आगरा : आगरा में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस मेट्रो यात्रियों को सुगम और सुरक्षित सफर कराने को तैयार है. जिसका सफर संस्कृति से सराबोर होगा. हर मेट्रो स्टेशन पर जहां आपको ब्रज के दर्शन होंगे तो मुगलिया झलक भी देखेगी. इतनी ही नहीं, मेट्रो से ताजमहल का दीदार भी बेहद खास रहेगा. जो सफर के रोमांच में चार चांद लगाएगा. ऐसे में सात मार्च को या उसके बाद यदि आप भी मेट्रो में सफर करने वाले हैं तो ईटीवी भारत की ये स्पेशल स्टोरी आपके लिए है. क्योंकि, मेट्रो के सफर में एक छोटी सी गलती आपकी जेब पर भारी पड़ेगी. आइए, जानते हैं कि मेट्रो में सफर के दौरान आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है.
बता दें, आगराइट्स के साथ ही देशी और विदेशी मेहमानों का आगरा की मेट्रो में सफर का सपना सात मार्च से पूरा हो जाएगा. पीएम मोदी बुधवार को वर्चुअली आगरा मेट्रो का उदघाटन करेंगे. फिर, सात मार्च से आगरा के 6 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में मेट्रो ट्रेन से जनता सफर कर सकेगी. इस ट्रैक पर 6 मेट्रो चलेंगी. जिससे 5 से 7 मिनट के अंतराल पर यात्रियों मिलेंगी. फिलहाल ये तीन कोच की होगी. शुरुआत में इसका किराया 10, 15 और 20 रुपये तय किया गया है.
एक साथ 973 यात्री सफर करेंगे : आगरा की मेट्रो अत्याधुनिक है. आगरा में जो तीन कोच की मेट्रो यात्रियों को सफर कराएगी. वो एक मेट्रो ही 45 करोड़ रुपये की लागत से बनाकर तैयार हुई है. इसमें एक साथ 973 यात्री सफर कर सकेंगे. इतना ही नहीं आगरा मेट्रो का ट्रैक बिना गिट्टी वाला है. आगरा मेट्रो की सबसे खास बात ये है कि मेट्रो में रीजेनरेटिंग ब्रेक सिस्टम से ट्रेन रुकने पर या ब्रेक लगाने पर बिजली बनेगी. आगरा मेट्रो के एक कोच में 25 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. जिससे यात्रियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.
पब्लिक ऐड्रेसिंग सिस्टम से लैस मेट्रो : आगरा मेट्रो में बेहतरीन डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं. एक मेट्रो स्टेशन पर 28 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. प्रत्येक स्टेशन की सुरक्षा का जिम्मा यूपी स्पेशल सुरक्षा बल (UPSSF) के कंधों पर है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए डेढ़ सौ से ज्यादा UPSSF के जवान तैनात किए गए हैं. आगरा में हर दिन पहली मेट्रो ट्रेन सुबह 6 बजे और आखिरी रात 10 बजे तक आपको मिलेगी. मेट्रो पब्लिक ऐड्रेसिंग सिस्टम से लैस है. इसका संचालन PAC डिपो में बने कंट्रोल रूम से किया जाएगा.
200 से 5000 रुपये तक जुर्माना : आगरा मेट्रो में सफर के दौरान यात्रियों को ये गलती भूल कर भी नहीं करनी हैं. क्योंकि, सीसीटीवी से हर यात्री की निगरानी की जा रही है. आगरा मेट्रो ट्रेन में थूकना यात्रियों की जेब पर भारी पड़ेंगी. मेट्रो में थूकने पर 200 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा. इसके साथ ही आगरा मेट्रो में सफर के दौरान यदि कोई यात्री मेट्रो के दरवाजे के पास खड़े होकर दरवाजा से छेड़छाड़ करता है तो ये खतरनाक एवं दंडनीय अपराध माना जाएगए. इसके लिए यात्री को चार तक की कैद या फिर 5000 तक का जुर्माना या दोनों पड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी छह मार्च को करेंगे आगरा मेट्रो का उद्घाटन, सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी