ETV Bharat / state

"कांग्रेस सबसे धोखेबाज़, बेईमान, सांप्रदायिक पार्टी, सेनाध्यक्ष को गली का गुंडा कहा", हिसार में कांग्रेस पर बरसे मोदी - PM MODI HISAR RALLY UPDATE - PM MODI HISAR RALLY UPDATE

PM MODI HISAR RALLY UPDATE : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के हिसार में रैली की और कांग्रेस पर करारे वार किए. पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में एमपी-राजस्थान की तर्ज पर कांग्रेस का सरकार बनाने का गुब्बारा फूट जाएगा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को देश की सबसे बेईमान, धोखेबाज़ और सांप्रदायिक पार्टी बताते हुए लोगों को होशियार रहने के लिए कहा.

ANALYSIS OF PM MODI HISAR RALLY UPDATE HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024
एक क्लिक में जानिए पीएम मोदी की हिसार रैली की बड़ी बातें (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 28, 2024, 6:35 PM IST

Updated : Sep 28, 2024, 7:18 PM IST

हिसार : हरियाणा के हिसार में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर वार किए. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे ज्यादा धोखेबाज़, बेईमान और सांप्रदायिक पार्टी है.

"कांग्रेस सांप्रदायिक पार्टी": पीएम मोदी ने हिसार में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस से बड़ी सांप्रदायिक पार्टी देश में कोई और नहीं है. कांग्रेस की सांप्रदायिकता की सजा हरियाणा को भी भुगतना पड़ रहा है. कांग्रेस तुष्टीकरण के लिए ऐसी मानसिकता को बढ़ावा दे रही है, जिसके चलते बहन-बेटियों पर हमले हो रहे हैं. उन्होंने नूंह के फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान का नाम लिए बगैर कहा कि आप लोगों ने कांग्रेस विधायक की धमकी तो सुनी होगी. अगर कांग्रेस जीती तो आपको घर-बार छोड़ना होगा. अगर ऐसे लोगों को सत्ता मिल गई तो क्या होगा , ये सोचकर भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. जब वोट डालने जाना तो ऐसी धमकियों को जरूर याद रखना.

ANALYSIS OF PM MODI HISAR RALLY UPDATE HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024
पीएम मोदी की हिसार रैली (Etv Bharat)

"कांग्रेस सबसे धोखेबाज़, बेईमान पार्टी" : पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने पहले भी झूठ का गुब्बारा खूब फुलाया. लेकिन जनता ने वोट की चोट से पूरी हवा निकाल डाली. मोदी ने कहा कि हरियाणा में भी कांग्रेस का सरकार बनाने का गुब्बारा राजस्थान और मध्यप्रदेश की तरह फूटेगा. पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सबसे धोखेबाज़ और बेईमान पार्टी है. हिमाचल की जनता से भी कांग्रेस ने झूठ बोला. सरकार बनने के बाद वायदों से पल्ला झाड़ लिया है. जनता पूछ रही है कि क्या हुआ तेरा वादा. कांग्रेस जनता से पूछ रही है कि तुम कौन. दिल्ली के शाही परिवार ने झूठ बोला और हिमाचल के लोगों को फंसा दिया. आज हिमाचल के कर्मचारियों को सैलरी नहीं दी जा रही है और वे काफी परेशान हैं.

"कांग्रेस अर्बन नक्सलियों की चपेट में है" : पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि आज की कांग्रेस अर्बन नक्सलियों की चपेट में है. कांग्रेस के नेता जब विदेश जाते हैं तो वे उन लोगों से मिलते हैं जो भारत के दुश्मनों की भाषा बोलते हैं. विदेश में जाकर कांग्रेस के नेता उन्हीं लोगों से मिलते है जो भारत का बुरा चाहते हैं. आखिर क्यों पाकिस्तान कांग्रेस का समर्थन करता है. पाकिस्तान को कांग्रेस की नीतियां पसंद आती है. कांग्रेस से आपको सावधान रहना है.

"पत्थरबाज़ों को रिहा कराना चाहती है कांग्रेस": पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि हरियाणा के बेटों के सीनों को छलनी -छलनी करने वाले पत्थरबाजों को कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में रिहा करवाना चाहती है. कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में फिर से धारा 370 वापस लाना चाहती है. हरियाणा के लोग हर घाव सह सकते हैं, लेकिन देश के विरुद्ध कोई बात सहन नहीं कर सकते. देश की बात आती है तो हरियाणा वाले सब कुछ भुलाकर एकजुट होकर खड़े हो जाते हैं, इसलिए कांग्रेस का असली चेहरा भी आपको याद रखना है.

"कांग्रेस राज में दलालों-दामाद का बोलबाला था": पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ लूट-खसोट ही नहीं करती, बल्कि निर्लज्ज होकर उसका बचाव भी करती है. कांग्रेस के राज में दलालों और दामाद का ही बोलबाला था. अगर उन्हें पछतावा होता तो वे हरियाणा की जनता से माफी मांगते लेकिन कांग्रेस के लोगों ने आपसे माफी नहीं मांगी, बल्कि बड़ी बेशर्मी से दलालों और दामाद का बचाव करते रहे.

ANALYSIS OF PM MODI HISAR RALLY UPDATE HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024
मोदी की हिसार रैली में भीड़ (Etv Bharat)

"सेनाध्यक्ष को गली का गुंडा कहा " : पीएम मोदी ने कहा कि आज 28 सितंबर है. हमने आज की रात को पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी. हमने इसी दिन बता दिया था कि भारत अब घर में घुसकर मारता है. कांग्रेस ने हमारी सेना से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे. उन्होंने हमारे सेनाध्यक्ष को गली का गुंडा कहा था. क्या देशभक्त हरियाणा के लोग ऐसी कांग्रेस को बर्दाश्त करेंगे.

"फौजियों से कांग्रेस ने झूठ बोला" : पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कभी फौजियों का भला नहीं सोच सकती. ये वही कांग्रेस है, जिसने हमारे जवानों को वन रैंक वन पेंशन नहीं दी. मैंने हरियाणा के रेवाड़ी से कहा था कि सत्ता में आने पर फौजियों को वन रैंक, वन पेंशन दी जाएगी. मैंने अपनी दी गई गारंटी लागू की. हमारी सरकार एक लाख बीस हजार करोड़ से ज्यादा पूर्व सैनिकों को दे चुकी है. हरियाणा के जवानों के खातों में भी दस हजार करोड़ रुपए से ज्यादा आ चुके हैं.

"किसानों से कांग्रेस ने MSP पर झूठ बोला" : मोदी ने बोलते हुए कहा कि सच्चाई यही है कि कांग्रेस देश के किसानों के जान की दुश्मन है. वो सिर्फ किसानों से झूठ बोल सकती है. यहां भी कांग्रेस ने MSP को लेकर झूठ बोला है. सच्चाई ये है कि हरियाणा की बीजेपी सरकार 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है. आप कांग्रेस शासित राज्यों में किसानों का हाल देखिए. तेलंगाना और कर्नाटक में किसानों के साथ क्या हो रहा है. किसानों से कोई वादे पूरे किए गए क्या. वहां के किसानों की क्या हालत है. आप मुझे बताइए, ऐसी धोखेबाज कांग्रेस पर क्या किसान भरोसा करेंगे.

"हुड्डा की सरकार में किसानों को 2-2 रुपए मुआवजा" : पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि हुड्डा सरकार में किसानों को 2 रुपए का मुआवजा दिया जाता था. किसानों को अपमानित किया जाता था. कांग्रेसियों से पूछना कि बड़ी-बड़ी बातें करते हो तो तेलंगाना और कर्नाटक में क्यों किसानों के लिए हितकारी फैसले लागू नहीं करते हैं.

"कांग्रेस स्वार्थी दल है" : पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस इतना बड़ा स्वार्थी दल है कि उसे वोट के अलावा कुछ नज़र नहीं दिखता. कांग्रेस ने किसानों को हमेशा वोट बैंक के तौर पर ही देखा है.

"भर्ती रोको गैंग ने नौकरियों पर ब्रेक लगाई ": पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने यहां के युवाओं पर भी दोहरा वार किया है. एक तो कांग्रेस के समय बिना पर्ची-खर्ची के सरकारी नौकरी नहीं मिलती थी. गरीब युवाओं को खेत तक बेचने पड़ते थे. लेकिन भाजपा ने बिना पर्ची-खर्ची के युवाओं को नौकरियां दी है. यही बात कांग्रेस को अखर गई है, इसलिए भर्ती रोकों गैंग ने युवाओं को नौकरियां देने पर ब्रेक लगवा दिया

"कांग्रेस के राज में गोहाना-मिर्चपुर कांड हुआ ": पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस दलितों से नफरत करती है. कांग्रेस के राज में गोहाना कांड हुआ, मिर्चपुर कांड हुआ. कांग्रेस के राज में दलित बेटियों के साथ अन्याय होता रहा लेकिन कांग्रेस चुप रही. आज कांग्रेस का शाही परिवार कह रहा है कि दलित और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देंगे. कांग्रेस ने दलितों पर जो अत्याचार किया है उसे दलित समाज कभी भी भूल नहीं सकता. यहां आज कांग्रेस के बापू-बेटे में मुख्यमंत्री बनने को लेकर होड़ है. ये दोनों मिलकर बाकियों को मिटाने में लगे हैं

हरियाणा में हुई मोदी की तीसरी रैली : हरियाणा चुनाव को लेकर मोदी की आज हिसार में तीसरी रैली थी. इससे पहले मोदी ने 14 सितंबर को हरियाणा के कुरुक्षेत्र और 25 सितंबर को सोनीपत के गोहाना में भी भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित किया था.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव जीतने का PM मोदी ने दे डाला अचूक "मंत्र", जानिए क्या कहा ?

ये भी पढ़ें : "कोपभवन" से निकलीं कुमारी शैलजा, राहुल गांधी के साथ मंच पर आई नज़र, बड़ा सवाल - क्या दूर हो गई नाराज़गी ?

ये भी पढ़ें : वो 'भजन' किला जिसे आज तक कोई नहीं भेद पाया, दशकों से कायम है एक ही परिवार का कब्जा

हिसार : हरियाणा के हिसार में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर वार किए. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे ज्यादा धोखेबाज़, बेईमान और सांप्रदायिक पार्टी है.

"कांग्रेस सांप्रदायिक पार्टी": पीएम मोदी ने हिसार में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस से बड़ी सांप्रदायिक पार्टी देश में कोई और नहीं है. कांग्रेस की सांप्रदायिकता की सजा हरियाणा को भी भुगतना पड़ रहा है. कांग्रेस तुष्टीकरण के लिए ऐसी मानसिकता को बढ़ावा दे रही है, जिसके चलते बहन-बेटियों पर हमले हो रहे हैं. उन्होंने नूंह के फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान का नाम लिए बगैर कहा कि आप लोगों ने कांग्रेस विधायक की धमकी तो सुनी होगी. अगर कांग्रेस जीती तो आपको घर-बार छोड़ना होगा. अगर ऐसे लोगों को सत्ता मिल गई तो क्या होगा , ये सोचकर भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. जब वोट डालने जाना तो ऐसी धमकियों को जरूर याद रखना.

ANALYSIS OF PM MODI HISAR RALLY UPDATE HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024
पीएम मोदी की हिसार रैली (Etv Bharat)

"कांग्रेस सबसे धोखेबाज़, बेईमान पार्टी" : पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने पहले भी झूठ का गुब्बारा खूब फुलाया. लेकिन जनता ने वोट की चोट से पूरी हवा निकाल डाली. मोदी ने कहा कि हरियाणा में भी कांग्रेस का सरकार बनाने का गुब्बारा राजस्थान और मध्यप्रदेश की तरह फूटेगा. पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सबसे धोखेबाज़ और बेईमान पार्टी है. हिमाचल की जनता से भी कांग्रेस ने झूठ बोला. सरकार बनने के बाद वायदों से पल्ला झाड़ लिया है. जनता पूछ रही है कि क्या हुआ तेरा वादा. कांग्रेस जनता से पूछ रही है कि तुम कौन. दिल्ली के शाही परिवार ने झूठ बोला और हिमाचल के लोगों को फंसा दिया. आज हिमाचल के कर्मचारियों को सैलरी नहीं दी जा रही है और वे काफी परेशान हैं.

"कांग्रेस अर्बन नक्सलियों की चपेट में है" : पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि आज की कांग्रेस अर्बन नक्सलियों की चपेट में है. कांग्रेस के नेता जब विदेश जाते हैं तो वे उन लोगों से मिलते हैं जो भारत के दुश्मनों की भाषा बोलते हैं. विदेश में जाकर कांग्रेस के नेता उन्हीं लोगों से मिलते है जो भारत का बुरा चाहते हैं. आखिर क्यों पाकिस्तान कांग्रेस का समर्थन करता है. पाकिस्तान को कांग्रेस की नीतियां पसंद आती है. कांग्रेस से आपको सावधान रहना है.

"पत्थरबाज़ों को रिहा कराना चाहती है कांग्रेस": पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि हरियाणा के बेटों के सीनों को छलनी -छलनी करने वाले पत्थरबाजों को कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में रिहा करवाना चाहती है. कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में फिर से धारा 370 वापस लाना चाहती है. हरियाणा के लोग हर घाव सह सकते हैं, लेकिन देश के विरुद्ध कोई बात सहन नहीं कर सकते. देश की बात आती है तो हरियाणा वाले सब कुछ भुलाकर एकजुट होकर खड़े हो जाते हैं, इसलिए कांग्रेस का असली चेहरा भी आपको याद रखना है.

"कांग्रेस राज में दलालों-दामाद का बोलबाला था": पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ लूट-खसोट ही नहीं करती, बल्कि निर्लज्ज होकर उसका बचाव भी करती है. कांग्रेस के राज में दलालों और दामाद का ही बोलबाला था. अगर उन्हें पछतावा होता तो वे हरियाणा की जनता से माफी मांगते लेकिन कांग्रेस के लोगों ने आपसे माफी नहीं मांगी, बल्कि बड़ी बेशर्मी से दलालों और दामाद का बचाव करते रहे.

ANALYSIS OF PM MODI HISAR RALLY UPDATE HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024
मोदी की हिसार रैली में भीड़ (Etv Bharat)

"सेनाध्यक्ष को गली का गुंडा कहा " : पीएम मोदी ने कहा कि आज 28 सितंबर है. हमने आज की रात को पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी. हमने इसी दिन बता दिया था कि भारत अब घर में घुसकर मारता है. कांग्रेस ने हमारी सेना से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे. उन्होंने हमारे सेनाध्यक्ष को गली का गुंडा कहा था. क्या देशभक्त हरियाणा के लोग ऐसी कांग्रेस को बर्दाश्त करेंगे.

"फौजियों से कांग्रेस ने झूठ बोला" : पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कभी फौजियों का भला नहीं सोच सकती. ये वही कांग्रेस है, जिसने हमारे जवानों को वन रैंक वन पेंशन नहीं दी. मैंने हरियाणा के रेवाड़ी से कहा था कि सत्ता में आने पर फौजियों को वन रैंक, वन पेंशन दी जाएगी. मैंने अपनी दी गई गारंटी लागू की. हमारी सरकार एक लाख बीस हजार करोड़ से ज्यादा पूर्व सैनिकों को दे चुकी है. हरियाणा के जवानों के खातों में भी दस हजार करोड़ रुपए से ज्यादा आ चुके हैं.

"किसानों से कांग्रेस ने MSP पर झूठ बोला" : मोदी ने बोलते हुए कहा कि सच्चाई यही है कि कांग्रेस देश के किसानों के जान की दुश्मन है. वो सिर्फ किसानों से झूठ बोल सकती है. यहां भी कांग्रेस ने MSP को लेकर झूठ बोला है. सच्चाई ये है कि हरियाणा की बीजेपी सरकार 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है. आप कांग्रेस शासित राज्यों में किसानों का हाल देखिए. तेलंगाना और कर्नाटक में किसानों के साथ क्या हो रहा है. किसानों से कोई वादे पूरे किए गए क्या. वहां के किसानों की क्या हालत है. आप मुझे बताइए, ऐसी धोखेबाज कांग्रेस पर क्या किसान भरोसा करेंगे.

"हुड्डा की सरकार में किसानों को 2-2 रुपए मुआवजा" : पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि हुड्डा सरकार में किसानों को 2 रुपए का मुआवजा दिया जाता था. किसानों को अपमानित किया जाता था. कांग्रेसियों से पूछना कि बड़ी-बड़ी बातें करते हो तो तेलंगाना और कर्नाटक में क्यों किसानों के लिए हितकारी फैसले लागू नहीं करते हैं.

"कांग्रेस स्वार्थी दल है" : पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस इतना बड़ा स्वार्थी दल है कि उसे वोट के अलावा कुछ नज़र नहीं दिखता. कांग्रेस ने किसानों को हमेशा वोट बैंक के तौर पर ही देखा है.

"भर्ती रोको गैंग ने नौकरियों पर ब्रेक लगाई ": पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने यहां के युवाओं पर भी दोहरा वार किया है. एक तो कांग्रेस के समय बिना पर्ची-खर्ची के सरकारी नौकरी नहीं मिलती थी. गरीब युवाओं को खेत तक बेचने पड़ते थे. लेकिन भाजपा ने बिना पर्ची-खर्ची के युवाओं को नौकरियां दी है. यही बात कांग्रेस को अखर गई है, इसलिए भर्ती रोकों गैंग ने युवाओं को नौकरियां देने पर ब्रेक लगवा दिया

"कांग्रेस के राज में गोहाना-मिर्चपुर कांड हुआ ": पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस दलितों से नफरत करती है. कांग्रेस के राज में गोहाना कांड हुआ, मिर्चपुर कांड हुआ. कांग्रेस के राज में दलित बेटियों के साथ अन्याय होता रहा लेकिन कांग्रेस चुप रही. आज कांग्रेस का शाही परिवार कह रहा है कि दलित और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देंगे. कांग्रेस ने दलितों पर जो अत्याचार किया है उसे दलित समाज कभी भी भूल नहीं सकता. यहां आज कांग्रेस के बापू-बेटे में मुख्यमंत्री बनने को लेकर होड़ है. ये दोनों मिलकर बाकियों को मिटाने में लगे हैं

हरियाणा में हुई मोदी की तीसरी रैली : हरियाणा चुनाव को लेकर मोदी की आज हिसार में तीसरी रैली थी. इससे पहले मोदी ने 14 सितंबर को हरियाणा के कुरुक्षेत्र और 25 सितंबर को सोनीपत के गोहाना में भी भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित किया था.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव जीतने का PM मोदी ने दे डाला अचूक "मंत्र", जानिए क्या कहा ?

ये भी पढ़ें : "कोपभवन" से निकलीं कुमारी शैलजा, राहुल गांधी के साथ मंच पर आई नज़र, बड़ा सवाल - क्या दूर हो गई नाराज़गी ?

ये भी पढ़ें : वो 'भजन' किला जिसे आज तक कोई नहीं भेद पाया, दशकों से कायम है एक ही परिवार का कब्जा

Last Updated : Sep 28, 2024, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.