ETV Bharat / state

ऑल इंडिया हनुमान सिंह हैंडबॉल चैंपियनशिप आज से शुरू, देश की शीर्ष 10 महिला टीमें ले रहीं भाग - HANDBALL CHAMPIONSHIP

ऑल इंडिया हनुमान सिंह हैंडबॉल चैंपियनशिप आज से शुरू. जयपुर के सवाई मानसिंह इनडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे मैच.

ETV BHARAT JAIPUR
ऑल इंडिया हनुमान सिंह हैंडबॉल चैंपियनशिप आज से शुरू (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2024, 12:46 PM IST

जयपुर : हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ व हनुमान सिंह फाउंडेशन द्वारा 19वीं ऑल इंडिया स्व. हनुमान सिंह महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह इनडोर स्टेडियम में 16 से 18 अक्टूबर, 2024 तक किया जाएगा. राज्य हैंडबॉल संघ के मानद सचिव व प्रतियोगिता के आयोजन सचिव यश प्रताप सिंह ने इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए बताया कि महिला वर्ग में खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता में मेजबान राजस्थान सहित देश की शीर्ष दस टीमें भाग लेगी. इममें भारतीय रेलवे, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान पुलिस, मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी (हिमाचल प्रदेश) आदि प्रमुख टीमें हैं.

यश प्रताप सिंह ने बताया कि सभी टीमों को दो पूल में बांटा गया है. पूल ए में भारतीय रेलवे, बिहार, राजस्थान पुलिस, हिमाचल प्रदेश व पंजाब है, जबकि पूल बी में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात व मोरसिंगी हैंडबॉल नर्सरी है. प्रतियोगिता लीग कम नाकआउट आधार पर खेली जायेगी. प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों को हनुमान सिंह ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें - लालगढ़ में 68 वीं राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आगाज, राज्य भर से 106 टीमों के 1700 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा - state level handball competition

73 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ले रहे भाग : यश प्रताप सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप में 73 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले रही है, जिसमें भारतीय रेलवे में 12, हिमाचल प्रदेश में 12, मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी (हिमाचल प्रदेश) में 12, गुजरात में 8, पंजाब में 7, राजस्थान पुलिस में 7, राजस्थान में 7, हरियाणा में 4, उत्तर प्रदेश में 3 एवं बिहार में एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. बुधवार को सुबह व शाम के सत्र में आठ मैच खेले जायेंगे.

आज इन टीमों के बीच मुकाबला

सुबह के सत्र में होने वाले मैच

  • भारतीय रेलवे बनाम बिहार
  • मोरसिंगी हैंडबॉल नर्सरी बनाम उत्तर प्रदेश
  • राजस्थान बनाम गुजरात
  • हिमाचल प्रदेश बनाम राजस्थान पुलिस

शाम को इनके बीच होंगे मैच

  • भारतीय रेलवे बनाम पंजाब
  • हरियाणा बनाम मोरसिंगी हैंडबॉल नर्सरी
  • उत्तर प्रदेश बनाम राजस्थान
  • बिहार बनाम हिमाचल प्रदेश

आरती को राजस्थान टीम की कमान : राजस्थान टीम इस प्रकार है. इसमें आरती (कप्तान), पूजा गुर्जर ,टीना, मनीषा , मुस्कान, चेतना शर्मा, नोरती मेवारा, ममता, सीमा मीणा, रेखा, यशोदा धाकर, काजल गुर्जर .कोच मनीषा राठौड़ , मैनेजर एरंता मीणा, फिजियो सत्य प्रिया और एसएनसी विवेक शामिल हैं.

जयपुर : हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ व हनुमान सिंह फाउंडेशन द्वारा 19वीं ऑल इंडिया स्व. हनुमान सिंह महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह इनडोर स्टेडियम में 16 से 18 अक्टूबर, 2024 तक किया जाएगा. राज्य हैंडबॉल संघ के मानद सचिव व प्रतियोगिता के आयोजन सचिव यश प्रताप सिंह ने इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए बताया कि महिला वर्ग में खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता में मेजबान राजस्थान सहित देश की शीर्ष दस टीमें भाग लेगी. इममें भारतीय रेलवे, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान पुलिस, मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी (हिमाचल प्रदेश) आदि प्रमुख टीमें हैं.

यश प्रताप सिंह ने बताया कि सभी टीमों को दो पूल में बांटा गया है. पूल ए में भारतीय रेलवे, बिहार, राजस्थान पुलिस, हिमाचल प्रदेश व पंजाब है, जबकि पूल बी में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात व मोरसिंगी हैंडबॉल नर्सरी है. प्रतियोगिता लीग कम नाकआउट आधार पर खेली जायेगी. प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों को हनुमान सिंह ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें - लालगढ़ में 68 वीं राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आगाज, राज्य भर से 106 टीमों के 1700 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा - state level handball competition

73 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ले रहे भाग : यश प्रताप सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप में 73 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले रही है, जिसमें भारतीय रेलवे में 12, हिमाचल प्रदेश में 12, मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी (हिमाचल प्रदेश) में 12, गुजरात में 8, पंजाब में 7, राजस्थान पुलिस में 7, राजस्थान में 7, हरियाणा में 4, उत्तर प्रदेश में 3 एवं बिहार में एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. बुधवार को सुबह व शाम के सत्र में आठ मैच खेले जायेंगे.

आज इन टीमों के बीच मुकाबला

सुबह के सत्र में होने वाले मैच

  • भारतीय रेलवे बनाम बिहार
  • मोरसिंगी हैंडबॉल नर्सरी बनाम उत्तर प्रदेश
  • राजस्थान बनाम गुजरात
  • हिमाचल प्रदेश बनाम राजस्थान पुलिस

शाम को इनके बीच होंगे मैच

  • भारतीय रेलवे बनाम पंजाब
  • हरियाणा बनाम मोरसिंगी हैंडबॉल नर्सरी
  • उत्तर प्रदेश बनाम राजस्थान
  • बिहार बनाम हिमाचल प्रदेश

आरती को राजस्थान टीम की कमान : राजस्थान टीम इस प्रकार है. इसमें आरती (कप्तान), पूजा गुर्जर ,टीना, मनीषा , मुस्कान, चेतना शर्मा, नोरती मेवारा, ममता, सीमा मीणा, रेखा, यशोदा धाकर, काजल गुर्जर .कोच मनीषा राठौड़ , मैनेजर एरंता मीणा, फिजियो सत्य प्रिया और एसएनसी विवेक शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.