ETV Bharat / state

जौनपुर में अराजकतत्वों ने तोड़ी पंडित दीनदयाल की प्रतिमा, तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात - Jaunpur - JAUNPUR

दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा टूटने से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क से आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. नगर पंचायत द्वारा पार्क में लगाई गईं स्ट्रीट लाइट और आरो प्लांट भी चोरी हो गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 3:02 PM IST

जौनपुर: यूपी के जौनपुर जिले की बदलापुर नगर पंचायत के अंतर्गत सरोखनपुर में स्थित राम जानकी तिराहे पर बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में स्थापित प्रतिमा को सोमवार की रात अराजक तत्वों ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना पर भाजपा सहित स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.

दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा टूटने से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क से आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. नगर पंचायत द्वारा पार्क में लगाई गईं स्ट्रीट लाइट और आरो प्लांट भी चोरी हो गया था.

प्रतिमा टूटने की जानकारी मिलते ही मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वैभव सिंह, बदलापुर के थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा पुलिस टीम के साथ पहुंचे. भाजपा के संस्थापक कहे जाने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के टूटने से कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों में आक्रोश व्यक्त है.

इस घटना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों में आक्रोश साफ देखा जा सकता है. उनका कहना है कि अराजकतत्वों द्वारा मूर्ति तोड़ी गई और जब मार्निग वॉक और घूमने निकले थे तब देखा गया तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने दूसरी प्रतिमा की व्यवस्था की है. जल्द ही उसे लगाया जाएगा.

पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर भेज दिया गया है. इतना ही नहीं कुछ दिन पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में लगे आरो प्लांट सहित चार स्ट्रीट लाइट भी चोरी हो गई थीं. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस ममाले में पुलिस क्या कदम उठाती है. फिलहाल बादलपुर कोतवाली पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः सामान खरीदने पर विवाद, दुकान के बाहर सो रहे दंपत्ति को कुल्हाड़ी से काट डाला; बेटे ने छिपकर बचाई जान

जौनपुर: यूपी के जौनपुर जिले की बदलापुर नगर पंचायत के अंतर्गत सरोखनपुर में स्थित राम जानकी तिराहे पर बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में स्थापित प्रतिमा को सोमवार की रात अराजक तत्वों ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना पर भाजपा सहित स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.

दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा टूटने से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क से आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. नगर पंचायत द्वारा पार्क में लगाई गईं स्ट्रीट लाइट और आरो प्लांट भी चोरी हो गया था.

प्रतिमा टूटने की जानकारी मिलते ही मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वैभव सिंह, बदलापुर के थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा पुलिस टीम के साथ पहुंचे. भाजपा के संस्थापक कहे जाने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के टूटने से कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों में आक्रोश व्यक्त है.

इस घटना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों में आक्रोश साफ देखा जा सकता है. उनका कहना है कि अराजकतत्वों द्वारा मूर्ति तोड़ी गई और जब मार्निग वॉक और घूमने निकले थे तब देखा गया तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने दूसरी प्रतिमा की व्यवस्था की है. जल्द ही उसे लगाया जाएगा.

पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर भेज दिया गया है. इतना ही नहीं कुछ दिन पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में लगे आरो प्लांट सहित चार स्ट्रीट लाइट भी चोरी हो गई थीं. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस ममाले में पुलिस क्या कदम उठाती है. फिलहाल बादलपुर कोतवाली पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः सामान खरीदने पर विवाद, दुकान के बाहर सो रहे दंपत्ति को कुल्हाड़ी से काट डाला; बेटे ने छिपकर बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.