भोपाल। कांग्रेस और बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की सीट बने अमरवाड़ा के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की फौज उतार दी है. कांग्रेस ने अमरवाड़ा विधानसभा सीट के लिए 40 नेताओं को अपना स्टार प्रचारक बनाया है. स्टार प्रचारकों की सूची में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, नकुल नाथ के नाम शामिल हैं. उधर बीजेपी ने उपचुनाव के लिए 35 स्टार प्रचारकों की सूची पहले ही जारी कर दी है.
इन्हें बनाया गया स्टार प्रचारक
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि स्टार प्रचारक की सूची में 40 नेताओं को शामिल किया गया है. इसमें कांग्रेस कमेटी के महासचिव एमपी प्रभारी जितेन्द्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, पूर्व सांसद नकुलनाथ, राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा एवं अशोक सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, एनपी प्रजापति, अभा कांग्रेस के सचिव संजय कपूर, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व मंत्री तरूण भानोत एवं सुखदेव पांसे, जयवर्धन सिंह लखन घनघोरिया, बाला बच्चन, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन के अलावा रजनीश सिंह, हिना कांवरे, संजय शर्मा, सुनील उईके, चौधरी सुजीत मेर सिंह, विजय चौरे, सोहनलाल बाल्मिकी, निलेश उईके, रामसिया भारती, सुनील जायसवाल, गंगा तिवारी, प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक आदि के नाम शामिल हैं.
यहां पढ़ें... कांग्रेस ने लिया आस्था का सहारा, आंचल कुंड दादा दरबार के उत्तराधिकारी को बनाया कैंडिडेट |
दो आदिवासी नेताओं के बीच घमासान
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवारों की वजह से चुनौतीपूर्ण बन गया है. बीजेपी ने इस सीट से पूर्व विधायक और लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल हुए कमलेश शाह को फिर से मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने कुंड धाम के दादा के पुत्र धीरन शाह इनवाती को उम्मीदवार बनाया है. कुंड दादा दरबार की वजह से उनकी आदिवासी क्षेत्र में अच्छी पैठ है. इनवाती की पृष्ठभूमि राजनीतिक नहीं रही. वे बटकाखापा सोसायटी में सेल्समैन रहे हैं और कांग्रेस से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया.