अल्मोड़ा: जिले के रानीखेत में बद्रीव्यू नई बस्ती में एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि आसपास के मकानों को खतरा पैदा हो गया. सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और बमुश्किल आग पर काबू पाया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
बमुश्किल पाया आग पर काबू: रानीखेत के बद्रीव्यू नई बस्ती में एक कबाड़ के गोदाम में विगत रात्रि आग लग गई. धीरे धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया. इसकी सूचना फायर सर्विस को दी गई. सूचना पाकर तुरंत रानीखेत के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव के नेतृत्व में दो फायर यूनिट तत्काल मौके पर पहुंची. आग रहमत हुसैन के कबाड़ के गोदाम में लगी हुई थी. गोदाम ढलान में था. आग की लपटें इतनी विकराल थी कि इससे निकट के आवासीय मकान को भी खतरा पैदा हो गया था. अंधेरा होने और तीव्र ढलान होने के कारण मौके तक पहुंचना दमकल कर्मियों के लिए काफी मुश्किल हो रहा था.
आग बुझाकर बचाए आवासीय मकान: दमकल कर्मियों ने बमुश्किल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया. लेकिन वाहन का पानी पर्याप्त नहीं होने के कारण पास के फायर हाइड्रेंट से पानी डालकर आग पर नियंत्रण पाया. आग को बुझाने में करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आवासीय मकानों को सुरक्षित बचाया. प्रभारी अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव ने बताया कि आग लगने से पूरा गोदाम खाक हो गया है.
गोदाम रहमत हुसैन का था. अगल बगल के आवासीय मकानों तक आग पहुंच कर नुकसान पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया गया. सड़क से काफी नीचे गदेरे में घटनास्थल होने के कारण और रात्रि का समय होने के कारण आग बुझाने में चार घंटे का समय लग गया. इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है.
पढ़ें-देहरादून में शोरूम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू