ETV Bharat / state

'जो अपने घोड़े को पहनाते हैं लाखों रुपये की सोने की चेन' अजब-गजब हैं बाहुबली अनंत सिंह के शौक - ANANT SINGH

ANANT SINGH: बिहार की सियासत में इन दिनों बाहुबली अनंत सिंह के पैरोल पर रिहा होने की खूब चर्चा है.अनंत सिंह और चर्चा कोई नयी बात नहीं है. कभी अपनी दबंगई तो कभी अपने अजब-गजब शौक के लिए अनंत सिंह खासी चर्चा बटोर चुके हैं. अनंत सिंह जानवरों के भी बेहद शौकीन हैं और अपने घोड़े को लाखों की चेन पहनाते हैं, पढ़िये पूरी खबर,

अजब-गजब हैं अनंत सिंह के शौक
अजब-गजब हैं अनंत सिंह के शौक (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 5, 2024, 7:57 PM IST

पटनाः पैरोल पर रिहा होने के बाद पटना के बेऊर जेल से बाहर निकले अनंत सिंह का उनके समर्थकों ने जमकर स्वागत किया वहीं बाढ़ में उनके स्वागत में बुलडोजर से फूल बरसाए गये. बाढ़ और मोकामा इलाके में खासे लोकप्रिय अनंत सिंह अपने बाहुबल के अलावा अपने अजब-गजब शौक के लिए भी जाने जाते हैं और उनका एक-एक अंदाज निराला है.

माथे पर हैट, आंखों पर काला चश्माः बिहार की सियासत में 'छोटे सरकार' के नाम से मशहूर अनंत सिंह की पहचान हैट और काला चश्मा है. वह आम नेताओं की तरह उन्हें कुर्ता पैजामा में कम ही देखा जाता है. सिर पर हैट, चेहरे पर काला चश्मा के अलावा गले में सोने की मोटी चेन और लिनेन की पैंट शर्ट में अनंत सिंह अलग ही दिखाई देते हैं.

ANANT SINGH
ANANT SINGH (ETV BHARAT)

महंगी गाड़ियों पर सवारी के शौकीनः खास वेशभूषा वाले अनंत सिंह को महंगी गाड़ियों की सवारी का भी बेहद शौक है.इसलिए ही तो उनके पास कई गाड़ियां हैं, जिनमें सबसे खास है मर्सिडीज कार, जिसकी सवारी करते अक्सर उन्हें पटना और मोकामा की सड़कों पर देखा जाता रहा है.

जानवरों से है खास लगावः अनंत सिंह को जानवरों से खास लगाव है. उनके पटना आवास पर एक दर्जन से भी ज्यादा गिर नस्ल की गायें हैं. जेल जाने से पहले अनंत सिंह इन गायों की देखरेख बड़ी शिद्दत के साथ किया करते थे और अपने आवास पर आनेवाले हर मेहमान को गाय के दूध या फिर उससे बनी चाय से स्वागत जरूर करते थे.

अपने घोड़े को पहनाते हैं 15 लाख रुपये की चेनः बाहुबली अनंत सिंह घोड़े के बहुत बड़े शौकीन हैं. इनके पास अलग-अलग नस्ल के आधे दर्जन घोड़े हुआ करते थे और इनके रखरखाव पर लाखों खर्च करते थे. अपने चहेते घोड़े बादल को तो अनंत सिंह 15 लाख रुपये की सोने की चेन पहनाते थे. अनंत सिंह को अपने घोड़ों पर अक्सर सवारी करते हुए भी देखा जाता था.

बाहुबली की अनंत कथा
बाहुबली की अनंत कथा (ETV BHARAT)

हाथी की सवारी की, मगरमच्छ भी रखाः अनंत सिंह के पटना स्थित सरकारी आवास पर एक हाथी हुआ करता था और बाहुबली नेता को कई बार हाथी की सवारी करते हुए भी देखा जाता था.एक बार तो उनके आवास पर मगरमच्छ रखने की बात भी सामने आई थी लेकिन बवाल हुआ तो मगरमच्छ हटा लिया.

राष्ट्रपति को बग्घी पर देखा तो दिल्ली से मंगवाई बग्घीः अनंत सिंह कितने शौकीन हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक बार अनंत सिंह ने राष्ट्रपति को बग्घी पर सवार होकर जाते देखा था तो उनकी भी इच्छा बग्घी की सवारी करने की हुई, फिर क्या था दिल्ली से बग्घी मंगवाई और बग्घी पर सवार होकर पहुंच गये विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए.

पैरोल पर रिहा हुए अनंत सिंह
पैरोल पर रिहा हुए अनंत सिंह (ETV BHARAT)

अनंत से ज्यादा अमीर हैं उनकी पत्नीः बाहुबली अनंत सिंह के पास 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है, हालांकि इस मामले में वो अपनी विधायक पत्नी नीलम देवी से काफी पीछे हैं. नीलम देवी के पास करीब 48 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है.

अनंत सिंह को मिली है 15 दिनों की पैरोलः बता दें कि एके-47 और इंसास राइफल की गोलियां रखने के मामले में अनंत सिंह को एमपी एमएलए कोर्ट ने 21 जुलाई 2022 को 10 साल की सजा सुनाई थी. पटना के बेऊर जेल में सजा काट रहे अनंत सिंह को 5 मई को 15 दिनों की पैरोल पर रिहाई मिली है.

ये भी पढ़ेंःबाहुबली अशोक महतो से मुकाबले के लिए 'छोटे सरकार' मैदान में, अनंत सिंह की रिहाई से मुंगेर में बदलेगा समीकरण! - Anant Singh Vs Ashok Mahato
ये भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव के बीच पैरोल पर रिहा हुए पूर्व MLA अनंत सिंह, बाढ़ में कार्यकर्ताओं ने जेसीबी से बरसाए फूल - Anant Singh

पटनाः पैरोल पर रिहा होने के बाद पटना के बेऊर जेल से बाहर निकले अनंत सिंह का उनके समर्थकों ने जमकर स्वागत किया वहीं बाढ़ में उनके स्वागत में बुलडोजर से फूल बरसाए गये. बाढ़ और मोकामा इलाके में खासे लोकप्रिय अनंत सिंह अपने बाहुबल के अलावा अपने अजब-गजब शौक के लिए भी जाने जाते हैं और उनका एक-एक अंदाज निराला है.

माथे पर हैट, आंखों पर काला चश्माः बिहार की सियासत में 'छोटे सरकार' के नाम से मशहूर अनंत सिंह की पहचान हैट और काला चश्मा है. वह आम नेताओं की तरह उन्हें कुर्ता पैजामा में कम ही देखा जाता है. सिर पर हैट, चेहरे पर काला चश्मा के अलावा गले में सोने की मोटी चेन और लिनेन की पैंट शर्ट में अनंत सिंह अलग ही दिखाई देते हैं.

ANANT SINGH
ANANT SINGH (ETV BHARAT)

महंगी गाड़ियों पर सवारी के शौकीनः खास वेशभूषा वाले अनंत सिंह को महंगी गाड़ियों की सवारी का भी बेहद शौक है.इसलिए ही तो उनके पास कई गाड़ियां हैं, जिनमें सबसे खास है मर्सिडीज कार, जिसकी सवारी करते अक्सर उन्हें पटना और मोकामा की सड़कों पर देखा जाता रहा है.

जानवरों से है खास लगावः अनंत सिंह को जानवरों से खास लगाव है. उनके पटना आवास पर एक दर्जन से भी ज्यादा गिर नस्ल की गायें हैं. जेल जाने से पहले अनंत सिंह इन गायों की देखरेख बड़ी शिद्दत के साथ किया करते थे और अपने आवास पर आनेवाले हर मेहमान को गाय के दूध या फिर उससे बनी चाय से स्वागत जरूर करते थे.

अपने घोड़े को पहनाते हैं 15 लाख रुपये की चेनः बाहुबली अनंत सिंह घोड़े के बहुत बड़े शौकीन हैं. इनके पास अलग-अलग नस्ल के आधे दर्जन घोड़े हुआ करते थे और इनके रखरखाव पर लाखों खर्च करते थे. अपने चहेते घोड़े बादल को तो अनंत सिंह 15 लाख रुपये की सोने की चेन पहनाते थे. अनंत सिंह को अपने घोड़ों पर अक्सर सवारी करते हुए भी देखा जाता था.

बाहुबली की अनंत कथा
बाहुबली की अनंत कथा (ETV BHARAT)

हाथी की सवारी की, मगरमच्छ भी रखाः अनंत सिंह के पटना स्थित सरकारी आवास पर एक हाथी हुआ करता था और बाहुबली नेता को कई बार हाथी की सवारी करते हुए भी देखा जाता था.एक बार तो उनके आवास पर मगरमच्छ रखने की बात भी सामने आई थी लेकिन बवाल हुआ तो मगरमच्छ हटा लिया.

राष्ट्रपति को बग्घी पर देखा तो दिल्ली से मंगवाई बग्घीः अनंत सिंह कितने शौकीन हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक बार अनंत सिंह ने राष्ट्रपति को बग्घी पर सवार होकर जाते देखा था तो उनकी भी इच्छा बग्घी की सवारी करने की हुई, फिर क्या था दिल्ली से बग्घी मंगवाई और बग्घी पर सवार होकर पहुंच गये विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए.

पैरोल पर रिहा हुए अनंत सिंह
पैरोल पर रिहा हुए अनंत सिंह (ETV BHARAT)

अनंत से ज्यादा अमीर हैं उनकी पत्नीः बाहुबली अनंत सिंह के पास 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है, हालांकि इस मामले में वो अपनी विधायक पत्नी नीलम देवी से काफी पीछे हैं. नीलम देवी के पास करीब 48 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है.

अनंत सिंह को मिली है 15 दिनों की पैरोलः बता दें कि एके-47 और इंसास राइफल की गोलियां रखने के मामले में अनंत सिंह को एमपी एमएलए कोर्ट ने 21 जुलाई 2022 को 10 साल की सजा सुनाई थी. पटना के बेऊर जेल में सजा काट रहे अनंत सिंह को 5 मई को 15 दिनों की पैरोल पर रिहाई मिली है.

ये भी पढ़ेंःबाहुबली अशोक महतो से मुकाबले के लिए 'छोटे सरकार' मैदान में, अनंत सिंह की रिहाई से मुंगेर में बदलेगा समीकरण! - Anant Singh Vs Ashok Mahato
ये भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव के बीच पैरोल पर रिहा हुए पूर्व MLA अनंत सिंह, बाढ़ में कार्यकर्ताओं ने जेसीबी से बरसाए फूल - Anant Singh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.