आगरा: बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने आगरा में गुरुवार को जनसभा को संबोधित किया. आकाश आनंद ने आगरा (सुरक्षित) और फतेहपुर सीकरी लोकसभा के प्रत्याशियों के समर्थन में रैली की. जिसमें उन्होंने सपा, कांग्रेस, बीजोपी पर जमकर जुबानी हमला बोला. और डिजिटल इंडिया से लेकर साइकिल और 60 सालों की सत्ता पर जवाब मांगा. बसपा के समर्थक अब वोट नहीं, बल्कि राशन खरीदने के लिए जो थैला सरकार ने दिया है. उस खाली थैले को मुंह पर मारेंगे. आकाश आनंद ने जनता से वोट अपील की. कहा कि, बसपा समर्थक इस बार चुनाव में अपनी ताकत दिखाएंगे.
आकाश आनंद ने संबोधन में कहा कि, विपक्षी पार्टी बीएसपी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को गुमराह करने के लिए आज साम, दाम, दंड, भेद का इस्तेमाल कर रहे हैं. कहा कि, अब दुश्मन सामने से वार नहीं करता. वो डर हुआ है. इसलिए, अब नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है. जिस तरह स्लीपर सेल काम करते हैं. वैसे ही आज विरोधी दल काम कर रहे हैं. जो हमारे कार्यकर्ताओं को ऐसे बहरूपियों से अंदर से तोड़ने की कोशिश करते हैं. विरोधी ये नीला पटका पहन कर आते हैं. इसलिए, बसपा समर्थक सचेत रहें. क्योंकि, ये बहरूपिए बहुजनों की बात करते हैं. बहनजी, बाबा साहेब की बात करते हैं. लेकिन, बात वोट डालने की आती है तो वो विरोधी दलों के नेताओं की बात करते हैं.
आकाश आनंद ने कहा कि, 10 सालों से केंद्र में जो पार्टी सरकार चला रही है. आप उस पार्टी से अब सवाल करें. क्योंकि, अभी इनका ही राज है. जब इस पार्टी के लोग वोट मांगने आएं तो उसने तीन मुद्दों पर बात करना. जिसमें शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा शामिल हैं. उनसे पूछे कि, हमने तुम्हें एक हजार रुपये के राशन के लिए वोट नहीं दिया था. देश में दो करोड़ नौकरियां देने के वायदे पर वोट दिया था. उन नौकरियों का क्या हुआ. पेपर लीक हो रहे हैं. सरकार नौकरियां नहीं देना चाहती है. बैकलॉग खत्म नहीं करना चाहती है. इस सरकार से पूछें कि, पेपर लीक करके नौकरियां रद्द क्यों करना चाहते हैं.
आकाश आनंद ने अपने संबोधन में सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि, बुलडोजर बाबा की सरकार महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही हैं. इस सरकार के बुलडोजर ने गरीबों के घर जरूर तोड़े हैं. उसी बुलडोजर पर सरकार गर्व करती है. आकाश ने कहा कि, सरकार इतनी योजनाएं निकालती है. फिर उनके 2.0 वर्जन भी निकालती है. जैसे फिल्मी स्टाइल में छोटे मियां बड़े मियां का सेकेंड पार्ट भी बनता है.
आगरा में आकाश आनंद का आह्वान, कहा- नीला पटका पहने बहरूपियों से रहें सावधान, शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा पर पूछें सवाल - BSP rally in Agra
आकाश आनंद: बसपाईयों को गुमराह करने को साम, दाम दंड भेद के हथकंडे इस्तेमाल कर रहे विरोधी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 11, 2024, 9:41 PM IST
आगरा: बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने आगरा में गुरुवार को जनसभा को संबोधित किया. आकाश आनंद ने आगरा (सुरक्षित) और फतेहपुर सीकरी लोकसभा के प्रत्याशियों के समर्थन में रैली की. जिसमें उन्होंने सपा, कांग्रेस, बीजोपी पर जमकर जुबानी हमला बोला. और डिजिटल इंडिया से लेकर साइकिल और 60 सालों की सत्ता पर जवाब मांगा. बसपा के समर्थक अब वोट नहीं, बल्कि राशन खरीदने के लिए जो थैला सरकार ने दिया है. उस खाली थैले को मुंह पर मारेंगे. आकाश आनंद ने जनता से वोट अपील की. कहा कि, बसपा समर्थक इस बार चुनाव में अपनी ताकत दिखाएंगे.
आकाश आनंद ने संबोधन में कहा कि, विपक्षी पार्टी बीएसपी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को गुमराह करने के लिए आज साम, दाम, दंड, भेद का इस्तेमाल कर रहे हैं. कहा कि, अब दुश्मन सामने से वार नहीं करता. वो डर हुआ है. इसलिए, अब नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है. जिस तरह स्लीपर सेल काम करते हैं. वैसे ही आज विरोधी दल काम कर रहे हैं. जो हमारे कार्यकर्ताओं को ऐसे बहरूपियों से अंदर से तोड़ने की कोशिश करते हैं. विरोधी ये नीला पटका पहन कर आते हैं. इसलिए, बसपा समर्थक सचेत रहें. क्योंकि, ये बहरूपिए बहुजनों की बात करते हैं. बहनजी, बाबा साहेब की बात करते हैं. लेकिन, बात वोट डालने की आती है तो वो विरोधी दलों के नेताओं की बात करते हैं.
आकाश आनंद ने कहा कि, 10 सालों से केंद्र में जो पार्टी सरकार चला रही है. आप उस पार्टी से अब सवाल करें. क्योंकि, अभी इनका ही राज है. जब इस पार्टी के लोग वोट मांगने आएं तो उसने तीन मुद्दों पर बात करना. जिसमें शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा शामिल हैं. उनसे पूछे कि, हमने तुम्हें एक हजार रुपये के राशन के लिए वोट नहीं दिया था. देश में दो करोड़ नौकरियां देने के वायदे पर वोट दिया था. उन नौकरियों का क्या हुआ. पेपर लीक हो रहे हैं. सरकार नौकरियां नहीं देना चाहती है. बैकलॉग खत्म नहीं करना चाहती है. इस सरकार से पूछें कि, पेपर लीक करके नौकरियां रद्द क्यों करना चाहते हैं.
आकाश आनंद ने अपने संबोधन में सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि, बुलडोजर बाबा की सरकार महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही हैं. इस सरकार के बुलडोजर ने गरीबों के घर जरूर तोड़े हैं. उसी बुलडोजर पर सरकार गर्व करती है. आकाश ने कहा कि, सरकार इतनी योजनाएं निकालती है. फिर उनके 2.0 वर्जन भी निकालती है. जैसे फिल्मी स्टाइल में छोटे मियां बड़े मियां का सेकेंड पार्ट भी बनता है.