लखनऊ: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि मुसलमानों को लेकर बीजेपी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच असंवैधानिक है. पुलिस भी इसी काम के लिए खाकी वर्दी पहन बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है. यही वजह है कि, गोमती नगर कांड में गिरफ्तार किए गए लोगों की लंबी सूची थी फिर भी सीएम योगी को पुलिस ने यादव और मुस्लिम युवक का ही नाम दिया. अखिलेश ने अयोध्या रेप कांड मामले में आरोपी का DNA टेस्ट कराने को लेकर एक बार फिर अपना बयान दोहराया.
हरिशंकर तिवारी के अपमान लेकर सरकार को घेरा: सोमवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जनेश्वर जयंती के मौके पर जनेश्वर पार्क पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी का एक ही काम है, वो काम बिगड़ना. हरिशंकर तिवारी के परिवार के लोगों को उनके गांव के लोग सम्मान देना चाहते हैं. उनकी प्रतिमा लगाना चाहते थे लेकिन सरकार ने डरने का काम किया और पुलिस को अपना कार्यकर्ता बना जानबूझकर बुलडोजर चलवा दिया.
मुसलमान को लेकर बीजेपी की सोच असंवैधानिक: अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव से पहले ही साजिश कर रही थी. बीजेपी का लक्ष्य रहा है कि कैसे समाजवादियों को बदनाम किया जाए. खास कर मुसलमान को लेकर जो बीजेपी की सोच है वो अलोकतांत्रिक है, अनकंस्टीट्यूशनल है. उन्होंने कहा कि जो कॉन्स्टिट्यूशन पर भरोसा नहीं करता वो योगी नहीं हो सकता.
गोमतीनगर कांड में योगी ने जानबूझ कर यादव व मुस्लिम का नाम लिया: अखिलेश ने तीन घटनाओं का जिक्र करते हुए बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पहली घटना हाथरस साधु संत के प्रोग्राम के लिए भाजपा के नेताओं ने पत्र लिखा था. लेकिन, जो प्रशासन को इंतजाम करना चाहिए था कोई इंतजाम नहीं हुआ. परिणाम ये हुआ की बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई.
दूसरी गोमती नगर की घटना में आरोपियों की सूची बहुत लंबी थी पुलिस ने पूरी सूची दी थी. लेकिन, मुख्यमंत्री ने केवल यादव और मुस्लिम का नाम क्यों लिया. सच्चाई पुलिस भी जानती है कि जिस यादव लड़के का नाम दिया गया वो चाय पीने गया था. पुलिस को यादव मिल गया इसलिए उसे जेल भेज दिया. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जो वर्दी पहनकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बन काम कर रहे हैं.
अयोध्या रेप कांड के आरोपी का हो DNA टेस्ट: उन्होंने अयोध्या रेप कांड के मामले में एक बार फिर कहा कि, समाजवादी पार्टी अगर कह रही है कि डीएनए टेस्ट होना चाहिए तो इसमें दिक्कत क्या है. संशोधित कानून 2023 में ही यह कहा गया है कि यदि 7 साल से ज्यादा की सजा का प्रावधान है तो डीएनए टेस्ट होना चाहिए.
नजूल का गलत अर्थ समझ बैठे सीएम योगी: अखिलेश ने कहा कि, बीजेपी मुसलमान का हक छीनना चाहती है. मुख्यमंत्री को पता चला कि नजूल उर्दू शब्द है तो उन्हें लगा कि ये मुसलमान की जमीन है तो पूरा प्रयागराज खाली कराने के लिए तैयार हो गए. लेकिन, गोरखपुर में उनका कुछ अपना स्वार्थ आ गया.
अखिलेश ने केशव प्रसाद मौर्य को भी लिया आड़े हाथ: अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की ‘स्टूल किट’ की किट-किट से जनता परेशान है. ये कोई काम तो करते नहीं हैं, इसीलिए इन्हें ‘बयान मंत्री’ बना दें. दिल्ली-लखनऊ के ओलम्पिक में ये बेचारे गेंद की तरह हैं, दिल्ली का रैकेट इधर से लखनऊ भेजता है, तो लखनऊ का रैकेट दिल्ली. ये हारे हुए हैं और कृपा पात्र मंत्री जी हैं, इसीलिए ये चुपचाप सब सहने पर मजबूर हैं. ये राजनीतिज्ञ नहीं, राजनीति के शिकार हैं.
ये भी पढ़ेंः बृजभूषण शरण सिंह बोले- अखिलेश यादव को गठबंधन से हटा दें, फिर देखिए राहुल गांधी कितने बड़े योद्धा हैं