ETV Bharat / state

'16 साल के संघर्षों को याद कर भावुक होना लाजमी' आनंद मोहन और लवली आनंद के छलके आंसू, देखें VIDEO - Lovely Anand gets emotional

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 6, 2024, 4:14 PM IST

LOVELY ANAND GETS EMOTIONAL: शिवहर लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद एनडीए प्रत्याशी भावुक हो गईं. जीत का जश्न मनाया जा रहा था. पूर्व सांसद आनंद मोहन के साथ ही लवली आनंद और उनका परिवार इस मौके पर मौजूद थे. इस दौरान लवली आनंद के आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे. उन्होंने सोशल मीडिया X पर एक वीडियो शेयर किया है.

आनंद मोहन और लवली आनंद
आनंद मोहन और लवली आनंद (सोशल मीडिया X)
आनंद मोहन और लवली आनंद के छलके आंसू (सोशल मीडिया X)

शिवहर: लोकसभा चुनाव 2024 का मंगलवार को परिणाम आया. मंगलवार का दिन आनंद मोहन और उनकी पत्नी लवली आनंद के लिए मंगलकारी साबित हुआ. शिवहर सीट पर बाहुबली नेता आनंद मोहन का दबदबा कायम रहा. इस लोकसभा सीट पर जेडीयू प्रत्याशी लवली आनंद ने जीत दर्ज की लवली आनंद ने आरजेडी प्रत्याशी रितु जायसवाल को परास्त करते हुए सीट पर कब्जा किया.

'भावुक होना लाजमी है'- लवली आनंद: लवली आनंद की जीत के साथ ही उनके समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. पूरे इलाके में जश्न का माहौल हो गया. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए लवली आनंद ने लिखा है कि "जीत की खुशी के साथ 16 साल के संघर्षों को याद कर भावुक होना लाजमी है."

आनंद मोहन भी हुए इमोशनल: वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवहर सीट का परिणाम सामने आने के बाद आनंद मोहन और लवली आनंद के समर्थकों की भीड़ जमा हो गई. गाजे बाजे के साथ लोग खुशियां मनाने लगे. सभी आनंद मोहन और लवली आनंद को बधाई दे रहे थे. फूलों की माला से दोनों को लाद दिया गया. इस दौरान लवली आनंद अपने आंसुओं को बहने से रोक ना सकी. आनंद मोहन के गले लगकर लवली आनंद ने अपनी खुशी का इजहार किया. इस दौरान पूर्व सांसद आनंद मोहन भी इमोशनल नजर आए.

लवली आनंद ने जनता का जताया आभार: इस दौरान लवली आनंद ने लोगों का जीत दिलाने के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि इस महापर्व में शिवहर की देवतुल्य जनता ने अपनी बेटी को महाविजय के रूप में अपना आशीर्वाद दिया है. उसक लिए सभी मतदाताओं, कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं.

शिवहर सीट से लवली आनंद की जीत: मंगलवार को लोकसभा चुनाव परिणाम सामने आ गए. लवली आनंद ने आरजेडी की रितु जायसवाल को हराया. लवली आनंद को 4,76,161 वोट मिले. वहीं राजद की रितु जायसवाल को 4,46,922 प्राप्त हुए.

इसे भी पढ़ें-आनंद मोहन की पत्नी की जीत के बाद मन्नत पूरी करने निकले बाबू सागर कुंवर, लवली आनंद हुईं भावुक - Lovely Anand

आनंद मोहन और लवली आनंद के छलके आंसू (सोशल मीडिया X)

शिवहर: लोकसभा चुनाव 2024 का मंगलवार को परिणाम आया. मंगलवार का दिन आनंद मोहन और उनकी पत्नी लवली आनंद के लिए मंगलकारी साबित हुआ. शिवहर सीट पर बाहुबली नेता आनंद मोहन का दबदबा कायम रहा. इस लोकसभा सीट पर जेडीयू प्रत्याशी लवली आनंद ने जीत दर्ज की लवली आनंद ने आरजेडी प्रत्याशी रितु जायसवाल को परास्त करते हुए सीट पर कब्जा किया.

'भावुक होना लाजमी है'- लवली आनंद: लवली आनंद की जीत के साथ ही उनके समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. पूरे इलाके में जश्न का माहौल हो गया. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए लवली आनंद ने लिखा है कि "जीत की खुशी के साथ 16 साल के संघर्षों को याद कर भावुक होना लाजमी है."

आनंद मोहन भी हुए इमोशनल: वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवहर सीट का परिणाम सामने आने के बाद आनंद मोहन और लवली आनंद के समर्थकों की भीड़ जमा हो गई. गाजे बाजे के साथ लोग खुशियां मनाने लगे. सभी आनंद मोहन और लवली आनंद को बधाई दे रहे थे. फूलों की माला से दोनों को लाद दिया गया. इस दौरान लवली आनंद अपने आंसुओं को बहने से रोक ना सकी. आनंद मोहन के गले लगकर लवली आनंद ने अपनी खुशी का इजहार किया. इस दौरान पूर्व सांसद आनंद मोहन भी इमोशनल नजर आए.

लवली आनंद ने जनता का जताया आभार: इस दौरान लवली आनंद ने लोगों का जीत दिलाने के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि इस महापर्व में शिवहर की देवतुल्य जनता ने अपनी बेटी को महाविजय के रूप में अपना आशीर्वाद दिया है. उसक लिए सभी मतदाताओं, कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं.

शिवहर सीट से लवली आनंद की जीत: मंगलवार को लोकसभा चुनाव परिणाम सामने आ गए. लवली आनंद ने आरजेडी की रितु जायसवाल को हराया. लवली आनंद को 4,76,161 वोट मिले. वहीं राजद की रितु जायसवाल को 4,46,922 प्राप्त हुए.

इसे भी पढ़ें-आनंद मोहन की पत्नी की जीत के बाद मन्नत पूरी करने निकले बाबू सागर कुंवर, लवली आनंद हुईं भावुक - Lovely Anand

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.