जयपुर. राजस्थान में इस बार मौसम ने प्रचंड रूप दिखाया. भीषण गर्मी व हीट वेव के बीच बिजली की मांग और आपूर्ति का संतुलन गड़बड़ा गया. गर्मी में बिजली की बढ़ी मांग ने ऊर्जा विभाग और सरकार की चिंता बढ़ा दी. एक्सचेंज से महंगी बिजली खरीदकर सप्लाई के बावजूद गांव से शहर तक बिजली कटौती करनी पड़ी. अब बिजली आपूर्ति और विभागीय योजनाओं की समीक्षा के लिए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने अनूठी पहल की है.
ऊर्जा मंत्री अब खुद हर संभाग में जाकर उस इलाके में बिजली की आपूर्ति की समीक्षा करेंगे. इस दौरान अधिकारियों की बैठक लेकर ऊर्जा विभाग की योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. इस पहल का आगाज ऊर्जा मंत्री भरतपुर संभाग से करने जा रहे हैं. वे 9 जून को भरतपुर जाएंगे और वहां डिस्कॉम अधिकारियों की बैठक लेंगे.
जिले के विधायक भी रहेंगे मौजूदः मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि 9 जून को भरतपुर में मोती झील स्थित संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय में वे अधिकारियों की बैठक लेंगे. इस बैठक में भरतपुर जिले के विधायकों को भी बुलाया गया है. उनसे बिजली आपूर्ति और विभाग की योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया जाएगा. समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों से मौके पर ही चर्चा की जाएगी और उन्हें समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए जाएंगे.
इन योजनाओं की होगी समीक्षाः दरअसल, इस बैठक में संभाग में बिजली की आपूर्ति की समीक्षा के साथ ही कृषि, घरेलू और अन्य श्रेणी के बिजली कनेक्शन के आवेदन की पेंडेंसी, उपकरण व अन्य मैटेरियल की उपलब्धता और विभागीय योजनाओं की समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में जयपुर डिस्कॉम के भरतपुर संभागीय मुख्य अभियंता, संभाग के सभी वृत्तों के अधीक्षण अभियंता, प्रसारण निगम तथा भरतपुर शहर की फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.