कोटा. संभाग के सबसे बड़े अस्पताल महाराव भीम सिंह चिकित्सालय में तीमारदार और रेजिडेंट डॉक्टर के बीच विवाद का मामला सामने आया है. जिसमें मरीज के तीमारदार ने रेजीडेंट चिकित्सक पर हमला कर दिया. रेजिडेंट चिकित्सक ने तीमारदार पर चांटा मारने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद अस्पताल में हंगामा हो गया और सभी रेजीडेंट चिकित्सक एकत्रित हुए. अस्पताल अधीक्षक डॉ धर्मराज मीणा भी मौके पर पहुंचे. हालांकि रेजिडेंट डॉक्टरों ने काम छोड़ दिया. इस संबंध में पुलिस ने रेजीडेंट डॉक्टरों से घटना की जानकारी ली है.
शिकायत करने वाले रेजिडेंट डॉ अंकित का कहना है कि वह आई ओपीडी में अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान काले पानी की जांच कर रहे थे. काफी सारे मरीजों की जांच होती है, इसलिए समय लगता है. इस दौरान एक मरीज के परिजन उग्र हो गए. वे कह रहे थे कि इतना समय क्यों लग रहा है. हमने उन्हें समझाइश कर भेज दिया. साथ ही बड़ी जांच ओसीटी के लिए शनिवार को बुलाया था. इसके बाद मरीज के परिजन चले गए और हम रूटीन के मरीजों को देख रहे थे. फिर वही तीमारदार एक अन्य व्यक्ति के साथ आया और उसने उग्र होते हुए पहले गालीगलौज की और फिर मारपीट शुरू कर दी.
एमबीएस अस्पताल के डिप्टी सुपरीटेंडेंट डॉ करनेश गोयल का कहना है कि रेजिडेंट चिकित्सकों से भी समझाइश की जा रही है. साथ ही पुलिस भी इस मामले में कार्रवाई कर रही है. हमला करने वाला व्यक्ति पहले तो पकड़ में आ गया था, लेकिन वह भाग गया. ऐसे में उसका पता लगाया जा रहा है.