ETV Bharat / state

उदयपुर में झमाझम बारिश से झीलें हुई लबालब, उदयसागर और स्वरूपसागर के गेट खोले - Heavy Rain in Udaipur - HEAVY RAIN IN UDAIPUR

उदयपुर में झमाझम बारिश का दौर जारी है. इसके कारण उदयपुर की झीलों में भी पानी की आवक जारी है. ऐसे में कई झीलों के गेट खोले दिए गए हैं.

उदयपुर में झमाझम बारिश
उदयपुर में झमाझम बारिश (ETV Bharat Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2024, 12:02 PM IST

Updated : Sep 3, 2024, 2:09 PM IST

बारिश से झील हुए लबालब (वीडियो ईटीवी भारत उदयपुर)

उदयपुर : जिले में सोमवार देर रात से हो रही बारिश के चलते शहर की झीलों में पानी की आवक जारी है. झमाझम बारिश के कारण शहर की स्वरूपसागर झील लबालब हो गई. झील अपनी पूर्ण क्षमता 11 फीट के करीब है. पानी लबालब होने की वजह से स्वरूपसागर के 4 गेट खोले गए. वहीं, बांसवाड़ा का माही बजाज सागर और डूंगरपुर-सलूम्बर सीमा पर स्थित सोम कमला आम्बा भी पूर्ण भराव क्षमता के बेहद नजदीक है. यहां भी किसी भी समय गेट खोले जा सकते हैं.

ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश : उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में हुई झमाझम बारिश के कारण जमकर पानी की आवक हुई है. दूसरी ओर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार को पूरे दिन रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा. कई इलाकों में पानी भरने की सूचना भी सामने आई है. इस दौरान शहर सहित आसपास के इलाकों के कई वीडियो भी सामने आए, जिसमें नदी नाले उफान पर नजर आ रहे हैं. उदयपुर की पिछोला झील में भी लगातार पानी भर रहा है. फतेहसागर झील में पानी की आवक लगातार जारी है. उदयसागर में अतिरिक्त आवक होने के चलते गेट खोले गए.

इसे भी पढ़ें. कैसे पढ़ें बच्चे...भारी बारिश के बाद टापू बना स्कूल, क्लास में घुसा पानी

दूसरी ओर झमाझम बारिश के कारण जनजीवन भी काफी प्रभावित होता हुआ नजर आया. स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. वहीं, सुहाने मौसम का आनंद लेने के लिए देश दुनिया से आए पर्यटक भी उदयपुर के फतेहसागर और पिछोला झील किनारे घूमते हुए नजर आए. फिलहाल उदयपुर में मौसम सुहाना बना हुआ है.

उदयपुर में इन झीलों के खुले गेट (वीडियो ईटीवी भारत उदयपुर)

उदयपुर में इन झीलों के खुले गेट : उदयपुर में हुई झमाझम बारिश के बाद उदयपुर की खूबसूरत पिछोला झील लबालब हो चुकी है. वहीं, दूसरी तरफ उदय सागर के गेट खोले गए हैं. उदयसागर का गेज भी पूर्ण भराव क्षमता 24 फीट से मात्र 2 फीट 5 इंच कम होने से पहले ही गेट खोले गए हैं. उदयसागर के गेट पहले एक-एक फीट खोले और अब 4-4 फीट खोल दिए हैं. बढ़ते पानी की आवक के चलते जलसंसाधन विभाग ने गेट खोलने का फैसला किया.

बारिश से झील हुए लबालब (वीडियो ईटीवी भारत उदयपुर)

उदयपुर : जिले में सोमवार देर रात से हो रही बारिश के चलते शहर की झीलों में पानी की आवक जारी है. झमाझम बारिश के कारण शहर की स्वरूपसागर झील लबालब हो गई. झील अपनी पूर्ण क्षमता 11 फीट के करीब है. पानी लबालब होने की वजह से स्वरूपसागर के 4 गेट खोले गए. वहीं, बांसवाड़ा का माही बजाज सागर और डूंगरपुर-सलूम्बर सीमा पर स्थित सोम कमला आम्बा भी पूर्ण भराव क्षमता के बेहद नजदीक है. यहां भी किसी भी समय गेट खोले जा सकते हैं.

ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश : उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में हुई झमाझम बारिश के कारण जमकर पानी की आवक हुई है. दूसरी ओर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार को पूरे दिन रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा. कई इलाकों में पानी भरने की सूचना भी सामने आई है. इस दौरान शहर सहित आसपास के इलाकों के कई वीडियो भी सामने आए, जिसमें नदी नाले उफान पर नजर आ रहे हैं. उदयपुर की पिछोला झील में भी लगातार पानी भर रहा है. फतेहसागर झील में पानी की आवक लगातार जारी है. उदयसागर में अतिरिक्त आवक होने के चलते गेट खोले गए.

इसे भी पढ़ें. कैसे पढ़ें बच्चे...भारी बारिश के बाद टापू बना स्कूल, क्लास में घुसा पानी

दूसरी ओर झमाझम बारिश के कारण जनजीवन भी काफी प्रभावित होता हुआ नजर आया. स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. वहीं, सुहाने मौसम का आनंद लेने के लिए देश दुनिया से आए पर्यटक भी उदयपुर के फतेहसागर और पिछोला झील किनारे घूमते हुए नजर आए. फिलहाल उदयपुर में मौसम सुहाना बना हुआ है.

उदयपुर में इन झीलों के खुले गेट (वीडियो ईटीवी भारत उदयपुर)

उदयपुर में इन झीलों के खुले गेट : उदयपुर में हुई झमाझम बारिश के बाद उदयपुर की खूबसूरत पिछोला झील लबालब हो चुकी है. वहीं, दूसरी तरफ उदय सागर के गेट खोले गए हैं. उदयसागर का गेज भी पूर्ण भराव क्षमता 24 फीट से मात्र 2 फीट 5 इंच कम होने से पहले ही गेट खोले गए हैं. उदयसागर के गेट पहले एक-एक फीट खोले और अब 4-4 फीट खोल दिए हैं. बढ़ते पानी की आवक के चलते जलसंसाधन विभाग ने गेट खोलने का फैसला किया.

Last Updated : Sep 3, 2024, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.