ETV Bharat / state

एमबीएस अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों ने छोड़ा काम, तीमारदार पर मारपीट का आरोप - Resident doctors work boycott - RESIDENT DOCTORS WORK BOYCOTT

कोटा के एमबीएस अस्पताल में एक मरीज के साथ आए तीमारदार की ओर से रेजिडेंट डॉक्टर से मारपीट के मामले को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने कार्य बहिष्कार कर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Resident doctors work boycott
तीमारदार पर मारपीट का आरोप
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 12, 2024, 5:16 PM IST

कोटा. संभाग के सबसे बड़े अस्पताल महाराव भीम सिंह चिकित्सालय में तीमारदार और रेजिडेंट डॉक्टर के बीच विवाद का मामला सामने आया है. जिसमें मरीज के तीमारदार ने रेजीडेंट चिकित्सक पर हमला कर दिया. रेजिडेंट चिकित्सक ने तीमारदार पर चांटा मारने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद अस्पताल में हंगामा हो गया और सभी रेजीडेंट चिकित्सक एकत्रित हुए. अस्पताल अधीक्षक डॉ धर्मराज मीणा भी मौके पर पहुंचे. हालांकि रेजिडेंट डॉक्टरों ने काम छोड़ दिया. इस संबंध में पुलिस ने रेजीडेंट डॉक्टरों से घटना की जानकारी ली है.

शिकायत करने वाले रेजिडेंट डॉ अंकित का कहना है कि वह आई ओपीडी में अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान काले पानी की जांच कर रहे थे. काफी सारे मरीजों की जांच होती है, इसलिए समय लगता है. इस दौरान एक मरीज के परिजन उग्र हो गए. वे कह रहे थे कि इतना समय क्यों लग रहा है. हमने उन्हें समझाइश कर भेज दिया. साथ ही बड़ी जांच ओसीटी के लिए शनिवार को बुलाया था. इसके बाद मरीज के परिजन चले गए और हम रूटीन के मरीजों को देख रहे थे. फिर वही तीमारदार एक अन्य व्यक्ति के साथ आया और उसने उग्र होते हुए पहले गालीगलौज की और फिर मारपीट शुरू कर दी.

पढ़ें: जयपुर में रेजिडेंट डॉक्टर्स के निलंबन के विरोध में झालावाड़ में भी प्रदर्शन, कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी - Agitation Of Resident Doctors

एमबीएस अस्पताल के डिप्टी सुपरीटेंडेंट डॉ करनेश गोयल का कहना है कि रेजिडेंट चिकित्सकों से भी समझाइश की जा रही है. साथ ही पुलिस भी इस मामले में कार्रवाई कर रही है. हमला करने वाला व्यक्ति पहले तो पकड़ में आ गया था, लेकिन वह भाग गया. ऐसे में उसका पता लगाया जा रहा है.

कोटा. संभाग के सबसे बड़े अस्पताल महाराव भीम सिंह चिकित्सालय में तीमारदार और रेजिडेंट डॉक्टर के बीच विवाद का मामला सामने आया है. जिसमें मरीज के तीमारदार ने रेजीडेंट चिकित्सक पर हमला कर दिया. रेजिडेंट चिकित्सक ने तीमारदार पर चांटा मारने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद अस्पताल में हंगामा हो गया और सभी रेजीडेंट चिकित्सक एकत्रित हुए. अस्पताल अधीक्षक डॉ धर्मराज मीणा भी मौके पर पहुंचे. हालांकि रेजिडेंट डॉक्टरों ने काम छोड़ दिया. इस संबंध में पुलिस ने रेजीडेंट डॉक्टरों से घटना की जानकारी ली है.

शिकायत करने वाले रेजिडेंट डॉ अंकित का कहना है कि वह आई ओपीडी में अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान काले पानी की जांच कर रहे थे. काफी सारे मरीजों की जांच होती है, इसलिए समय लगता है. इस दौरान एक मरीज के परिजन उग्र हो गए. वे कह रहे थे कि इतना समय क्यों लग रहा है. हमने उन्हें समझाइश कर भेज दिया. साथ ही बड़ी जांच ओसीटी के लिए शनिवार को बुलाया था. इसके बाद मरीज के परिजन चले गए और हम रूटीन के मरीजों को देख रहे थे. फिर वही तीमारदार एक अन्य व्यक्ति के साथ आया और उसने उग्र होते हुए पहले गालीगलौज की और फिर मारपीट शुरू कर दी.

पढ़ें: जयपुर में रेजिडेंट डॉक्टर्स के निलंबन के विरोध में झालावाड़ में भी प्रदर्शन, कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी - Agitation Of Resident Doctors

एमबीएस अस्पताल के डिप्टी सुपरीटेंडेंट डॉ करनेश गोयल का कहना है कि रेजिडेंट चिकित्सकों से भी समझाइश की जा रही है. साथ ही पुलिस भी इस मामले में कार्रवाई कर रही है. हमला करने वाला व्यक्ति पहले तो पकड़ में आ गया था, लेकिन वह भाग गया. ऐसे में उसका पता लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.