ETV Bharat / state

Rajasthan: जैसलमेर में डीएपी खाद की किल्लत के बीच विधायक ने किया खुलासा, कालाबाजारी का लगाया आरोप - DAP FERTILIZER SHORTAGE

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने जिले में डीएपी की कालाबाजारी का आरोप लगाया है. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.

MLA Chhotu Singh Bhati on DAP
विधायक छोटूसिंह भाटी (ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 24, 2024, 6:37 PM IST

जैसलमेर: ​जिले में इस साल रबी की फसल से किसानों काे खासी उम्मीदें थीं. इस बार मानसून की अच्छी बारिश के हिसाब से किसान पूरी मेहनत के साथ खेतों में जुट हुए थे कि रबी की फसल की शुरुआत होते ही डीएपी खाद की किल्लत शुरु हो गई. केंद्रों में खाद नहीं मिलने से डीएपी के लिए मारामारी शुरु हो गई है. वहीं जैसलमेर के विधायक छोटूसिंह भाटी ने सवाल उठाया है कि 1000 मैट्रिक टन आए डीएपी खाद का कोई हिसाब नहीं है. 900 मिट्रिक टन माल कहां गया, इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है.

छोटूसिंह भाटी ने लगाए डीएपी की कालाबाजारी के आरोप (ETV Bharat Jaisalmer)

गौरतलब है कि प्रदेश में डीएपी खाद की किल्लत से राज्य सरकार ने किसानों को यूरिया-सिंगल सुपर फास्फेट का मिश्रण कर इस्तेमाल की सलाह दी है. लेकिन जैसलमेर में शुरू से ही डीएपी का ट्रेंड है. ऐसे में अब किसानों को दूसरा तरीका रास नहीं आ रहा है. किसान रोजाना क्रय विक्रय सहकारी व ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन वहां भी डीएपी नहीं होने से किसानों को मायूस लौटना पड़ रहा है. इस मामले में विधायक छोटूसिंह भाटी ने डीएपी खाद की किल्लत के लिए प्रिंसिपल सेक्रेटरी से भी बात की, तो उन्होंने बताया कि आपके यहां 1000 मिट्रिक टन माल की सप्लाई की गई है.

पढ़ें: Rajasthan: डीएपी की किल्लत से किसान परेशान, खाद के साथ जबरन दे रहे एक्सट्रा सामान, किसानों को दोहरी मार

विधायक द्वारा इंक्वारी करने पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 100 मिट्रिक टन तो जैसलमेर में एक बीज भंडार की एक दुकान है, उनको सप्लाई किया गया. वहीं 900 मिट्रिक टन अनुपम खाद बीज भंडार नाम की एजेंसी को दिया गया है. छोटूसिंह ने बताया कि जब 900 मिट्रिक टन खाद के बारे में अधिकारियों से पूछा तो उनके पास उसका ब्यौरा उपलब्ध नहीं हो पाया. तब विधायक ने पुनः प्रिंसिपल सेक्रेटरी से बात की. तो उन्होंने बताया कि जो भी डीएपी खाद की किल्लत है उसकी कमी को हल कर दिया जाएगा. लेकिन विधायक छोटूसिंह ने बताया कि हम इस बात को मानते हैं कि 900 मिट्रिक टन डीएपी कहां गया.

पढ़ें: बहरोड़ में डीएपी खाद की किल्लत, कांग्रेस ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

विधायक ने कहा कि माल के ब्यौरे की मांग की गई है. इसके अलावा जिम्मेदार अधिकारियों से भी पूछताछ की जारी है. वहीं विधायक ने बताया कि ऐसा सुनने में आ रहा है कि किसानों को मजबूरन ब्लैक में डीएपी लेनी पड़ रही है. यह बहुत बड़ा अफसोस है कि हमारे होते हुए भी इस मामले को लेकर कालाबाजारी हो रही है. विधायक ने कहा कि कालाबाजारी का भी पता लगाया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जो भी जिले में डीएपी की कमी है, उसको जल्द ही पूरा करने के प्रयास करेंगे.

जैसलमेर: ​जिले में इस साल रबी की फसल से किसानों काे खासी उम्मीदें थीं. इस बार मानसून की अच्छी बारिश के हिसाब से किसान पूरी मेहनत के साथ खेतों में जुट हुए थे कि रबी की फसल की शुरुआत होते ही डीएपी खाद की किल्लत शुरु हो गई. केंद्रों में खाद नहीं मिलने से डीएपी के लिए मारामारी शुरु हो गई है. वहीं जैसलमेर के विधायक छोटूसिंह भाटी ने सवाल उठाया है कि 1000 मैट्रिक टन आए डीएपी खाद का कोई हिसाब नहीं है. 900 मिट्रिक टन माल कहां गया, इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है.

छोटूसिंह भाटी ने लगाए डीएपी की कालाबाजारी के आरोप (ETV Bharat Jaisalmer)

गौरतलब है कि प्रदेश में डीएपी खाद की किल्लत से राज्य सरकार ने किसानों को यूरिया-सिंगल सुपर फास्फेट का मिश्रण कर इस्तेमाल की सलाह दी है. लेकिन जैसलमेर में शुरू से ही डीएपी का ट्रेंड है. ऐसे में अब किसानों को दूसरा तरीका रास नहीं आ रहा है. किसान रोजाना क्रय विक्रय सहकारी व ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन वहां भी डीएपी नहीं होने से किसानों को मायूस लौटना पड़ रहा है. इस मामले में विधायक छोटूसिंह भाटी ने डीएपी खाद की किल्लत के लिए प्रिंसिपल सेक्रेटरी से भी बात की, तो उन्होंने बताया कि आपके यहां 1000 मिट्रिक टन माल की सप्लाई की गई है.

पढ़ें: Rajasthan: डीएपी की किल्लत से किसान परेशान, खाद के साथ जबरन दे रहे एक्सट्रा सामान, किसानों को दोहरी मार

विधायक द्वारा इंक्वारी करने पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 100 मिट्रिक टन तो जैसलमेर में एक बीज भंडार की एक दुकान है, उनको सप्लाई किया गया. वहीं 900 मिट्रिक टन अनुपम खाद बीज भंडार नाम की एजेंसी को दिया गया है. छोटूसिंह ने बताया कि जब 900 मिट्रिक टन खाद के बारे में अधिकारियों से पूछा तो उनके पास उसका ब्यौरा उपलब्ध नहीं हो पाया. तब विधायक ने पुनः प्रिंसिपल सेक्रेटरी से बात की. तो उन्होंने बताया कि जो भी डीएपी खाद की किल्लत है उसकी कमी को हल कर दिया जाएगा. लेकिन विधायक छोटूसिंह ने बताया कि हम इस बात को मानते हैं कि 900 मिट्रिक टन डीएपी कहां गया.

पढ़ें: बहरोड़ में डीएपी खाद की किल्लत, कांग्रेस ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

विधायक ने कहा कि माल के ब्यौरे की मांग की गई है. इसके अलावा जिम्मेदार अधिकारियों से भी पूछताछ की जारी है. वहीं विधायक ने बताया कि ऐसा सुनने में आ रहा है कि किसानों को मजबूरन ब्लैक में डीएपी लेनी पड़ रही है. यह बहुत बड़ा अफसोस है कि हमारे होते हुए भी इस मामले को लेकर कालाबाजारी हो रही है. विधायक ने कहा कि कालाबाजारी का भी पता लगाया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जो भी जिले में डीएपी की कमी है, उसको जल्द ही पूरा करने के प्रयास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.