ETV Bharat / state

नवादा में कृषि मेला प्रदर्शनी, 6 फीट का कद्दू, ढाई किलो की मूली और 30 किलो का कोहड़ा आकर्षण का केंद्र - 30 kg kohra in agricultural fair

Agricultural Fair In Nawada: नवादा में जिला कृषि विभाग की ओर से दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस कृषि प्रदर्शनी में स्थानीय किसानों ने अपने उन्नत उत्पादन की प्रदर्शनी लगाई जिसमें 3 फीट का कद्दू, 30 किलोग्राम का कोहड़ा और, ढाई किलोग्राम की मूली समेत अन्य फसल आकर्षण के केंद्र रहे.

नवादा में कृषि मेला
नवादा में कृषि मेला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 6, 2024, 10:32 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों किसानों ने अपने उत्पादित फसलों को प्रदर्शित किया. जिला कृषि प्रक्षेत्र (शोभिया) के प्रांगण में आत्मा द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन डीएम आशुतोष कुमार वर्मा और उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान किसानों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.

कृषि मेला में 30 किलो का कोहड़ा: सदर की महिला किसान दयावन्ती देवी ने 30 किग्रा से भी अधिक वजन का कोहड़ा प्रदर्शनी में लगाई. सिरदला के कृषक पप्पू कुमार ने 6 फीट का कद्दू एवं 2.5 फीट का बड़ा मूली किसानों के बीच कौतूहल का विषय बना रहा. मेसकौर के कृषक संजीव कुमार ने शिमला मिर्च की आकर्षक रंग एवं साइज का शिमला मिर्च मेला में बेहद आकर्षक रहा. सरकार से जीआई टैग प्राप्त हिसुआ का मगही पान स्टाॅल लगाया गया.

किसानोंं की दी गई योजनाओं की जानकारी: विभागीय स्टाॅल पर कृषकों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई. कृषि यंत्र विक्रेताओं द्वारा लगाये गये स्टाॅल से किसानों ने अपने आवश्यकता के अनुसार यंत्रों का क्रय किया. मेले में किसान कृषि यंत्रों के परिचालन की जानकारी ली. वहीं मेले में कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक रविकान्त चौबे और अंगद कुमार ने गरमा फसलों की खेती की तकनीक एवं ड्रोन के बारे में विषेष जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया.

डीएम ने स्टॉल का लिया जायजा: जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा मेला में लगे एक-एक स्टाॅल का अवलोकन किया गया. कृषक सदानन्द कुमार के द्वारा तैयार किये गये केंचुआ खाद, जीवित केंचुआ का प्रदर्शन और अपने खेत में इसी केंचुआ खाद से उगाये फल, सब्जी का प्रदर्शनी लगाई गई. वहीं महिला किसान निशा कुमारी ने मशरूम के विभिन्न उत्पाद जैसे कि मशरूम की बरी, मशरूम पाउडर, मशरूम आचार का स्टाॅल लगाई गई.

14 प्रखण्डों के किसानों लगाई प्रदर्शनी: मेला के बारे में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि मेला 6 और 07 मार्च को आयोजित किया जायेगा. किसान मेला में 14 प्रखण्डों के प्रगतिशील कृषकों के द्वारा अपने उत्पाद का प्रदर्शनी लगाई गई है. इस मौके पर मेला में आये प्रगतिशील कृषकों ने भी मेला मे उपस्थित कृषकों से अनुभव को साझा किया. मेला में उप परियोजना निदेशक, आत्मा, नवादा अभिषेक रंजन, अनुमण्डल कृषि पदाधिककारी कुन्दन किशोर आर्य, सहायक निदेषक, भूमि संरक्षण, अषोक कुमार आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें

सहरसा कृषि मेला में बोले प्रभारी DM- 'कृषि यंत्र से करें खेती कम होगी लागत और बचेगा समय'

नवादा: बिहार के नवादा में किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों किसानों ने अपने उत्पादित फसलों को प्रदर्शित किया. जिला कृषि प्रक्षेत्र (शोभिया) के प्रांगण में आत्मा द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन डीएम आशुतोष कुमार वर्मा और उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान किसानों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.

कृषि मेला में 30 किलो का कोहड़ा: सदर की महिला किसान दयावन्ती देवी ने 30 किग्रा से भी अधिक वजन का कोहड़ा प्रदर्शनी में लगाई. सिरदला के कृषक पप्पू कुमार ने 6 फीट का कद्दू एवं 2.5 फीट का बड़ा मूली किसानों के बीच कौतूहल का विषय बना रहा. मेसकौर के कृषक संजीव कुमार ने शिमला मिर्च की आकर्षक रंग एवं साइज का शिमला मिर्च मेला में बेहद आकर्षक रहा. सरकार से जीआई टैग प्राप्त हिसुआ का मगही पान स्टाॅल लगाया गया.

किसानोंं की दी गई योजनाओं की जानकारी: विभागीय स्टाॅल पर कृषकों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई. कृषि यंत्र विक्रेताओं द्वारा लगाये गये स्टाॅल से किसानों ने अपने आवश्यकता के अनुसार यंत्रों का क्रय किया. मेले में किसान कृषि यंत्रों के परिचालन की जानकारी ली. वहीं मेले में कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक रविकान्त चौबे और अंगद कुमार ने गरमा फसलों की खेती की तकनीक एवं ड्रोन के बारे में विषेष जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया.

डीएम ने स्टॉल का लिया जायजा: जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा मेला में लगे एक-एक स्टाॅल का अवलोकन किया गया. कृषक सदानन्द कुमार के द्वारा तैयार किये गये केंचुआ खाद, जीवित केंचुआ का प्रदर्शन और अपने खेत में इसी केंचुआ खाद से उगाये फल, सब्जी का प्रदर्शनी लगाई गई. वहीं महिला किसान निशा कुमारी ने मशरूम के विभिन्न उत्पाद जैसे कि मशरूम की बरी, मशरूम पाउडर, मशरूम आचार का स्टाॅल लगाई गई.

14 प्रखण्डों के किसानों लगाई प्रदर्शनी: मेला के बारे में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि मेला 6 और 07 मार्च को आयोजित किया जायेगा. किसान मेला में 14 प्रखण्डों के प्रगतिशील कृषकों के द्वारा अपने उत्पाद का प्रदर्शनी लगाई गई है. इस मौके पर मेला में आये प्रगतिशील कृषकों ने भी मेला मे उपस्थित कृषकों से अनुभव को साझा किया. मेला में उप परियोजना निदेशक, आत्मा, नवादा अभिषेक रंजन, अनुमण्डल कृषि पदाधिककारी कुन्दन किशोर आर्य, सहायक निदेषक, भूमि संरक्षण, अषोक कुमार आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें

सहरसा कृषि मेला में बोले प्रभारी DM- 'कृषि यंत्र से करें खेती कम होगी लागत और बचेगा समय'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.