ETV Bharat / state

मां जानकी मंदिर के विकास के लिए राशि आवंटित करने पर आनंद मोहन ने सीएम एवं पीएम का जताया आभार, जानें क्या कुछ कहा - Maa Sita Birth Place In Sitamarhi - MAA SITA BIRTH PLACE IN SITAMARHI

Anand Mohan On Maa Janaki Temple: अयोध्या की तर्ज पर शिवहर के पुनौरा धाम के विकास के लिए पीएम मोदी और सीएम नीतीश द्वारा राशि आवंटित करने पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने आभार जताते हुए दोनों को धन्यवाद कहा है. इस दौरान उन्होंने अयोध्या से लेकर पुनौरा धाम तक कॉरिडोर बनाने की भी मांग की.

Maa Sita Birth Place In Sitamarhi
आनंद मोहन ने सीएम एवं पीएम का जताया आभार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 21, 2024, 3:00 PM IST

सहरसा: शिवहर से अपनी पत्नी और एनडीए उम्मीदवार लवली आनंद को लोकसभा चुनाव का जंग फतह करवाने वाले बाहुबली आनंद मोहन ने शुक्रवार को पीएम मोदी का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि यह मेरी पुरानी मांग थी कि अयोध्या की तर्ज पर पुनौरा धाम का भी विकास हो. ऐसे में आज 500 करोड़ की राशि की पहली खेप आवंटित करने की घोषणा कर पीएम ने विकास का मार्ग प्रशस्त किया. जबकि पूर्व में 147 लाख की राशि मुख्यमंत्री आवंटित कर शुरुआत कर चुके है.

मां जानकी के मंदिर का होगा निर्माण: आनंद मोहन ने बताया कि इस राशि से पुनौरा धाम में मां जानकी के मंदिर का निर्माण, तालाबों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य करना है. इसके लिए शिवहर, सीतामढ़ी सहित तमाम मिथिलांचल वासियों की ओर से धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग की शुरू से ही ये मांग थी कि अयोध्या की तर्ज पर मां जानकी का जो प्राकट्य भूमि पुनौरा धाम का विकास हो.

"अयोध्या से लेकर पुनौराधाम तक बनने वाले कॉरिडोर की दिशा में कार्य की शुरुआत होना मिथिलांचल वासियों की भावना की जीत है. जय श्री राम का नारा भले ही सम्पूर्ण देश दे, लेकिन हमारे मिथिलांचल और बिहार में मां जानकी का जो नारा लगता है वो जय सियाराम लगता है. जब चुनावी सभा के दौरान गृह मंत्री भी पहली बार मुजफ्फरपुर आए थे तो उन्होंने जय सियाराम का नारा दिया था. जब प्रधानमंत्री भी प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंचे थे तो उन्होंने जय श्री राम नहीं, जय सियाराम कहा था. इसलिए मां जानकी का मंदिर बनना हमलोग मिथिलांचल की जीत मानते हैं."- आनंद मोहन, पूर्व सांसद

मिथिलांचल में एनडीए का दबदबा: पूर्व सांसद ने कहा किस आप देखिए तिरहुत से लेकर अररिया, वाल्मीकि नगर, बेतिया, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, ये जितनी भी सीटें मिथिलांचल और तिरहुत की है, वो एकतरफा एनडीए को गई है. ऐसे में जो सीता जी का मायका है मिथिलांचल, वहां की एक-एक सीट एनडीए को गई है.

पुनौरा धाम का होगा विकास : बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी में माता जानकी की जन्म स्थली पुनौरा धाम का विकास किया जाएगा. इसको लेकर 500 करोड़ की राशि की पहली खेप आवंटित करने की घोषणा पीएम मोदी द्वारा कर दी गई है, जिससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है. माता जानकी की जन्म स्थली पुनौरा धाम को रामायण सर्किट से जोड़ा जाएगा. धाम के विकास को लेकर आम लोगों में यह आस जगी है कि अयोध्या की तरह ही पुनौरा धाम का निर्माण होगा.

पुनौरा गांव में है माता सीता की जन्मभूमि : बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी से करीब 5 किलोमीटर दूर शहर के पश्चिम में पुनौरा गांव में मां जानकी का मंदिर है. माना जाता है कि माता सीता का जन्म इसी स्थान पर हुआ था. यहां आस-पास मां सीता और राजा जनक से जुड़े कई तीर्थ स्थल हैं.

क्या है मान्यता? : पुनौरा धाम से जुड़ी एक कथा प्रचलित है. बताया जाता है कि मिथिला में एक बार भीषण अकाल पड़ा था. तब पुरोहित ने राजा जनक को खेत में हल चलाने के लिए कहा. जिसके बाद राजा ने खेत में हल चलाना शुरू किया, तभी राजा का हल खेत में एक जगह अटक गया. उन्होंने जब जमीन को थोड़ा खोदा तो वहां से मिट्टी का एक पात्र निकला, जिसमें से मां सीता शिशु अवस्था में निकली.

इसे भी पढ़े- NDA उम्मीदवार लवली आनंद ने भोलेनाथ के दरबार में की जीत की दुआ, जनता से पुराना रिश्ता बताकर की बड़ी अपील - VOTING IN SHEOHAR

सहरसा: शिवहर से अपनी पत्नी और एनडीए उम्मीदवार लवली आनंद को लोकसभा चुनाव का जंग फतह करवाने वाले बाहुबली आनंद मोहन ने शुक्रवार को पीएम मोदी का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि यह मेरी पुरानी मांग थी कि अयोध्या की तर्ज पर पुनौरा धाम का भी विकास हो. ऐसे में आज 500 करोड़ की राशि की पहली खेप आवंटित करने की घोषणा कर पीएम ने विकास का मार्ग प्रशस्त किया. जबकि पूर्व में 147 लाख की राशि मुख्यमंत्री आवंटित कर शुरुआत कर चुके है.

मां जानकी के मंदिर का होगा निर्माण: आनंद मोहन ने बताया कि इस राशि से पुनौरा धाम में मां जानकी के मंदिर का निर्माण, तालाबों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य करना है. इसके लिए शिवहर, सीतामढ़ी सहित तमाम मिथिलांचल वासियों की ओर से धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग की शुरू से ही ये मांग थी कि अयोध्या की तर्ज पर मां जानकी का जो प्राकट्य भूमि पुनौरा धाम का विकास हो.

"अयोध्या से लेकर पुनौराधाम तक बनने वाले कॉरिडोर की दिशा में कार्य की शुरुआत होना मिथिलांचल वासियों की भावना की जीत है. जय श्री राम का नारा भले ही सम्पूर्ण देश दे, लेकिन हमारे मिथिलांचल और बिहार में मां जानकी का जो नारा लगता है वो जय सियाराम लगता है. जब चुनावी सभा के दौरान गृह मंत्री भी पहली बार मुजफ्फरपुर आए थे तो उन्होंने जय सियाराम का नारा दिया था. जब प्रधानमंत्री भी प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंचे थे तो उन्होंने जय श्री राम नहीं, जय सियाराम कहा था. इसलिए मां जानकी का मंदिर बनना हमलोग मिथिलांचल की जीत मानते हैं."- आनंद मोहन, पूर्व सांसद

मिथिलांचल में एनडीए का दबदबा: पूर्व सांसद ने कहा किस आप देखिए तिरहुत से लेकर अररिया, वाल्मीकि नगर, बेतिया, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, ये जितनी भी सीटें मिथिलांचल और तिरहुत की है, वो एकतरफा एनडीए को गई है. ऐसे में जो सीता जी का मायका है मिथिलांचल, वहां की एक-एक सीट एनडीए को गई है.

पुनौरा धाम का होगा विकास : बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी में माता जानकी की जन्म स्थली पुनौरा धाम का विकास किया जाएगा. इसको लेकर 500 करोड़ की राशि की पहली खेप आवंटित करने की घोषणा पीएम मोदी द्वारा कर दी गई है, जिससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है. माता जानकी की जन्म स्थली पुनौरा धाम को रामायण सर्किट से जोड़ा जाएगा. धाम के विकास को लेकर आम लोगों में यह आस जगी है कि अयोध्या की तरह ही पुनौरा धाम का निर्माण होगा.

पुनौरा गांव में है माता सीता की जन्मभूमि : बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी से करीब 5 किलोमीटर दूर शहर के पश्चिम में पुनौरा गांव में मां जानकी का मंदिर है. माना जाता है कि माता सीता का जन्म इसी स्थान पर हुआ था. यहां आस-पास मां सीता और राजा जनक से जुड़े कई तीर्थ स्थल हैं.

क्या है मान्यता? : पुनौरा धाम से जुड़ी एक कथा प्रचलित है. बताया जाता है कि मिथिला में एक बार भीषण अकाल पड़ा था. तब पुरोहित ने राजा जनक को खेत में हल चलाने के लिए कहा. जिसके बाद राजा ने खेत में हल चलाना शुरू किया, तभी राजा का हल खेत में एक जगह अटक गया. उन्होंने जब जमीन को थोड़ा खोदा तो वहां से मिट्टी का एक पात्र निकला, जिसमें से मां सीता शिशु अवस्था में निकली.

इसे भी पढ़े- NDA उम्मीदवार लवली आनंद ने भोलेनाथ के दरबार में की जीत की दुआ, जनता से पुराना रिश्ता बताकर की बड़ी अपील - VOTING IN SHEOHAR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.