हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में जल्द ही आठ मंजिलों का बस स्टैंड बनने जा रहा है. ₹95 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है. भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने कहा, "मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सराहनीय प्रयासों से जिला के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है. हमीरपुर में नए बस अड्डे के लिए पहले प्रारूप में ₹55 करोड़ का प्रावधान था, लेकिन अब आठ मंजिला भवन के लिए ₹95 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है, जिससे जल्द बस अड्डा बनकर तैयार होगा. वहीं, अगले महीने में सीएम सुक्खू मेडिकल कॉलेज जोलसप्पड का भी उद्घाटन करेंगे".
विधायक सुरेश कुमार ने कहा, "मेडिकल कॉलेज जोलसप्पड में अगले महीने से अपने नए भवन में काम करना करेगा और कॉलेज के साथ नर्सिंग कॉलेज का कार्य भी शुरू हो चुका है. कैंसर अस्पताल बनाने के लिए भी कार्य शुरू हो गया है, जिसके लिए छह सौ करोड़ का प्रपोजल बनकर तैयार किया गया है. लगभग डेढ़ दशक पूर्व हमीरपुर में नए बस स्टैंड की परिकल्पना तो की गई, लेकिन कोई भी सरकार इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को अमलीजामा नहीं पहना सकी. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर में अत्याधुनिक बस स्टैंड के निर्माण को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल किया. सीएम ने छह मार्च 2024 को इसका शिलान्यास किया".
वहीं, विधायक सुरेश कुमार ने बड़सर विधायक लखनपाल पर निशाना साधा. सुरेश कुमार ने कहा, "लखनपाल अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य करवाने में खुद असफल रहे हैं. बड़सर पेयजल योजना के लिए सीएम सुक्खू ने शिलान्यास तक कर दिया था, लेकिन आज भाजपा के विधायक ही रुकवाने का काम कर रहे हैं. लेकिन विधानसभा में जब टेंडर को रद्द करने की बात की गई थी तो लखनपाल खुद वहां से नदारद रहे. लखनपाल ने 21 फरवरी 2024 को जब वह कांग्रेस में थे तो विस के अंदर दिए गए भाषण को सुनना चाहिए. क्योंकि उसको सुनने से विकास का पता चल सकेगा".
ये भी पढ़ें: कल आएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, पेंशन के लिए इस दिन का करना होगा इंतजार