अजमेर: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का अजमेर दरगाह विवाद में कहना है कि कोर्ट के सर्वे को सबके सामने आना चाहिए. जब तक सर्वे नहीं हो जाता, तब तक इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि गहराई में ना जाकर अदालतों पर विश्वास रखें और उनके निर्देशों और आदेशों का पालन करें.
देवनानी ने कहा कि हम सबको कोर्ट पर विश्वास होना चाहिए. यह मामला अजमेर की लोकल कोर्ट में चल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि देश गुलाम बना, उस वक्त हमारे कई श्रद्धा के केंद्रों को ढाया गया और उनमें परिवर्तन भी किया गया. कौनसा परिवर्तन कब किया गया और किसने किया, इस गहराई में ना जाते हुए कोर्ट पर छोड़ना चाहिए कि वह अपना निर्णय करे. वहीं कोर्ट के निर्देशों और आदेशों को सबको मानना चाहिए.
पढ़ें: दरगाह दीवान बोले- कच्ची कब्र के नीचे मंदिर कहां से आ गया ? संभल हिंसा पर कही बड़ी बात
बांग्लादेश में हो रही हिंसा निंदनीय: बंगाल में हो रही हिंसा के सवाल पर देवनानी ने कहा कि हिंसा निश्चित रूप से कहीं भी हो वह निंदनीय, सोचनीय और चिंताजनक है. बांग्लादेश समेत जहां भी हिंसा हो रही है, उसे रोका जाना चाहिए. देवनानी ने कहा कि हिंसा को रोकने में हम सब मिलकर सहयोगी बनें. ताकि देश में हिंसा का कोई भी अस्तित्व ना रहे. देश में महात्मा बुद्ध और भगवान महावीर स्वामी के विचारधारा के लोग हैं. वहीं बड़ी संख्या में सनातनी हैं. सनातन धर्म में हिंसा का स्थान नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरी आशा है कि सरकार हिंसा को तुरंत प्रभाव से रोकेगी.
देश का नेतृत्व सक्षम:देवनानी ने कहा कि देश आगे बढ़ रहा है. यही वजह है कि देश की दुश्मन कई ताकतों को यह पच नहीं रहा है. इस कारण से असामाजिक तत्व अपना सिर उठाए घूम रहे हैं. लेकिन देश का नेतृत्व सक्षम है. वह ऐसी ताकतों को निश्चित रूप से जवाब देगा और उनके मजदूरों को कामयाब नहीं होने देगा. सर्जनात्मक लोग एक रहें और देश को आगे बढ़ाएं.
आरबीएसई की सृजनात्मक प्रतियोगिता के समापन समारोह में की शिरकत: राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सृजनात्मक प्रतियोगिता के समापन समारोह में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शिरकत की. देवनानी ने प्रतियोगिता में विजेता रही छात्राओं को पुरस्कृत भी किया. प्रतियोगिता में 34 जिलों के प्रतिभागियों ने पांच प्रतियोगिताओं में भाग लिया.