इंदौर: फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के शो में देश भर से कई पार्टिसिपेंट्स रोजाना शिरकत करते हैं. इस शो में जब इंदौर के एक बच्चे ने शिरकत की तो अमिताभ बच्चन ने उसकी जमकर तारीफ की. इस दौरान शो में उन्होंने अपने पिता के दौर के एक प्रसिद्ध कवि का जिक्र किया जो सुर्खियों में बना हुआ है.
अमिताभ बच्चन के शो के 16वें सीजन में नजर आए पार्थ
इंदौर में रहने वाला 9वीं कक्षा के पार्थ उपाध्याय गुरुवार को अमिताभ बच्चन के शो के 16वें सीजन में नजर आए. बता दें कि पार्थ शो के कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाले पहले बीस छात्रों का आपस में कॉन्टेस्ट हुआ. उनमें नंबर वन रहने पर पार्थ का सिलेक्शन इस शो के लिए हुआ. इसके बाद वह शो में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे.
- 50 लाख जीतने के बाद भी सपनों की उड़ान है बाकी, अब अधिकारी बनने की ठानी
- ट्राइबल मैन ने 8 साल की मजदूरी से खरीदा मोबाइल, अमिताभ ने इंप्रेस हो दिया 50 लाख इनाम
हॉट सीट पर बैठने से पहले अमिताभ बच्चन और पार्थ के बीच बातचीत हुई. इसी दौरान पार्थ ने अमिताभ को रामायण के सुंदरकांड और युद्ध कांड का वर्णन सुनाया. साथ ही उन्होंने प्रसिद्ध कवि रामधारी सिंह दिनकर की एक कविता का भी पाठ किया. अमिताभ बच्चन ने पार्थ को इस बात की जानकारी दी कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन और महान कवि रामधारी सिंह दिनकर आपस में दोस्त थे.
पार्थ ने शो में अच्छा परफॉर्मेंस करते हुए 25 लाख पॉइंट जीते
इंदौर के पार्थ ने जिस तरह से रामधारी सिंह दिनकर की कविता का पाठ किया, अमिताभ बच्चन ने उसकी जमकर हौसला अफजाई की. वहीं पार्थ ने शो में अच्छा परफॉर्मेंस करते हुए 25 लाख पॉइंट्स जीते हैं जो उसके 18 साल होते ही उसके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे. वहीं शो में अमिताभ बच्चन ने पार्थ से सवाल किया कि किस महाभारत में किस गंधर्व का वध इस नाम के गंधर्व ने किया था. उसे चार ऑप्शन दिए गए थे. सवाल का सही जवाब चित्रांगद था. पार्थ ने सवाल को लेकर सही अनुमान लगाया, लेकिन वह कंफर्म नहीं थे. जिसके चलते उसने क्विट कर लिया और 25 लाख पॉइंट्स जीतकर शो को छोड़ दिया.
बता दें इंदौर में रहने वाले पार्थ काफी प्रतिभावान छात्र हैं. अपने स्कूल के साथ ही सामाजिक कार्यों में भी कई जगह पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर कई अवार्ड भी अपने नाम किए हैं.