ETV Bharat / state

गीता कालोनी फ्लाईओवर पर म‍िली लावारिस कार, लापता मैनेजर की गोताखोर नदी में कर रहे तलाश - Abandoned car found on flyover - ABANDONED CAR FOUND ON FLYOVER

दिल्ली के गीता कालोनी फ्लाईओवर पर एक लावारिस कार बरामद की गई. कार इंद्रप्रस्थ पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के मैनेजर पवन शाह की थी. गोताखोर लापता मैनेजर की नदी में तलाश में जुटे हैं.

लापता मैनेजर की गोताखोर नदी में कर रहे तलाश
लापता मैनेजर की गोताखोर नदी में कर रहे तलाश (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 5, 2024, 9:04 PM IST

नई द‍िल्ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस के कोतवाली थाना पुल‍िस को बुधवार रात करीब 11:15 बजे एक पीसीआर कॉल म‍िली थी. ज‍िसमें गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर लावार‍िस हालत में एक कार बरामद हुई. कार की जांच पड़ताल करने पर पता चला क‍ि कार इंद्रप्रस्थ पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के मैनेजर पवन शाह (46 वर्ष) की थी. उनके लापता होने की सूचना भी दी गई है. पुल‍िस ने कार को बरामद क‍िया तो उसकी एक व‍िंडों ईंट से तोड़ी गई पाई गई है. पुलिस लापता मैनेजर की तलाश में पुल‍िस जुटी है. यमुना नदी में गोताखोरों की टीम उन्हें तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: अलीपुर इलाके में यमुना नदी में नहाने गए तीन लोग डूबे, एक बचा

द‍िल्‍ली पुल‍िस के नॉर्थ ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍त मनोज कुमार मीणा ने इस मामले में आगे की जानकारी देते हुए बताया है क‍ि पूछताछ करने पर पता चला कि पवन शाह अपने साथ‍ियों या परिवार को सूचित किए बिना दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच अपनी कार लेकर अपने ऑफ‍िस से न‍िकल गए थे. उनके परिवार और सहकर्मियों दोनों की कॉल का जवाब कल शाम 7:20 बजे के बाद नहीं मिला. इस सबके बाद उनकी लॉस्‍ट लोकेशन कार के पास गीता कॉलोनी फ्लाईओवर की पाई गई थी.

डीसीपी के मुताब‍िक यमुना नदी में उनकी तलाश के ल‍िए गोताखोरों की टीम उतारी गई है. इसके अलावा, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने एक शख्‍स को यमुना नदी में कूदते हुए देखने की बात कही है. इस मामले में पुल‍िस आगे की जांच में जुटी है. जांच के आधार पर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: अबू धाबी से दिल्ली लौटते ही शख्स हो गया लापता, दो महीने तक खोजबीन के बाद भी नहीं मिला तो एफआईआर दर्ज

नई द‍िल्ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस के कोतवाली थाना पुल‍िस को बुधवार रात करीब 11:15 बजे एक पीसीआर कॉल म‍िली थी. ज‍िसमें गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर लावार‍िस हालत में एक कार बरामद हुई. कार की जांच पड़ताल करने पर पता चला क‍ि कार इंद्रप्रस्थ पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के मैनेजर पवन शाह (46 वर्ष) की थी. उनके लापता होने की सूचना भी दी गई है. पुल‍िस ने कार को बरामद क‍िया तो उसकी एक व‍िंडों ईंट से तोड़ी गई पाई गई है. पुलिस लापता मैनेजर की तलाश में पुल‍िस जुटी है. यमुना नदी में गोताखोरों की टीम उन्हें तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: अलीपुर इलाके में यमुना नदी में नहाने गए तीन लोग डूबे, एक बचा

द‍िल्‍ली पुल‍िस के नॉर्थ ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍त मनोज कुमार मीणा ने इस मामले में आगे की जानकारी देते हुए बताया है क‍ि पूछताछ करने पर पता चला कि पवन शाह अपने साथ‍ियों या परिवार को सूचित किए बिना दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच अपनी कार लेकर अपने ऑफ‍िस से न‍िकल गए थे. उनके परिवार और सहकर्मियों दोनों की कॉल का जवाब कल शाम 7:20 बजे के बाद नहीं मिला. इस सबके बाद उनकी लॉस्‍ट लोकेशन कार के पास गीता कॉलोनी फ्लाईओवर की पाई गई थी.

डीसीपी के मुताब‍िक यमुना नदी में उनकी तलाश के ल‍िए गोताखोरों की टीम उतारी गई है. इसके अलावा, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने एक शख्‍स को यमुना नदी में कूदते हुए देखने की बात कही है. इस मामले में पुल‍िस आगे की जांच में जुटी है. जांच के आधार पर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: अबू धाबी से दिल्ली लौटते ही शख्स हो गया लापता, दो महीने तक खोजबीन के बाद भी नहीं मिला तो एफआईआर दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.