अलीगढ़ : सोशल मीडिया पर एक समुदाय विशेष की धार्मिक पुस्तक पर अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया है. इसे लेकर समाज के लोगों ने विरोध जताया. इसके बाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी. शुक्रवार शाम को समाज के लोगों ने एकजुट होकर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
माहौल बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट पर किसी ने एक समुदाय की धार्मिक पुस्तक पर अभद्र टिप्पणी कर दी. इससे समाज के लोग आक्रोशित हो गए. वे आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. शुक्रवार की शाम को समाज के लोगों ने एकजुट होकर इस कृत्य का विरोध किया.
जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया. इसके बाद नाराज लोगों ने कोतवाली थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिस आरोपी पर सख्त कार्रवाई करे.
स्थानीय निवासी जैद शेरवानी ने बताया कि हिंदुस्तान के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम चाहते हैं कि मुल्क में अमन, सुकून, चैन रहे. सोशल मीडिया पर एक युवक ने लॉ एंड ऑर्डर को बिगाड़ने की कोशिश की है. हमने पुलिस से मांग की है कि आरोपी को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. समाज के लोग धार्मिक पुस्तक से अथाह प्रेम करते हैं. उसके लिए कुछ भी कुर्बान कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : सातवें चरण के मतदान से पहले चंदौली में 2 पीठासीन अधिकारियों की मौत, 25 लोगों की बिगड़ी तबीयत