ETV Bharat / state

वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, चालक की मौत, मां व पत्नी गंभीर घायल - accident in khairthal - ACCIDENT IN KHAIRTHAL

खैरथल जिले के तिजारा थाना इलाके में मंगलवार को एक हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई. हादस में मृतक की पत्नी व मां गंभीर रूप से घायल हो गए.

Accident In Khairthal
वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, चालक की मौत (Photo ETV Bharat Khairthal)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2024, 5:05 PM IST

खैरथल: जिले के तिजारा थाना क्षेत्र में टोल टैक्स के समीप अज्ञात वाहन को बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और मां गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक के जीजा कृष्ण कुमार ने बताया कि तावडू हरियाणा निवासी 42 वर्षीय किशोर पुत्र रामकुमार जाटव अपनी मां लक्ष्मी देवी और पत्नी माया के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के घर खैरथल आ रहे थे.

तभी रास्ते में तिजारा टोल के समीप तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों को उपचार के लिए तिजारा अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें गंभीर अवस्था में अलवर रैफर कर दिया गया. रास्ते में किशोर जाटव की मौत हो गई. वहीं पत्नी माया देवी और मां लक्ष्मी देवी का अलवर के सामान्य चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.

पढ़ें: डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, एक घायल

परिवार में इकलौता कमाने वाला था मृतक: कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतक किशोर के पांच बच्चे हैं, जिनमें चार लड़कियां और एक लड़का है. पांचों बच्चों में एक का भी विवाह नहीं हुआ है. किशोर परिवार में कमाने वाला एकलौता था. घटना के बाद जहां परिवार में मातम पसर गया. तिजारा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. तिजारा थाना पुलिस अज्ञात वाहन के बारे में जानकारी जुटा रही है. साथ ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

खैरथल: जिले के तिजारा थाना क्षेत्र में टोल टैक्स के समीप अज्ञात वाहन को बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और मां गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक के जीजा कृष्ण कुमार ने बताया कि तावडू हरियाणा निवासी 42 वर्षीय किशोर पुत्र रामकुमार जाटव अपनी मां लक्ष्मी देवी और पत्नी माया के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के घर खैरथल आ रहे थे.

तभी रास्ते में तिजारा टोल के समीप तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों को उपचार के लिए तिजारा अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें गंभीर अवस्था में अलवर रैफर कर दिया गया. रास्ते में किशोर जाटव की मौत हो गई. वहीं पत्नी माया देवी और मां लक्ष्मी देवी का अलवर के सामान्य चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.

पढ़ें: डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, एक घायल

परिवार में इकलौता कमाने वाला था मृतक: कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतक किशोर के पांच बच्चे हैं, जिनमें चार लड़कियां और एक लड़का है. पांचों बच्चों में एक का भी विवाह नहीं हुआ है. किशोर परिवार में कमाने वाला एकलौता था. घटना के बाद जहां परिवार में मातम पसर गया. तिजारा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. तिजारा थाना पुलिस अज्ञात वाहन के बारे में जानकारी जुटा रही है. साथ ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.