ETV Bharat / state

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- योग्य उम्मीदवार को स्कॉलरशिप देने से नहीं कर सकते इंकार - Allahabad High Court - ALLAHABAD HIGH COURT

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एमएससी फूड टेक्नोलॉजी की पढ़ाई करने वाले छात्र पुलस्त तिवारी ने यूपी छात्रवृत्ति योजना 2023-24 के तहत (ALLAHABAD HIGH COURT) आवेदन किया था. कोर्ट ने समाज कल्याण विभाग को आदेश की प्रति मिलने के तीन माह के भीतर याची को छात्रवृत्ति का भुगतान करने का आदेश दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 6:40 PM IST

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि योग्य उम्मीदवार की छात्रवृत्ति को इस आधार पर नहीं रोका जा सकता है कि वित्तीय वर्ष समाप्त हो गया है या बजट खत्म हो गया है. कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए समाज कल्याण विभाग प्रयागराज को तीन माह के भीतर योजना के तहत स्वीकार्य छात्रवृत्ति का भुगतान करने का निर्देश दिया. न्यायमूर्ति मनीष कुमार ने पुलस्त तिवारी की याचिका पर अधिवक्ता रामानुज तिवारी व अधिवक्ता अखिलेन्द्र सिंह को सुनने के बाद यह आदेश दिया.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एमएससी फूड टेक्नोलॉजी की पढ़ाई करने वाले छात्र पुलस्त तिवारी ने यूपी छात्रवृत्ति योजना 2023-24 के तहत आवेदन किया था. छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर पूछताछ किया तो पता चला कि अयोध्या की रहने वाली एक छात्रा को छात्रवृत्ति दी गई है, जिन्होंने अपने आवेदन में याची के हाईस्कूल के रोल नंबर का उपयोग किया था. वकील ने कहा कि याची की ओर से कोई गलती नहीं है, इसलिए उसे योजना के तहत छात्रवृत्ति के अनुदान से वंचित नहीं किया जा सकता है.

प्रदेश सरकार के अधिवक्ता का कहना था कि याची छात्रवृत्ति के लिए पात्र है. अनजाने में याची के हाईस्कूल के रोल नंबर का उपयोग करने वाली छात्रा को छात्रवृत्ति की मंजूरी दे दी गई. अधिकारियों के समक्ष दिक्कत यह है कि वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2024 को समाप्त हो गया है और बजट भी समाप्त हो गया है, इसलिए याची को छात्रवृत्ति नहीं दी जा सकती है.

कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के कई निर्णयों का हवाला देते हुए कहा कि योग्य छात्र की छात्रवृत्ति को बजट समाप्त होने या वित्तीय वर्ष समाप्त होने के आधार पर नहीं रोका जा सकता है. कोर्ट ने समाज कल्याण विभाग को आदेश की प्रति मिलने के तीन माह के भीतर याची को छात्रवृत्ति का भुगतान करने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें : छात्रवृत्ति आवेदन का एक और मौका : अनुसूचित जाति के 86 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए पोर्टल खोलने की तैयारी - apply for scholarship

यह भी पढ़ें : 30 अप्रैल से 3 मई तक छात्रवृत्ति का डाटा लॉक कर सकेंगे शिक्षण संस्थान, एससी-एसटी के छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ - Apply For Scholarship

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि योग्य उम्मीदवार की छात्रवृत्ति को इस आधार पर नहीं रोका जा सकता है कि वित्तीय वर्ष समाप्त हो गया है या बजट खत्म हो गया है. कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए समाज कल्याण विभाग प्रयागराज को तीन माह के भीतर योजना के तहत स्वीकार्य छात्रवृत्ति का भुगतान करने का निर्देश दिया. न्यायमूर्ति मनीष कुमार ने पुलस्त तिवारी की याचिका पर अधिवक्ता रामानुज तिवारी व अधिवक्ता अखिलेन्द्र सिंह को सुनने के बाद यह आदेश दिया.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एमएससी फूड टेक्नोलॉजी की पढ़ाई करने वाले छात्र पुलस्त तिवारी ने यूपी छात्रवृत्ति योजना 2023-24 के तहत आवेदन किया था. छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर पूछताछ किया तो पता चला कि अयोध्या की रहने वाली एक छात्रा को छात्रवृत्ति दी गई है, जिन्होंने अपने आवेदन में याची के हाईस्कूल के रोल नंबर का उपयोग किया था. वकील ने कहा कि याची की ओर से कोई गलती नहीं है, इसलिए उसे योजना के तहत छात्रवृत्ति के अनुदान से वंचित नहीं किया जा सकता है.

प्रदेश सरकार के अधिवक्ता का कहना था कि याची छात्रवृत्ति के लिए पात्र है. अनजाने में याची के हाईस्कूल के रोल नंबर का उपयोग करने वाली छात्रा को छात्रवृत्ति की मंजूरी दे दी गई. अधिकारियों के समक्ष दिक्कत यह है कि वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2024 को समाप्त हो गया है और बजट भी समाप्त हो गया है, इसलिए याची को छात्रवृत्ति नहीं दी जा सकती है.

कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के कई निर्णयों का हवाला देते हुए कहा कि योग्य छात्र की छात्रवृत्ति को बजट समाप्त होने या वित्तीय वर्ष समाप्त होने के आधार पर नहीं रोका जा सकता है. कोर्ट ने समाज कल्याण विभाग को आदेश की प्रति मिलने के तीन माह के भीतर याची को छात्रवृत्ति का भुगतान करने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें : छात्रवृत्ति आवेदन का एक और मौका : अनुसूचित जाति के 86 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए पोर्टल खोलने की तैयारी - apply for scholarship

यह भी पढ़ें : 30 अप्रैल से 3 मई तक छात्रवृत्ति का डाटा लॉक कर सकेंगे शिक्षण संस्थान, एससी-एसटी के छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ - Apply For Scholarship

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.