भिवानी: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए करीब एक महीने का समय शेष रह गया है. जिसके चलते सूबे में सियासी हलचल तेज है. हाल ही में पूर्व सीएम मनोहर लाल द्वारा दुष्यंत चौटाला के खिलाफ जांच कराने वाले बयान पर जेजेपी के राष्ट्रीय संयोजक अजय चौटाला बरस गए. जिसके चलते अजय चौटाला ने कहा कि मनोहर लाल की हैसियत क्या है जो वह कहते हैं कि मैं जांच कराऊंगा. जबकि मुख्यमंत्री तो नायब सैनी है. वहीं, अजय चौटाला ने कहा कि अगर जांच होती है मनोहर लाल के खिलाफ भी होगी, क्योंकि उस समय मुख्यमंत्री वही थे. वह लोगों को मूर्ख बना रहे हैं.
मनोहर लाल पर अजय चौटाला: भिवानी पहुंचे जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला ने दुष्यंत चौटाला के विभागों की जांच को लेकर सीएम नायब सैनी द्वारा दिए बयान पर कहा कि वो जांच करवाएं. रोका किसने है, दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए. हम स्वागत करेंगे. साथ ही कहा कि जांच हुई तो जांच की आंच मनोहर लाल खट्टर पर आएगी. क्योंकि मनोहरलाल ही सरकार के मुखिया थे. वहीं डॉ. अजय चौटाला ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को उनकी हैसियत याद दिलाई और कहा कि नायब सैनी सीएम हैं. वो जांच करवा सकते है, पर मनोहर लाल किस हैसियत से जांच की बात कहते हैं.
'जनभावना भड़काना चाहती है बीजेपी': इसके बाद उन्होंने मंगलसूत्र को लेकर हो रही राजनीति पर भाजपा को निशाने पर लिया. डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा. इसलिए वो मंगलसूत्र व मुस्लिम का नाम लेकर जन भावना भडक़ाना चाहती है. साथ ही पहले चरण के चुनाव में कम मतदान पर भाजपा पर सवाल खड़े किए और कहा कि इस बारे में 400 पार कहने वाले बताए कि किसी राज्य में किसी सीट पर बढ़त मिली या नहीं.