अलवर. जिले में बढ़ती चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए डीएसटी टीम की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई. अलवर डीएसटी टीम की ओर से गत दिनों विभिन्न थाना क्षेत्र से एक ही रात में चार वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस की ओर से प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने हरियाणा से संबंध बताया व बीते दिनों हुई चोरियों को कबूल किया है.
अलवर कोतवाली थाने के एएसआई कन्हैयालाल ने बताया कि 6 मई 2024 को थाने में एक प्रकरण दर्ज कराया गया. इसमें अलवर शहर के विकास पथ स्थित एक घर के बाहर खड़ी एक सफेद रंग की ईको कार को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया. इस प्रकरण में पुलिस की ओर से अनुसंधान किया गया, जिसके बाद अलवर पुलिस डीएसटी विंग ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.
इनमें शौकीन उर्फ डब्बू (20) पुत्र अयूब, वसीम (20) पुत्र शाहरुख, अभिषेक (19) पुत्र गिर्राज निवासी हरियाणा को गिरफ्तार किया. कन्हैयालाल ने बताया कि इन आरोपियों को अलवर पुलिस डीएसटी टीम गिरफ्तार कर चुराई गई सफेद ईको कार को बरामद किया. पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आए आरोपियों पर पूर्व में भी सजा के रिकॉर्ड रहे हैं. कन्हैयालाल ने बताया कि इस प्रकरण में एक आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश जारी है.
फिल्मी स्टाइल में दी वारदात को अंजाम, डीएसटी विंग ने की कार्रवाई : अलवर शहर में चोरों की उड़ान पर पुलिस की डीएसटी विंग ने ब्रेक लगाई. टीम ने हरियाणा के तीन शातिर वाहन चोरों को धर दबोचा. शातिर बदमाशों द्वारा वारदात को पूरे फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया. वाहन चोर अलवर आए और एक ही रात में शहर के विभिन्न स्थानों में से दो ईको कार, एक टेंपो व एक बाइक को निशाना बनाकर फरार हो गए. कोतवाली थाना पुलिस पकड़े गए. आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिनमें शहर में हुई और अधिक वारदातें खुलने की संभावना है.