ETV Bharat / state

अजमेर रेलवे स्टेशन पर तीन तस्कर गिरफ्तार, 40 लाख से ज्यादा के मादक पदार्थ बरामद - drugs worth Rs 40 lakh seized - DRUGS WORTH RS 40 LAKH SEIZED

अजमेर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाना पुलिस की कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया गया है. मादक पदार्थ की कीमत 40 लाख से ज्यादा है.

drugs worth Rs 40 lakh seized
तीन तस्कर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 7, 2024, 9:29 PM IST

40 लाख के मादक पदार्थ के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

अजमेर. जीआरपी थाना पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर खड़े तीन युवकों को मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. जीआरपी थाना पुलिस ने एक के पास से 355 ग्राम एमडी ड्रग और 16 किलो 300 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया है. बरामद मादक पदार्थ की कीमत 38 लाख रुपए बताई जा रही है. दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने 16 किलो 300 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया है. इसकी कीमत 2 लाख 44 हजार रुपए है.

जीआरपी अजमेरु एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्येनजर आचार संहिता तहत जीआरपी पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 4-5 पर खड़े मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में वाआईडी नगर निवासी 20 वर्षीय विजय गुर्जर के बैग के साथ खड़ा था. इस दौरान जीआरपी पुलिस की टीम को देखकर वह सकपका गया. शक होने पर उसके बैग की तलाशी ली, तो उसमें संदिग्ध मादक पदार्थ मिला. आरोपी विजय गुर्जर के बैग से 355 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की गई. इसकी कीमत 35 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है.

पढ़ें: डीडवाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई , लगभग 14 लाख कीमत का 67.78 ग्राम MDMA जब्त - Didwana Police Action

चितौड़ क्षेत्र से लेकर आये थे डोडाचूरा: जीआरपी थाना प्रभारी अनिल देव ने बताया कि दूसरी कार्रवाई रविवार को प्लेटफार्म नंबर 5 पर पंजाब के भटिंडा जिले के निवासी 26 वर्षीय सुखप्रीत सिंह और 32 वर्षीय मंगल सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास दो अलग-अलग पिट्ठू बैग से 16 किलो 300 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया है. जिसकी बाजार में कीमत 2 लाख 44 हजार 500 रुपए है. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

40 लाख के मादक पदार्थ के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

अजमेर. जीआरपी थाना पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर खड़े तीन युवकों को मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. जीआरपी थाना पुलिस ने एक के पास से 355 ग्राम एमडी ड्रग और 16 किलो 300 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया है. बरामद मादक पदार्थ की कीमत 38 लाख रुपए बताई जा रही है. दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने 16 किलो 300 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया है. इसकी कीमत 2 लाख 44 हजार रुपए है.

जीआरपी अजमेरु एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्येनजर आचार संहिता तहत जीआरपी पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 4-5 पर खड़े मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में वाआईडी नगर निवासी 20 वर्षीय विजय गुर्जर के बैग के साथ खड़ा था. इस दौरान जीआरपी पुलिस की टीम को देखकर वह सकपका गया. शक होने पर उसके बैग की तलाशी ली, तो उसमें संदिग्ध मादक पदार्थ मिला. आरोपी विजय गुर्जर के बैग से 355 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की गई. इसकी कीमत 35 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है.

पढ़ें: डीडवाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई , लगभग 14 लाख कीमत का 67.78 ग्राम MDMA जब्त - Didwana Police Action

चितौड़ क्षेत्र से लेकर आये थे डोडाचूरा: जीआरपी थाना प्रभारी अनिल देव ने बताया कि दूसरी कार्रवाई रविवार को प्लेटफार्म नंबर 5 पर पंजाब के भटिंडा जिले के निवासी 26 वर्षीय सुखप्रीत सिंह और 32 वर्षीय मंगल सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास दो अलग-अलग पिट्ठू बैग से 16 किलो 300 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया है. जिसकी बाजार में कीमत 2 लाख 44 हजार 500 रुपए है. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.