ETV Bharat / state

Rajasthan: नौकरी का झांसा देकर रिटायर्ड बिजली कर्मचारी ने महिला से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

अलवर की NIB थाना पुलिस ने महिला से दुष्कर्म के मामले में एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है.

Retired Employee Arrested in Rape
रिटायर्ड बिजली कर्मचारी ने महिला से किया दुष्कर्म (Photo ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

Updated : 46 minutes ago

अलवर: शहर की एनईबी थाना पुलिस ने महिला से दुष्कर्म मामले में बिजली विभाग के एक रिटायर्ड कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. पीड़ित महिला को आरोपी ने नौकरी दिलाने का झांसा दिया था और फिर उसके साथ अलवर में इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया. एनईबी थानाधिकारी दिनेश चंद ने बताया कि वैशाली नगर थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने बीते छह अक्टूबर को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी सरकारी ऑफिस से रिटायर्ड कर्मचारी है. महिला को काम की जरूरत होने पर आरोपी ने काम दिलाने का बहाना बनाया और अपने साथ अलवर ले गए, जहां एनईबी थाना क्षेत्र में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

रिटायर्ड बिजली कर्मचारी ने महिला से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार (Video ETV Bharat Alwar)

थानाधिकारी दिनेश चंद ने बताया कि महिला की रिपोर्ट के आधार पर जांच की गई. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी जयपुर का रहने वाला है, लेकिन उसका अलवर आना जान लगा रहता था. इस बीच उसकी मुलाकात पीड़ित महिला से हुई और उसने नौकरी का झांसा देकर उससे नजदीकियां बढ़ाई और उसे बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

इसे पढ़ें: दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती की आत्महत्या का मामला, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

एफआईआर दर्ज होने के करीब 20 दिन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया, जिसे अब न्यायालय में पेश किया जाएगा.

अलवर: शहर की एनईबी थाना पुलिस ने महिला से दुष्कर्म मामले में बिजली विभाग के एक रिटायर्ड कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. पीड़ित महिला को आरोपी ने नौकरी दिलाने का झांसा दिया था और फिर उसके साथ अलवर में इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया. एनईबी थानाधिकारी दिनेश चंद ने बताया कि वैशाली नगर थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने बीते छह अक्टूबर को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी सरकारी ऑफिस से रिटायर्ड कर्मचारी है. महिला को काम की जरूरत होने पर आरोपी ने काम दिलाने का बहाना बनाया और अपने साथ अलवर ले गए, जहां एनईबी थाना क्षेत्र में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

रिटायर्ड बिजली कर्मचारी ने महिला से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार (Video ETV Bharat Alwar)

थानाधिकारी दिनेश चंद ने बताया कि महिला की रिपोर्ट के आधार पर जांच की गई. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी जयपुर का रहने वाला है, लेकिन उसका अलवर आना जान लगा रहता था. इस बीच उसकी मुलाकात पीड़ित महिला से हुई और उसने नौकरी का झांसा देकर उससे नजदीकियां बढ़ाई और उसे बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

इसे पढ़ें: दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती की आत्महत्या का मामला, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

एफआईआर दर्ज होने के करीब 20 दिन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया, जिसे अब न्यायालय में पेश किया जाएगा.

Last Updated : 46 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.