रायपुर/बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार छत्तीसगढ़ को कई विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं. इसी कड़ी में आज 2700 करोड़ रुपये की रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने ये सौगात छत्तीसगढ़ को दी.
देश के 553 रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत: पीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 41000 करोड़ की 2000 से ज्यादा रेलवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. जिसमें 19000 करोड़ की 553 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास और 21520 करोड़ रुपये की लागत से 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास शामिल है. ये स्टेशन शहर के दोनों किनारों को एक साथ मिलाते हुए 'शहर के केंद्र'के रूप में काम करेंगे. इन स्टेशनों पर आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध होगी. इनमें छत प्लाजा, सुंदर भूदृश्य, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी,बेहतर आधुनिक फेकेड, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट शामिल हैं. साथ ही, इन्हें पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल पुनर्विकसित किया जाएगा. इन स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा.
छत्तीसगढ़ में 21 स्टेशन और 83 रोड ओवर ब्रिज का पुनर्विकास: छतीसगढ़ में लगभग 2700 करोड़ रुपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन का शिलान्यास और रोड ओवर ब्रिज/ रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास/लोकार्पण किया. इसके तहत पुनर्विकसित किए जा रहे 21 स्टेशन और 83 रोड ओवर ब्रिज/ रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास/लोकार्पण किया. पुनर्विकसित किए जा रहे स्टेशनों के शिलान्यास के लिए शामिल 17 स्टेशनों में कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, सरोना, भाटापारा, डोंगरगढ़, भिलाईनगर, हथबंध, बिल्हा, बैकुंठपुर रोड, अम्बिकापुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, जांजगीर नैला, चांपा, बाराद्वार, दल्लीरजहरा, भानुप्रतापपुर, निपनिया, मंदिरहसौद और भिलाई 3 स्टेशन शामिल है.
इससे पहले साल 2023 में पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, पावर हाउस, बिलासपुर, अकलतरा, तिल्दा नेवरा रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास की आधार शिला रखी थी.