देखा करती थी. 6 दिन से वह स्कूल भी नहीं गई थी. सुबह वह मोबाइल देख रही थी तब उसके पिता ने उसे डांटा और पढ़ाई करने के लिए कहा. जब उसने मोबाइल देखना नहीं छोड़ा तो उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया. उनके काम पर जाने के बाद बेटी ने आत्महत्या कर ली.

अजमेर. पिता द्वारा मोबाइल छीनना एक बेटी को इतना नागवार गुजरा कि उसने सुसाइड कर लिया. 9वीं कक्षा की छात्रा ने पिता से नाराज होकर आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में परिजन अपनी बेटी को जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक वो दम तोड़ चुकी थी. पिता ने अपनी बेटी से मोबाइल छीनकर पढ़ाई करने के लिए डांटा था. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एएसआई रणजीत सिंह ने बताया कि अस्पताल से लड़की की आत्महत्या की सूचना मिली थी. शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है. सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के घुघरा गांव की रहने वाली 9वीं कक्षा की छात्रा ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. जब छात्रा ने घर में आत्महत्या की तो उसकी बहन भी घर में मौजूद थी, लेकिन वह नहीं जानती थी कि उसके मन में क्या चल रहा है. उसके पिता और चाचा काम के सिलसिले में घर से बाहर थे. पिता को मालूम नहीं था कि मोबाइल की लत की शिकार बेटी को डांटना उन्हें इतना महंगा पड़ जाएगा.

इसे भी पढ़ें-JEE MAIN 2024 में कम नम्बर आने पर छत्तीसगढ़ के छात्र ने की खुदकुशी

6 दिन से स्कूल नहीं गई थी छात्रा : लड़की के चाचा किशन मिश्रा ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई छोड़कर मोबाइल देखा करती थी. 6 दिन से वह स्कूल भी नहीं गई थी. सुबह वह मोबाइल देख रही थी तब उसके पिता ने उसे डांटा और पढ़ाई करने के लिए कहा. जब उसने मोबाइल देखना नहीं छोड़ा तो उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया. उनके काम पर जाने के बाद बेटी ने आत्महत्या कर ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.