ETV Bharat / state

आगरा बुलाकर जौनपुर के कारोबारी का किया अपहरण, 50 लाख मांगी फिरौती; पुलिस ने ऐसे बचाया - Kidnapping of Jaunpur Ice Trader - KIDNAPPING OF JAUNPUR ICE TRADER

आगरा पुलिस ने जौनपुर के अपहृत बर्फ कारोबारी को अपहरणकर्ताओं (Jaunpur Businessman Rescued Safely) से सकुशल बचा लिया है. अपहर्ता कारोबारी को छोड़ने के एवज में 50 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे. हालांकि दो आरोपी फरार हो गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 10:35 PM IST

जानकारी देते डीसीपी सिटी सूरज राय.

आगरा : आगरा में जौनपुर के बर्फ कारोबारी का अपहरण कर लिया गया था. जिसे छोड़ने के एवज में अपहरणकर्ताओं ने परिवार से 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने कारोबारी को सकुशल बरामद कर एक अपहरणकर्ता की गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि दो आरोपी फरार हो गए हैं.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि कुछ बदमाशों ने जौनपुर के एक बर्फ कारोबारी रामआसरे का अपहरण कर उन्हें पिनाहट के बीहड़ में रखा था. रामआसरे को जिंदा छोड़ने के लिए परिवार से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. 15 मार्च को कारोबारी रामआसरे अपने भांजे के साथ ट्रेन से आगरा पहुंचे थे. उन्हें अपहरणकर्ताओं ने बर्फ की मशीन ठीक करने के लिए बहाने से बुलाया था. यहां से दो लोग दो मोटर साइकिल से मामा-भांजे को लेकर गए थे. बीच रास्ते में बदमाशों ने भांजे को छोड़ दिया और रामआसरे का अपहरण कर लिया. भांजे ने 15 मार्च को थाना रकाबगंज पर मामा रामआसरे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. कारोबारी की तलाश में एसीपी सदर बाजार पीयूष कांत राय के नेतृत्व में रकाबगंज पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को संयुक्त रूप से लगाया गया था.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने रामआसरे के फोन से उनके जानकार दूसरे कारोबारी को अपहरण होने की सूचना दी थी. साथ में रामआसरे के परिवार से कारोबारी की जिंदगी बख्शने के लिए एक करोड़ रुपये की मांग की गई थी. लेकिन परिवार के असमर्थता जताने पर बदमाशों ने फिरौती की रकम 50 लाख रुपये कर दी. फिरौती की रकम ग्वालियर में देने की बात तय हुई थी. सर्विलांस टीम ने कारोबारी के मोबाइल की लोकेशन से बदमाशों का पता लगाया. बदमाश बार-बार लोकेशन बदलकर फोन कर रहे थे. मुखबिर तंत्र और लोकेशन के सहारे पुलिस पिनाहट स्थित गांव गुरावली पहुंची. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर बीहड़ का जब रुख किया तो एक सुनसान घर में बदमाशों की लोकेशन ट्रेस हुई. पुलिस को देखकर दो बदमाश भागने में सफल हो गए. इस दौरान एक अपहरणकर्ता पप्पू पुत्र रामतीर्थ निवासी गुरावली, पिनाहट को दबोच लिया गया. बदमाशों ने कारोबारी राम आसरे को घर के अंदर रस्सियों से बांधकर रखा था और मुंह पर टेप लगा दिया था.


अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सुरक्षित छूटकर आए कारोबारी राम आसरे ने भागे हुए बदमाशों की पहचान की है. उन्होंने बताया कि भागने वाले बदमाशों में एक उनका परिचित है. वह काम के सिलसिले में जब सूरत में थे, तब उससे जान-पहचान हुई थी. उसी ने आगरा में बर्फ की मशीन ठीक करने का बहाना बनाकर बुलाया था. इसके बाद मेरा अपहरण कर लिया. मुझे 15 मार्च से बदमाशों ने बंधक बना रखा था. मेरे परिवार से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता से मेरी जान बच गई. डीसीपी सिटी सूरज राय ने कारोबारी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सुरक्षित छुड़ाने वाली टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.


यह भी पढ़ें : कारोबारी का अपहरण: दारोगा और सिपाही गिरफ्तार, हसनगंज थाना प्रभारी सस्पेंड

यह भी पढ़ें : पंजाब में बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी का अपहरण कर मांगी फिरौती, जांघ में मारी गोली

जानकारी देते डीसीपी सिटी सूरज राय.

आगरा : आगरा में जौनपुर के बर्फ कारोबारी का अपहरण कर लिया गया था. जिसे छोड़ने के एवज में अपहरणकर्ताओं ने परिवार से 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने कारोबारी को सकुशल बरामद कर एक अपहरणकर्ता की गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि दो आरोपी फरार हो गए हैं.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि कुछ बदमाशों ने जौनपुर के एक बर्फ कारोबारी रामआसरे का अपहरण कर उन्हें पिनाहट के बीहड़ में रखा था. रामआसरे को जिंदा छोड़ने के लिए परिवार से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. 15 मार्च को कारोबारी रामआसरे अपने भांजे के साथ ट्रेन से आगरा पहुंचे थे. उन्हें अपहरणकर्ताओं ने बर्फ की मशीन ठीक करने के लिए बहाने से बुलाया था. यहां से दो लोग दो मोटर साइकिल से मामा-भांजे को लेकर गए थे. बीच रास्ते में बदमाशों ने भांजे को छोड़ दिया और रामआसरे का अपहरण कर लिया. भांजे ने 15 मार्च को थाना रकाबगंज पर मामा रामआसरे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. कारोबारी की तलाश में एसीपी सदर बाजार पीयूष कांत राय के नेतृत्व में रकाबगंज पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को संयुक्त रूप से लगाया गया था.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने रामआसरे के फोन से उनके जानकार दूसरे कारोबारी को अपहरण होने की सूचना दी थी. साथ में रामआसरे के परिवार से कारोबारी की जिंदगी बख्शने के लिए एक करोड़ रुपये की मांग की गई थी. लेकिन परिवार के असमर्थता जताने पर बदमाशों ने फिरौती की रकम 50 लाख रुपये कर दी. फिरौती की रकम ग्वालियर में देने की बात तय हुई थी. सर्विलांस टीम ने कारोबारी के मोबाइल की लोकेशन से बदमाशों का पता लगाया. बदमाश बार-बार लोकेशन बदलकर फोन कर रहे थे. मुखबिर तंत्र और लोकेशन के सहारे पुलिस पिनाहट स्थित गांव गुरावली पहुंची. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर बीहड़ का जब रुख किया तो एक सुनसान घर में बदमाशों की लोकेशन ट्रेस हुई. पुलिस को देखकर दो बदमाश भागने में सफल हो गए. इस दौरान एक अपहरणकर्ता पप्पू पुत्र रामतीर्थ निवासी गुरावली, पिनाहट को दबोच लिया गया. बदमाशों ने कारोबारी राम आसरे को घर के अंदर रस्सियों से बांधकर रखा था और मुंह पर टेप लगा दिया था.


अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सुरक्षित छूटकर आए कारोबारी राम आसरे ने भागे हुए बदमाशों की पहचान की है. उन्होंने बताया कि भागने वाले बदमाशों में एक उनका परिचित है. वह काम के सिलसिले में जब सूरत में थे, तब उससे जान-पहचान हुई थी. उसी ने आगरा में बर्फ की मशीन ठीक करने का बहाना बनाकर बुलाया था. इसके बाद मेरा अपहरण कर लिया. मुझे 15 मार्च से बदमाशों ने बंधक बना रखा था. मेरे परिवार से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता से मेरी जान बच गई. डीसीपी सिटी सूरज राय ने कारोबारी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सुरक्षित छुड़ाने वाली टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.


यह भी पढ़ें : कारोबारी का अपहरण: दारोगा और सिपाही गिरफ्तार, हसनगंज थाना प्रभारी सस्पेंड

यह भी पढ़ें : पंजाब में बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी का अपहरण कर मांगी फिरौती, जांघ में मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.