कुचामन सिटी. चार भाइयों को रेलवे में नौकरी दिलवाने के झांसा देकर बरवाली के एक परिवार से करीब 35 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. साथ ही ठग ने 72 लाख रुपए की उधारी का स्टांप लिखवाकर परिवार को धमकी भी दी है. पीड़ित ने पश्चिम बंगाल निवासी चार लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.
थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि वडला का बास हाल बरवाली निवासी महेश टेलर (32) पुत्र भंवरलाल टेलर ने मकराना थाने में एक ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें उसने बरवाली हाल कोलकाता निवासी डॉ. परितोष कुमार मंडल (58) पुत्र पूर्णचंद मंडल, झरना मंडल पत्नी परितोष मंडल, प्रीतम पुत्र परितोष व संजय धाली पर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी व धमकी देने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट में उसने बताया कि आरोपी परितोष कुमार बरवाली में एक किराए के मकान में रहता था. वर्ष 2016 में आरोपी ने उसके पिता को उसके चारों बेटों को रेलवे में नौकरी लगाने व शादी करवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद आरोपी चारों भाइयों के दस्तावेज व फोटो लेकर भी गया. आरोपी ने उसके पिता से नौकरी लगवाने के लिए 60 लाख की डिमांड की, जिस पर उसके पिता ने प्लॉट बेच 9 लाख रुपए एडवांस दे दिए. कुछ दिन बाद आरोपी ने चारों बेटों की पुलिस वेरिफिकेशन के लिए कहा. आरोपी ने उसके पिता से कहा कि आपके बेटे के खिलाफ हत्या का प्रयास और बलात्कार का मामला चल रहा है, पहले केस को खत्म करना पड़ेगा.
पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने उसके पिता को कहा कि विपक्षी लोग समझौते के लिए तैयार हो गए और वो केस खत्म करने के लिए 25 लाख रुपए मांग रहे हैं. पिता ने 12 लाख की उधारी के साथ 15 लाख रुपए आरोपी को केस खत्म करने की एवज में दे दिए. इसके बाद भी आरोपी उनसे किसी न किसी बहाने पैसों की वसूली करता रहा. इसी तरह आरोपी ने 2018 में केस के सुप्रीम कोर्ट में चले जाने की बात कही. आरोपी ने उसके पिता से वकील की फीस के लिए 50 हजार रुपए की डिमांड कर दी. पिता ने उसको 50 हजार रुपए भी दे दिए. वह लगातार किसी न किसी बहाने उनसे समय-समय पर रुपए लेता रहा और करीब 35 लाख रुपए बैंक ट्रांसफर व चेक के माध्यम से उसने ले लिए.
इसे भी पढ़ें- लोन दिलाने के नाम पर महिला समूह को लगाया 25 लाख रुपए का चूना, एक गिरफ्तार - Fraud arrested in Didwana kuchaman
पीड़ित ने बताया कि गत 1 दिसंबर 2023 को आरोपी किराए का मकान खाली कर भाग गया. फोन कर रुपए वापस मांगने पर आरोपी ने पैसे लौटाने से इंकार कर दिया और उसके बेटे को सुप्रीम कोर्ट में फांसी की सजा दिलवाने की धमकी दी. थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.